Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 28 सितंबर 2025

आसानबनी कलाडुंरी में झारखंडी देश करम अखाड़ा का धूमधाम से समापन, हजारों की संख्या में जुटे दर्शक

आसानबनी कलाडुंरी में झारखंडी देश करम अखाड़ा धूमधाम से हुआ समापन , कार्यक्रम में सभी ने लिया अपनी भाषा संस्कृति के संरक्षण का संकल्प


सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड में रविवार को झारखण्डी देश करम अखाड़ा के द्वारा से देश करम अखाड़ा 28 -09-2025  को धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम करम डाल के लिए 101कन्याओं द्वारा गाजे बाजे के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे ,और पारंपरिक विधि विधान के साथ करम डाल को आखड़ा में स्थापित कर पूजा अर्चना की गई साथ ही बहनों ने उपवास रखकर भाइयों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद पुजारी ने करम पूजा के बारे में कहानी सुनाई। इस मौके पर कई अतिथियों आगमन हुआ । वही मांदर की थाप व झूमर की स्वर पर लोग खूब झूमे। झारखंडी देश करम अखाड़ा पर आसपास के सभी गांवों के करम दलों  द्वारा एक से एक बढ़कर झूमर गीत से लोगों को झुमाया।  करम पर्व  देखने के लिए  उड़ीसा , बिहार , बंगाल, झारखंड , आसपास दूरदराज के हजारों की संख्या में दर्शकगण पहुंचे थे। कार्यक्रम में सभी समाजसेवी उपस्थित हुए , वहीं सभी ने अपनी भाषा संस्कृति को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया , इस मौके पर समाजसेवी एवं कोई गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए, झारखंडी देश करम अखाड़ा के सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

विजय प्रताप महतो ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की झारखंड के समस्त कुड़मी एवं आदिवासी करम त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं ,करम राजा हमें धन संपत्ति एवं सुख शांति प्रदान करती है। करम राजा का हम पर सदैव कृपा रहती है। आज झारखंड की जनजातियों के समक्ष अपनी संस्कृति विरासत को बचाए रखने की चुनौती है,इस तरह के आयोजन से हम अपने विलुप्त होती संस्कृत को बचा सकते हैं और आने वाले पीढ़ी के लिए इन्हें सुरक्षित रख सकते हैं आज कुड़मी समाज बिखरे पड़े हुए हैं जिससे हम अपने अधिकारों से वंचित हैं। हमें इसी तरह की एकता अपने समाज के उत्थान के लिए दिखाना होगा।अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ना होगा , जिससे हमारा समाज आगे बढ़े। कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची करना होगा।

समाजसेवी प्रभात रंजन ने कहा कि करम पर्व झारखंड की सभ्यता और संस्कृति का परिचायक है। यह पर्व प्रकृति के पर्व रूप मानते हैं।करम पर्व की पहचान ही हमारा झारखंड की सभ्यता है।

एवं सभी अतिथियों ने भी संबोधित किया। सभी ने सामाजिक उत्थान के लिए एकजुट रहने की अपील की। लोगों से नशा से दूर रहकर समाज को आगे बढ़ाने में अपने भागीदारी निभाने की अपील की गई। 

देश करम अखाड़ा को सफल आयोजन के लिए  देश करम अखाड़ा के हीरालाल महतो , प्रभात रंजन महतो , आदित्य प्रताप महतो , शंकर महतो , हराधन महतो , विजय प्रताप महतो, रघुनाथ महतो , रामधन महतो , करण महतो , लक्ष्मण महतो , प्रकाश महतो , आकाश महतो , नरेश महतो, मनोज महतो, रतनलाल महतो , टंकधर महतो ,महेश्वर महतो , रंगलाल महतो, जयचंद महतो, कनिष्ठ कुमार महतो , शिवचरण महतो , अनू महतो, हीरालाल महतो , लव किशोर महतो , दिनेश महतो, जीवन स्वर महतो, महेश्वर महतो, सुखदेव महतो , प्रकाश महतो, अखाड़ा के सभी सदस्यों , ग्रामवासीयों एवं सरायकेला प्रशासन का पुख्ता व्यवस्था किया गया। सुरक्षा के लिए पूरा देश करम मैदान परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए। 






पूर्वी सिंहभूम: उपायुक्त ने साकची स्थित विश्वकर्मा प्वाइंट में 'जमशेदपुर हाट' निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, जिले के कारीगरों व शिल्पकारों को मिलेगा साझा मंच

पूर्वी सिंहभूम जिले के कारीगरों और शिल्पकारों की आजीविका संवर्धन एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने तथा बाजार तक सीधी पहुंच स्थापित करने की दिशा में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने साकची स्थित विश्वकर्मा प्वाइंट परिसर में 'जमशेदपुर हाट' निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त (जेएनएसी) श्री कृष्ण कुमार एवं धालभूम के एसडीएम श्री चंद्रजीत सिंह मौजूद रहे।


'जमशेदपुर हाट'-  जिले के शिल्पकारों के लिए साझा मंच

'जमशेदपुर हाट' का उद्देश्य जिले के विभिन्न प्रखंडों के कारीगरों, शिल्पकारों एवं हस्तशिल्प से जुड़े समुदायों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विपणन कर सकेंगे। इसमें बोडाम प्रखंड के अंधारझोर गांव के वाद्य यंत्र निर्माताओं के साथ-साथ जिले के अन्य कारीगरों के शिल्प एवं क्राफ्ट उत्पाद भी शामिल होंगे। इस पहल से पारंपरिक कारीगरी और स्थानीय हस्तशिल्प को न केवल पहचान मिलेगी बल्कि युवाओं और महिलाओं को भी स्व-रोज़गार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

उपायुक्त ने कहा कि 'जमशेदपुर हाट' स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आजीविका संवर्धन का मजबूत माध्यम बनेगा। इससे उन्हें अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा तथा स्थानीय स्तर पर बाज़ार की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले की पारंपरिक कला और हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देकर आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। उत्पादों के विपणन, प्रशिक्षण एवं आधुनिक तकनीक से कारीगरों को जोड़ने की दिशा में भी निरंतर प्रयास किए जाएंगे। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस पहल से जिले में स्वरोज़गार को बढ़ावा मिले और ग्रामीण इलाकों से जुड़ी प्रतिभाओं को नए अवसर प्राप्त हों ।

    




राउरकेला: जगदा में दिनदहाड़े युवक पर तेजाब से हमला इलाके में फैली दहशत,हत्या की साजिश पीड़ित से लूटपाट से मामला उलझा

राउरकेला: शहर में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने एक युवक पर तेजाब डालकर उसकी जान लेने की कोशिश की और 16 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, जगदा सीडब्ल्यूएस निवासी अमित कीपोटा (28) किसी कार्य से सेक्टर-2 बहादुर गली में गया था। उसके पास ₹16,000 नकद थे। पहले से घात लगाए बैठे सेक्टर-2 निवासी बाबू उर्फ अभिनाश अपने साथियों संग उसके पीछे लग गया। जैसे ही अमित सेक्टर-1 दुर्गा चौक पहुंचा, आरोपियों ने उसे घेर लिया।

बदमाशों ने पहले बेरहमी से पिटाई कर पैसे लूटे और फिर उस पर तेजाब डालकर जलाने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल अमित को परिजनों ने राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और पुलिस प्रशासन से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सेक्टर-3 थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में विश्व पर्यटन दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग द्वारा आज विश्व पर्यटन दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रृष्टि क्लब की ओर से अनेक शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, सेमिनार, क्विज़ प्रतियोगिता और रैम्प वॉक प्रमुख रहे।


पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिमझिम कुमारी (यू.जी. सेमेस्टर 7) और द्वितीय स्थान दीप्ति नायक (यू.जी. सेमेस्टर 3) ने प्राप्त किया।नृत्य प्रतियोगिता में ज्योता (यू.जी. सेमेस्टर 3) विजेता रहीं, जिन्होंने बंगाल की पारंपरिक झूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। सेमिनार प्रतियोगिता में राखी सतपथी (पी.जी. सेमेस्टर 3) ने पर्यटन पर उत्कृष्ट विचार प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया।रैम्प वॉक प्रतियोगिता में छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत किया। इसमें प्रिया कुमारी (यू.जी. सेमेस्टर 3) ने झारखंड की संस्कृति प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जयन्ती महतो (पी.जी. सेमेस्टर 3) ने बंगाल की संस्कृति परिधान के माध्यम से प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े प्रश्नों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर शिक्षिका प्रीति ने कहा कि पर्यटन केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक विविधता, शांति और आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। कार्यक्रम को और समृद्ध बनाते हुए शिक्षक सोमनाथ ने बंगाल के लोकगीत बाउल की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं, शिक्षिका नीतू कुमारी ने झारखंड के पर्यटन की विशेषताओं और संभावनाओं को विस्तार से समझाया। समापन सत्र में शिक्षिका आरती शर्मा ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि “पर्यटन केवल देशों और संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य नहीं करता बल्कि यह छात्रों में रचनात्मकता, शोध और सामाजिक जागरूकता को भी प्रोत्साहित करता है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।”

पूरे आयोजन में छात्राओं की उत्साही भागीदारी और रचनात्मकता देखने योग्य रही, जिसने कार्यक्रम को अत्यंत सफल और यादगार बना दिया।






सरायकेला में हंसाऊड़ी ऊं सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन

सरायकेला : सरायकेला नवरात्र के षष्ठी तिथि को ऊं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हंसाऊड़ी पूजा पंडाल का उद्घाटन नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह दुर्गा मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं समाजसेवी जलेश कवि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।


मौके पर मनोज चौधरी ने कहे कि त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है, जो हमें जोड़ने का काम करती है. पर्व त्योहार के जरिए हमारी पीढ़ी को काफी कुछ सीखने और समझने का मौका मिलता है. दुर्गा पूजा में मां शक्ति की पूजा की जाती है और शक्ति से ही सृष्टि का संचार हुआ है.हमारे पूर्वजों ने त्योहार को लेकर एक संदेश दिया है, जिसके पीछे एक ही कारण है कि त्योहार का उत्सव के बिना जीवन जीना मुश्किल है, क्योंकि इस तरह के पर्व जीवन में उमंग भरने का काम करते हैं. यह शक्ति उपासना का पर्व है, जो जन-जन को जोड़ने का काम करती है. साथ ही जन-जन को जोड़ते हुए झारखंड राज्य और भारत को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए शांति, एकता और सद्भावना के साथ त्योहार मनाए.

उन्होंने समस्त देशवासियों को दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य पुजारी गोपाल होता कमेटी के अविनाश कवि,नीरज पटनायक,रुपेश मिश्रा, उज्जवल समाज, रितेश दुबे,जीवन कवि गणेश मोहंती गौतम मोहंती लीलू मोहंती मिकु पति, चिकी पति, विक्की सामल, रिशु त्रिपाठी l




महालिमोरूप :: दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान के प्रतिमा के ऊपर निर्माण कराया गया शेड

सरायकेला प्रखण्ड के मुरुप पंचायत अन्तर्गत जगन्नाथपुर रंगाटांड में अवस्थित श्रीकृष्ण मन्दिर परिसर पर पूजा आयोजन समिति द्वारा दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान के प्रतिमा व उसके ऊपर शेड का निर्माण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम की है। इससे पूर्व हाल ही में प्रतिमा का अनावरण हो चुका था। 

मौक पर उपस्थित क्षेत्रीय गौड़ समाज सह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला संचालन समिति , जगन्नाथपुर (महालिमोरूप) के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने बताया कि यह शेड प्रतिमा को धूप और बारिस से बचाएगी। यह ही नहीं बल्कि शेड के निर्माण से प्रतिमा की लुक में भी बढ़ोतरी हुई है, जो लोगों को आकर्षित करेगी।

सचिव हेमसागर प्रधान ने बताया कि समिति द्वारा दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान के स्मृति में प्रतिमा व उसके ऊपर शेड निर्माण कराने का प्रस्तावित योजना था जो आज पूर्ण हो गया। 

मौके पर नागेश्वर प्रधान,हेमसागर प्रधान,जगन्नाथ प्रधान, विकास गोप, महेश लोहार समेत अन्य उपस्थित थे। 

 विदित हो कि दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान का हाल ही में देहांत हो गया। वह चक्रधरपुर के रेलवे ऑफिस सुप्रिडेंट पद पर कार्यरत थे। इसके अलावे वे सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। वे गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष, महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला संचालन समिति, जगन्नाथपुर के अध्यक्ष एव मुख्य सूत्रधार रहे थे । उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की बौदलत ही समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा श्रीकृष्ण मंदिर परिसर पर स्थापित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किए है।

उधर,दिवंगत नीलसेन प्रधान के धर्मपत्नी श्रीमती त्रिपुरा देवी सुपुत्र प्रकाश प्रधान व विकास प्रधान समेत सपरिवार वालों ने क्षेत्रीय गौड़ समाज सह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला संचालन समिति, जगन्नाथपुर ( महालिमोरूप) के पदाधिकारियों समेत क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें 

धन्यवाद दी है, कि जिन्होंने उनके परिवार के मुखिया दिवंगत नीलसेन प्रधान के स्मृति में प्रतिमा व शेड का निर्माण कराने में सहयोग किए है।






कुचाई में बिरसा क्लब की तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़, 64 टीमें ले रही हैं हिस्सा बीडीओ साधुचरण देवगम और थाना प्रभारी

कुचाई में बिरसा बिरसा क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, बीडीओ व थाना प्रभारी ने किया उद्घाटन 



कुचाई प्रखंड के बिरसा मुंडा स्टेडियम में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित बिरसा क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता रविवार को शुरू हो गई. जिसमें कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया है. फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा,प्रखंड सचिव मुन्ना सोय,तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय व रुगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इससे पहले नारियल फोड़ कर शुरूआत किया गया. इस दौरान बीडीओ साधुचरण देवगम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेले सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि खेल के प्रति लोगों में रुचि बढ़ानी चाहिए. खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे मनुष्य का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. खेल एक अच्छा उदाहरण है, जिसके माध्यम से मनुष्य नैतिकता का पाठ सीख सकता है.

कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने कहा कि बिरसा क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभा को एक प्लेटफार्म देने का सराहनीय कार्य किया है. ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा का विकास होगा. उन्होंने कहा कि युवा खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करें. इसके बाद फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जुगीडीह एफसी व दलभंगा एफसी के बीच खेला गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई व उनकी पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई शामिल होंगे. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुजन सिंह सोय, घनश्याम सोय, राहुल सोय,गारदी सोय,कुशल सिंह सोय,दिशुम गागराई, सुनील सोय, संजय कुमार गोप आदि उपस्थित थे.





सरायकेला में संघ शताब्दी समारोह: भव्य पथ संचलन में उमड़ा जनसैलाब

संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सरायकेला बस्ती में भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस अवसर पर जमशेदपुर विभाग कार्यवाह श्रीमान मनोज कुमार गिरि ने कहा भारत एक अति प्राचीन राष्ट्र है जिस कारण से उसके इतिहास में अनेक उतार चढ़ाव आए। हमने स्वर्णिम काल भी देखा और घोर निराशा के क्षण भी देखें।



अंग्रेजों के राज के घोर अपमान के समय में राष्ट्रीय स्वाभिमान को जगाने के लिए डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने सन 1925 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किया समाज के सभी प्रकार के भेदभाव को भुलाकर हम एक हिंदू समाज के रूप में संगठित होकर देश की सर्वांगीण उन्नति एवं विश्व कल्याण की दिशा में कार्य करने वाला भारत बने ऐसा प्रयास 100 वर्षों तक चला। आज पांच प्राण पर समाज जागरण का कार्य चल रहा है प्रकृति को सुरक्षित रखना है तभी मानव सुरक्षित रहेगा संयुक्त परिवार में अच्छे नागरिक का निर्माण एवं सुव्यवस्थित समाज निर्माण होगा समाज में छुआछूत भेदभाव हटाकर समर्थ समाज बनाना है अधिकार के साथ-साथ हम नागरिक कर्तव्य बोध का भी निर्वहन करें आज देश सामरिक दृष्टि से मजबूत एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण हुआ है राम मंदिर का निर्माण कर समाज एकजुट और स्वाभिमानी बना है धारा 370 हटाकर देश एक देश श्रेष्ठ देश का परिचय दिया है 100 वर्ष की इस संघ यात्रा से आगे समाज परिवर्तन का सुंदर वातावरण हमें दिखाई देगा ऐसी हमारी आशा है हम सभी राष्ट्र देव की आराधना में देश सर्वप्रथम ऐसी भावना लेकर आगे बढ़े। मौके पर माननीय जिला संघचालक श्रीमान सत्यनारायण अग्रवाल नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी विजय लाल गौर गोविंद साह ललित चौधरी नारायण कुमार दिलीप जी पुलक सतपथी अरुण सेकसरिया अरुण चौधरी अभय अग्रवाल दिपक पति रोशन प्रजापति अशोक दास रविन्द्र महतो रमेश कारवां अमरेन्द्र साहू एवं काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे 

मनोज चौधरी ने कहा कि “संघ यानी अनुशासन, संघ यानी सेवा और समर्पण, संघ यानी हिन्दुत्व, हिन्दुत्व यानी राष्ट्रीयता, संघ यानी ज्ञान, संघ यानी सज्जनता, संघ यानी सकारात्मकता, संघ यानी समरस।”

“भविष्य के बीज हमारे ही अंदर होते हैं, उसी के प्रकटीकरण का माध्यम ही संघ का सानिध्य है”







शनिवार, 27 सितंबर 2025

बहरागोड़ा: लगातार बारिश से बहरागोड़ा में कीचड़ में डूबी सड़कें.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की राजलाबांध पंचायत के जागधा गांव में लगातार बारिश के कारण सड़कें कीचड़ और गंदे पानी से भरी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हल्की बारिश या घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे गांव की सड़कें चलने योग्य नहीं रहीं।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सड़क पर जमा कीचड़ और पानी से बच्चों का स्कूल जाना, बुजुर्गों का अस्पताल पहुंचना और ग्रामीणों का रोजमर्रा का काम करना मुश्किल हो गया है।जागधा गांव के लोग प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि गांव में सामान्य और स्वस्थ जीवन वापस आ सके।

बहरागोड़ा:-जग्गनाथपुर चौक में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त......

बहरागोड़ा संवाददाता 


 बरसोल : बरसोल के जग्गनाथपुर चौक में शनिवार एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.बताया गया की उक्त ट्राक (डब्लूबि 13 6412) कोलकाता से सामान लेकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. लेकिन जगन्नाथपुर चौक में अनियंत्रित होकर बेरिया को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया. इससे ट्रैक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.मौके पर आनन फानन में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, सूचना पाकर बरसोल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रक को थाना ले गया.

Breaking