वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह नहीं रहे, पत्रकारिता जगत शोक में डूबा…
रांची (RANCHI):झारखंड की पत्रकारिता को रविवार को एक गहरा आघात लगा।‘आजाद सिपाही’ अख़बार के प्रधान संपादक और पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ हरिनारायण सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन की खबर जैसे ही मीडिया जगत में फैली, पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ। फिर जैसे ही पुष्टि हुई, पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
हरिनारायण सिंह ने अपने लंबे और समर्पित पत्रकारिता जीवन में प्रभात खबर, हिंदुस्तान जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्य किया। उन्होंने न केवल खुद को एक निर्भीक और ईमानदार पत्रकार के रूप में स्थापित किया, बल्कि न जाने कितने युवा पत्रकारों को पत्रकारिता की बारीकियां सिखाईं। वे एक संस्थान की तरह थे, जिनसे हर मुलाकात कुछ सिखा जाती थी।
आज उनके निधन से हमने सिर्फ एक वरिष्ठ पत्रकार ही नहीं, बल्कि एक सच्चे मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत को खो दिया है। यह न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई कर पाना आसान नहीं है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें