Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 4 अगस्त 2025

बहरागोड़ा:खेत में काम करने दौरान ठनका गिरने से महिला की मौत.....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के गोला पड़ाशीया गांव निवासी गुनी मुंडा खेत में धान रोपनी करते वक्त ठनका गिरने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार चोदनाशोल स्थित अपने खेत में सोमवार दोपहर को धान की रोपाई के दौरान आसमानी ठनका गिरने से वहीं वे गिर पड़े.जिसे तत्काल स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहाँ चिकित्सक ने जांच उपरंत मृत घोषित कर दिया.साथ ही अंतर परीक्षण हेतु घाटशिला भेज दिया गया.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें