ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह पुलिस ने सोमवार को बड़ी कारवाई करते हुए अवैध बालू परिवहन व उत्खनन की सुचना पर छापामारी कर अवैध बालू घाट के रास्ते को ही जेसीबी मशीन लगाकर अवरूद्ध कर दिया। थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम झिमडी के बगल से बहने वाली नदी से कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध रूप से बालू का उत्खनन किया जा रहा है। जिसके आलोक में वहाँ पर छापेमारी किया गया तथा नदी के तरफ ट्रेक्टर जाने वाली अस्थाई रास्ता को जेसीबी मशीन के माध्यम से कटवाकर अवरुद्ध किया गया। इस कार्य मे संलिप्त लोगों के विरुद्ध जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध बालू उत्खनन व परिवहन हर हाल में नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बालु घाट का रास्ता को अवरूद्ध कर दिया गया, जिससे नदी के बालू घाटों पर ट्रैक्टर व अन्य वाहनों का परिचालन रूक गया और भविष्य में अवैध बालू कारोबार करने वाले पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें