Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 4 अगस्त 2025

गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती शनिवार को मनीषा कौर की हत्या का हुआ खुलासा पति ने ही की थी हत्या

गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती में शनिवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां 30 वर्षीय मनीषा कौर का शव उसके घर से बरामद किया गया। उसकी गर्दन चाकू से रेती गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में संदेह पति सागर पर गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जहां उसने पत्नी की हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सागर ने पूछताछ में खुलासा किया कि घटना की रात उसने सेक्स उत्तेजक दवा का सेवन किया था। इसके बाद उसने पत्नी से अप्राकृतिक यौनाचार की मांग की। पत्नी मनीषा ने इसका विरोध किया, जिससे गुस्से में आकर उसने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार, मनीषा और सागर ने करीब नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद बच्चों का भविष्य अनिश्चित हो गया है।गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार, दंपत्ति सामान्य जीवन जीते दिखाई देते थे। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें