जमशेदपुर : साकची शिव मंदिर परिसर में शिव कृपा महोत्सव" का दिव्य आयोजन हुआ। यह महोत्सव एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संगम के रूप में संपन्न हुआ, जहाँ पंच कैलाश यात्रा के महत्व और श्रद्धा का विशेष वर्णन किया गया।
पंच कैलाश यात्रा पाँच पवित्र स्थलों – तिब्बत का कैलाश मानसरोवर, उत्तराखंड का आदि कैलाश, हिमाचल प्रदेश का श्रीखंड महादेव, किन्नौर कैलाश और मणि महेश – की अद्भुत कथा और धार्मिक महत्व पर केंद्रित रही। श्रद्धालुओं को बताया गया कि ये पाँचों शिखर भगवान शिव के निवास माने जाते हैं, जहाँ रहस्यवाद, अध्यात्म और रोमांच एक साथ अनुभव किए जा सकते हैं।
कार्यक्रम के पश्चात भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजनों और संगीत प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरे माहौल में "हर हर महादेव" और "बम-बम भोले" के जयकारे गूंजते रहे।
इस पावन अवसर पर अग्रहरि परिवार – पंच कैलाशी लक्ष्मी एवं पवन कुमार अग्रहरि की पहल और विनीत कृष्ण कुमार अग्रहरि तथा प्रदीप कुमार अग्रहरि के सहयोग से आयोजन संपन्न हुआ। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार प्रकट करते हुए इसे ईश्वरीय कृपा बताया।
स्थान: साकची शिव मंदिर, बनमाली साहू के बगल में, जमशेदपुर (झारखंड)
समय: संध्या 5:00 बजे से
इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए और शिव आराधना के साथ आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।