Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 31 दिसंबर 2025

पड़ोसी के साथ निकला था इबरार, अगले सुबह इस हाल में मिला

राँची : हफुवा गांव का 21 वर्षीय मो इबरार अंसारी रोजमर्रा की ज़िंदगी में एक साधारण युवक था। मोटरसाइकिल से कोयला बेचकर परिवार का पेट पालना उसकी रोज़मर्रा की लड़ाई थी। सोमवार की शाम को जैसे ही वह पड़ोसी समीर अंसारी के साथ घर से किसी काम के लिए निकला, परिवार को उस दिन के लिए उम्मीद थी कि शाम तक वह लौट आएगा। पर वह वापस नहीं लौटा। रात भर परिवार की नींद टूटी, हर घड़ी की घड़ी आवाज़ बस यही कहती रही: “कहां है हमारा बच्चा?”

सुबह की खबर ने तोड़ दी आस

मंगलवार की सुबह बुड़मू के छापर इलाके में रेलवे ट्रैक के पास एक शव मिला। पहचान हुई कि यह उनका इबरार है। परिवार के लिए यह पल मानो किसी बुरे सपने की तरह था। चाचा मो एकराम अंसारी की आंखों में डर और गम झलक रहा था। “हम उसे घर से लेकर गए थे, फिर… फिर क्या हुआ?” उन्होंने पुलिस से सवाल किया, लेकिन जवाब अभी दूर था।

पुलिया के नीचे हुई झगड़े की कहानी

परिजनों का कहना है कि घटना से पहले पुलिया के नीचे इबरार और उसके साथी में झगड़ा हुआ था। खून बिखरा हुआ देखा गया। ऐसा लगता है जैसे हत्या को रेल हादसा दिखाने की साजिश की गई हो। परिवार का गम और सवाल दोनों बढ़ गए।

पुलिस जांच में हर एंगल से सच की तलाश

बुढ़मू थानेदार प्रभास कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मृतक के सिर और आंख पर गंभीर चोटें हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बिना कुछ कहना जल्दबाजी होगी। परिवार ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है।

सवालों का जवाब सिर्फ समीर ही दे सकता है

परिवार के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि इबरार को ले जाने वाला समीर क्या सच बताएगा। परिवार का मानना है कि हत्या में केवल एक व्यक्ति शामिल नहीं था। कई लोगों के हाथ हो सकते हैं। इस दर्द और गम में परिवार अब सिर्फ न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।

एक आम युवक, एक टूटी हुई उम्मीद

इबरार का परिवार अब रोज़मर्रा की ज़िंदगी में खालीपन महसूस कर रहा है। रोज़मर्रा की मेहनत, सपने और उम्मीदें अचानक एक दिन बिखर गईं। गांव के लोग भी इस हत्या से सहम गए हैं। बुढ़मू के लोग हत्याररों की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहे हैं।

लिलौरी मंदिर:पूजा पाठ के साथ सैलानी लेते है पिकनिक का आनंद

धनबाद:-कतरास लिलौरी मंदिर में नववर्ष पर पिकनिक मनाने वालों का तांता लगता है. 15 दिसंबर से ही यहां दूर-दराज से सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो पूरे जनवरी माह तक जारी रहता है. यहां ना सिर्फ धनबाद कोयलांचल बल्कि पड़ोसी राज्य बंगाल के आसनसोल, वर्दमान, रानीगंज, कुल्टी के अलावा झारखंड के गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, जामताड़ा सहित अन्य जिलों से लोग पहुंचते हैं. यहां पिकनिक के साथ लोग नववर्ष पर मां


लिलौरी का दर्शन व मत्था टेक खुशहाली की मन्नत मांगते है.

*पूजा के बाद पार्क का लेते है आनंद*

मंदिर के सामने नगर निगम की अमृत योजना के तहत निर्मित अमृत पार्क फेज-2 आकर्षण का केंद्र है.नववर्ष में सैलानियों का तांता लगा रहता है.मंदिर जो कोई भी आता है.पार्क में घूम कर ही जाता है.पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूला सहित कई सामान हैं. पार्क की सुंदरता देखने लायक है.मंदिर व पार्क पहुचने के लिए धनबाद जिला मुख्यालय से  22 किमी दूर है. मंदिर आने के लिये धनबाद-गोमो रेल खंड के निचितपुर रेलवे हॉल्ट व कतरासगढ़ स्टेशन है. सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचना सबसे बेहतर विकल्प है.

नए साल से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 IAS अधिकारियों का तबादला

बिहार : नये साल 2026 से ठीक पहले CM नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। बिहार सरकार ने एक दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों का तबादला और प्रभार परिवर्तन किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस का निलंबन समाप्त करते हुये उन्हें अपर सदस्य, राजस्व परिषद, बिहार बनाया गया है। 1995 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी विजयलक्ष्मी एन. को अपर मुख्य सचिव, योजना एवं विकास विभाग बनाया गया है। इसके साथ ही वे बिहार राज्य योजना परिषद की सचिव और आपदा पुनर्वास सोसाइटी की परियोजना निदेशक भी रहेंगी। किसे कहां मिली पोस्टिंग…


खेल भावना और जोश के साथ कोआम फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

 


 *भाय-भाय जामा टीम ने एस के गरांट वारियर कड़बिन्धा टीम को 1-0 मैदानी गोल से हराकर किया प्रतियोगिता पर कब्जा* 


 *विजेता, उपविजेता एवं तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही टीम को किया गया नगद पुरस्कार से सम्मानित* 


 दुमका

रामगढ़ प्रखंड के कोआम पंचायत अन्तर्गत सिद्धु कान्हु फुटबॉल चैम्पियन क्लब दोलपाथर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्धघाटन दुमका लोक सभा क्षेत्र के सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल केन्द्रीय समिति सदस्य शिबलाल मरांडी, झामुमो नेता छोटे लाल मंडल, अशोक मंडल, कोषाध्यक्ष महिला नेत्री शुसांती सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।


प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भाय-भाय टीम जामा एवं कड़बिन्धा टीम के बीच खेला गया। काफी रोमांचक मुकाबले में भाय-भाय जामा टीम ने एस के गरांट वारियर कड़बिन्धा टीम को 1-0 मैदानी गोल से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। सांसद नलिन सोरेन के हाथों विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 80 हजार रुपया नगद देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर रही कडबिंधा टीम को द्वितीय पुरस्कार 60 हजार रुपया देकर जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा एवं उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।


तृतीय पुरस्कार 18000 रुपया गुलाब नगर दुमका टीम को केन्द्रीय समिति सदस्य शिबलाल मराण्डी, झामुमो नेता छोटे लाल मण्डल, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष अशोक मंडल ने संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया एवं चतुर्थ पुरस्कार 18000 रुपया बारु घुटू चाँदपुर टीम को पंचायत के मुखिया सपन देहरी, शेखर मुर्मू  महिला नेत्री शुसांती सोरेन ने संयुक्त रूप से दिया। फाईनल मैच में आयोजन टीम के अध्यक्ष सामियल सोरेन, कमल किशोर सोरेन, सुकोल सोरेन ,शिबराम हेम्ब्रम, शेखर मुर्मू, पलटन मराण्डी, फ्रांसीस हेम्ब्रम, एगनीश हेम्ब्रम, कोआम पंचायत अध्यक्ष बुद्धिनाथ बेसरा, छोटे बेसरा प्रेमचन्द मंडल, गिरधारी मंडल, बाके बिहारी मंडल के अलावें मैदान के चारों ओर हजारों दर्शक एवं  खेलप्रेमी उपस्थित थे।  





खरसावां शहीद दिवस 2026 की तैयारियों की समीक्षा, डीसी-एसपी ने किया पैदल रूट निरीक्षण

खरसावां: खरसावां शहीद दिवस 2026 के सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। खरसावा विधायक दशरथ गागराई की उपस्थिति में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कार्यक्रम स्थलों एवं मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



इस दौरान डीसी और एसपी ने अर्जुना स्टेडियम स्थित हेलीपैड से खरसावां तलसाई, बाजार साई और बेहरा साई होते हुए पैदल मार्च कर पथ निरीक्षण भवन खरसावां तक रूट निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने खरसावां शहीद समाधि स्थल, शहीद पार्क और प्रस्तावित सभा स्थल तक पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां शहीद दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि शहीदों के बलिदान को स्मरण करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का ऐतिहासिक अवसर है, जिसे गरिमामय ढंग से मनाया जाना चाहिए।



उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन प्रबंधों को सुदृढ़ रखने पर विशेष जोर दिया।



वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और प्रभावी ट्रैफिक प्लान लागू करने की बात कही।

इस समीक्षा के दौरान डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी कुमार जयवर्द्धन, एसडीओ निवेदिता नियति, एसडीपीओ समीर सवैया, बीडीओ प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम सहित जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मनोहरपुर विधानसभा में अटल स्मृति सम्मेलन, वाजपेयी जी के राष्ट्र निर्माण योगदान को किया गया याद


आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विधानसभा स्तरीय “अटल स्मृति सम्मेलन” का आयोजन सोनुआ प्रखंड गेस्ट हाउस में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

सम्मेलन को संबोधित कर कहाकि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राष्ट्र निर्माण की जो नींव रखी है, उसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है।


भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश में आदिवासी समाज को एक नई दिशा और पहचान देने का काम कर रही है।

#उपस्थित_श्रीमती_गीता_कोड़ा_जी, पूर्व विधायक श्री गुरुचरण नायक जी, स्ट मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री तीर्थ जामुदा जी, जिला मंत्री श्री अमरेश प्रधान जी, श्री आलोक रंजन सिंह जी, श्री शिवरतन नायक जी, श्री किशोर डका जी, श्री बसंत प्रधान जी, एवं चारों प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

BJP Jharkhand Bharatiya Janata Party (BJP)






लापता छात्र की फोटो जारी, परिजन कर रहे हैं संपर्क की अपील

एक आवश्यक सूचना

सभी सनातनी हिंदू भाइयो और बहनों को सूचित किया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद जिला सराइकेला-खरसावां की जिला उपाध्यक्ष पिंकी हसदा जी के भतीजा

नाम आर्यन कुमार सिंह 

उम्र 13 साल 

स्कूल नारभेराम राम स्कूल बिस्टुपुर जमशेदपुर 

कक्षा 7 का छात्र है जो आज स्कूल से आने के बाद लापता है 

वस्त्र नीला जैकेट काला स्वेटर लाइट ग्रीन बंदर टोपी और चप्पल ब्लैक एंड व्हाइट पहनकर स्कूल से आने के बाद घर से निकला है जो अभी तक लौट कर वापस नहीं आया।

अगर किसी को यह बच्चा कहीं पर दिखे तो इस नंबर पर संपर्क:-+91 62020 686806, 200654569


बाघिन मेघना बनी मां, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में खुशियों की दहाड़

जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क से नए साल में एक सुखद और उत्साहवर्धक खबर सामने आई है। पार्क की बाघिन मेघना ने दो शावकों को जन्म दिया है, जिससे पूरे चिड़ियाघर परिसर में खुशी का माहौल है।







टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रशासन के अनुसार, बाघिन मेघना ने तय सुरक्षा मानकों और विशेषज्ञों की निगरानी में दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। यह पार्क के संरक्षण कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। जन्म के बाद से ही मां और शावकों पर पशु चिकित्सा दल की विशेष नजर रखी जा रही है।








गम्हरिया: अचानक बंद हुई गम्हरिया की स्ट्रेट बार मिल, मजदूरों ने किया गेट जाम

गम्हरिया: औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया में स्थित टाटा स्टील की स्ट्रेट बार मिल (पूर्व में उषा मार्टिन) के अचानक बंद होने से श्रमिकों में भारी रोष है। बुधवार सुबह मिल में कार्यरत सैकड़ों मजदूरों ने कंपनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए।




कर्मचारियों का आरोप है कि प्लांट को बिना पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया है और उनके बकाया वेतन समेत अन्य सुविधाओं का भुगतान भी अब तक नहीं हुआ है।





गौरतलब है कि टाटा स्टील ने जब उषा मार्टिन के इस प्लांट का अधिग्रहण किया था, तब यह भरोसा दिलाया गया था कि प्लांट का संचालन जारी रहेगा और किसी की नौकरी नहीं जाएगी। वर्तमान में यह इकाई वेंडर कंपनी 'आरके एंटरप्राइजेज' के माध्यम से संचालित हो रही थी, जिसके तहत बड़ी संख्या में श्रमिक कार्यरत थे। पिछले कुछ दिनों से प्लांट में गतिविधियां बंद होने की घोषणा के बाद श्रमिकों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई थी।
बुधवार को हुए हंगामे के दौरान मजदूरों ने 'अन्याय' के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए टाटा स्टील के मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी श्रमिकों और उनके प्रतिनिधियों के साथ प्राथमिक वार्ता की है। प्रबंधन की ओर से बकाया राशि के भुगतान और श्रमिकों के भविष्य को लेकर बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया गया है, हालांकि कर्मचारी फिलहाल ठोस समाधान की मांग पर अड़े हुए हैं।














सड़क दुर्घटना में दो महिला गंभीर व दो युवक आंशिक रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए रेफर

मनोहरपुर: मनोहरपुर–उन्धन मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि दो युवक आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलपोटका निवासी 20 वर्षीय लक्ष्मी महतो एवं 20 वर्षीय बेबी महतो स्कूटी पर सवार थीं, जो गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं स्कूटी चालक 25 वर्षीय सूदन महतो तथा बाइक चालक ग्राम मधुपुर निवासी 22 वर्षीय संजय महतो उर्फ कालिया को आंशिक चोटें आई हैं।

बताया गया कि मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग पर उन्धन स्थित निर्मल चौक के समीप एक तीखे मोड़ पर अचानक बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों गंभीर रूप से घायल महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की।

Breaking