UP : सुबह की नर्म धूप अभी धरती पर फैली भी नहीं थी कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दिल कंपा देने वाली खबर आई। पृथ्वीनाथ मंदिर की ओर आस्था का सफर तय कर रही एक बोलेरो श्रद्धा और शोक के बीच नहर में समा गई। इस भयावह हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें से 9 एक ही परिवार के थे। 4 जिंदगियां अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं, और एक व्यक्ति अब भी लापता है।
घटना इटियाथोक इलाके के बेलवा बहुता नहर पुल पर हुई, जहां बारिश की फिसलन और संकरी सड़क ने संतुलन छीन लिया। बोलेरो नहर में उलट गई। गाड़ी में 15 लोग सवार थे, जो सीहागांव से निकले थे मंदिर के दर्शन को, लेकिन नियति ने कुछ और ही लिखा था। चीखें, सिसकियां और फिर सन्नाटा— गांव में मातम पसरा है। परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा सीहागांव शोक में डूबा हुआ है।
CM योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। राहत और बचाव कार्य में प्रशासन और एनडीआरएफ जुटी हुई है। DM प्रियंका निरंजन और SP विनीत जायसवाल स्वयं मौके पर हैं। चश्मदीदों की मानें तो हादसा पल भर में हुआ, और गाड़ी पूरी तरह पानी में समा गई।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें