Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 4 अगस्त 2025

रामदास सोरेन के जगह अब मंत्री सुदिव्य कुमार… अधिसूचना जारी

 

रांची : झारखंड सरकार ने मंत्री रामदास सोरेन की खराब तबीयत के चलते विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विभागीय जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। शनिवार को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। नए प्रभार के तहत, नगर विकास, आवास एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू अब स्कूली शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। वहीं, दीपक बिरुआ को निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देने की जिम्मेदारी दी गई है।

यह बदलाव झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रभावी रहेगा। दोनों मंत्री अब अपने मौजूदा विभागों के साथ-साथ, आवंटित नए विभागों से जुड़े अल्पसूचित, तारांकित एवं ध्यानाकर्षण प्रश्नों सहित अन्य विधायी कार्यों को भी देखेंगे।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें