Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 4 अगस्त 2025

एशिया कप का ऐलान, भारत-पाक भिड़ंत फिर दुबई मे

 

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एशिया कप 2025 के आयोजन की तारीखें और वेन्यू फाइनल कर दिये हैं। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जायेगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी ख़बर यह है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएंगी। दोनों को एक ही ग्रुप (ग्रुप-A) में रखा गया है।

तीन बार भिड़ सकते हैं भारत-पाक

14 सितंबर: ग्रुप स्टेज

21 सितंबर: सुपर-4 में संभावित भिड़ंत

28 सितंबर: यदि दोनों फाइनल में पहुंचे तो तीसरी टक्कर तय

टीम इंडिया का आगाज 10 सितंबर को यूएई से

भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ करेगा। भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जायेंगे।

ग्रुप्स ऐसे हैं 

ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान

ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग

कुल 19 मुकाबले – दुबई और अबू धाबी में होंगे मैच

एसीसी ने 17 सदस्यीय टीमों को खेलने की मंज़ूरी दी है। सभी मैच दुबई और अबू धाबी के स्टेडियमों में होंगे।

BCCI बना आधिकारिक मेजबान

हालांकि टूर्नामेंट UAE में हो रहा है, लेकिन इसका मेजबान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) है। भारत-पाक के बीच राजनीतिक हालातों को देखते हुए दोनों देश 2027 तक सिर्फ़ न्यूट्रल वेन्यू पर ही आमने-सामने होंगे। ACC की बैठक में सभी 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया और UAE को वेन्यू चुना गया। नकवी बोले, “क्रिकेट का जश्न मनाने को तैयार हो जाइये” पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने सोशल मीडिया पर लिखा –“यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान करते हुए बेहद उत्साहित हूं। क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें