सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासी भाई बहनों के सच्चे हितैषी थे वे सदैव उनके लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले, अलग झारखंड निर्माण के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले झारखंड की महान शख्सियतो में सुमार थे यह एक व्यक्ति का गुजर जाना मात्र नहीं है। यह एक स्तंभ का ढह जाना है। इसलिए उनके निधन की सूचना झारखंड के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है। जिसने भी इसे सुना, देखा वा पढ़ा, भाँचक रह गया। चाहे वह पत्रकार हो, नेता हो या फिर व्यवसायी या फिर अधिकारी-कर्मचारी से लेकर आम लोग, हर कोई अपने इस प्रिय शख्सियत के अवसान से व्यथित हो गया।
आदरणीय शिबू सोरेन जी से मेरी आत्मिय मुलाकात मैथन डैम में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया था वे काफी ही सरल एवं मिलनसार राजनेता थे झारखंड की राजनीति में श्रद्धेय शिबू सोरेन जी एक ऐसी हस्ती वा नाम था, जिसमें मानवता कूट-कूट कर भरी थी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें