Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 4 अगस्त 2025

अब ड्रोन से फैलाई दहशत तो लगेगा गैंगस्टर एक्ट, CM ने लिया सख्त फैसला

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कई गांवों में रात के समय संदिग्ध परिस्थितियों में ड्रोन उड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। इन घटनाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत और चोरी की अफवाहों को जन्म दिया है, जिसके चलते कई जगह लोग रातभर पहरा देते नजर आए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन के दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

CM योगी ने स्पष्ट किया कि ड्रोन से दहशत फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी लागू किया जाएगा। उन्होंने बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश 

CM ने कहा, “प्रदेश में अफवाह फैलाने या डर पैदा करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को सभी जिलों में ड्रोन गतिविधियों की समीक्षा करने और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, ड्रोन मॉनिटरिंग सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त रखने और कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

CM ने पुलिस को नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने और आमजन में विश्वास बनाए रखने के लिए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि तकनीक का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती से निपटेगी और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट डालने वालों पर मेरठ पुलिस की कार्रवाई 

दूसरी ओर, मेरठ पुलिस ने ड्रोन से संबंधित फर्जी वीडियो और अफवाह फैलाने वाली सोशल मीडिया पोस्ट पर सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस ने 28 ऐसी पोस्ट चिह्नित की हैं, जिनमें इंस्टाग्राम पर 19, फेसबुक पर 07 और एक्स पर 02 पोस्ट शामिल हैं। इनके खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की गई है।

मेरठ के SSP डॉ. विपिन ताडा ने मीडिया को बताया कि कुछ युवक सोशल मीडिया पर फर्जी रील और पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इन गतिविधियों पर नजर रखते हुए फौरी कार्रवाई शुरू की है।

प्रदेश में ड्रोन संचालन पर रहेगी कड़ी नजर 

CM योगी के निर्देश पर ड्रोन संचालन को लेकर पूरे प्रदेश में सख्ती बरती जा रही है। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि तकनीक का गलत इस्तेमाल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस और प्रशासन को हर स्तर पर सतर्कता बरतने और ड्रोन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है।









0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें