बिहार : नये साल 2026 से ठीक पहले CM नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। बिहार सरकार ने एक दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों का तबादला और प्रभार परिवर्तन किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस का निलंबन समाप्त करते हुये उन्हें अपर सदस्य, राजस्व परिषद, बिहार बनाया गया है। 1995 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी विजयलक्ष्मी एन. को अपर मुख्य सचिव, योजना एवं विकास विभाग बनाया गया है। इसके साथ ही वे बिहार राज्य योजना परिषद की सचिव और आपदा पुनर्वास सोसाइटी की परियोजना निदेशक भी रहेंगी। किसे कहां मिली पोस्टिंग…
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुधवार, 31 दिसंबर 2025
खेल भावना और जोश के साथ कोआम फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
*भाय-भाय जामा टीम ने एस के गरांट वारियर कड़बिन्धा टीम को 1-0 मैदानी गोल से हराकर किया प्रतियोगिता पर कब्जा*
*विजेता, उपविजेता एवं तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही टीम को किया गया नगद पुरस्कार से सम्मानित*
दुमका
रामगढ़ प्रखंड के कोआम पंचायत अन्तर्गत सिद्धु कान्हु फुटबॉल चैम्पियन क्लब दोलपाथर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्धघाटन दुमका लोक सभा क्षेत्र के सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल केन्द्रीय समिति सदस्य शिबलाल मरांडी, झामुमो नेता छोटे लाल मंडल, अशोक मंडल, कोषाध्यक्ष महिला नेत्री शुसांती सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भाय-भाय टीम जामा एवं कड़बिन्धा टीम के बीच खेला गया। काफी रोमांचक मुकाबले में भाय-भाय जामा टीम ने एस के गरांट वारियर कड़बिन्धा टीम को 1-0 मैदानी गोल से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। सांसद नलिन सोरेन के हाथों विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 80 हजार रुपया नगद देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर रही कडबिंधा टीम को द्वितीय पुरस्कार 60 हजार रुपया देकर जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा एवं उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।
तृतीय पुरस्कार 18000 रुपया गुलाब नगर दुमका टीम को केन्द्रीय समिति सदस्य शिबलाल मराण्डी, झामुमो नेता छोटे लाल मण्डल, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष अशोक मंडल ने संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया एवं चतुर्थ पुरस्कार 18000 रुपया बारु घुटू चाँदपुर टीम को पंचायत के मुखिया सपन देहरी, शेखर मुर्मू महिला नेत्री शुसांती सोरेन ने संयुक्त रूप से दिया। फाईनल मैच में आयोजन टीम के अध्यक्ष सामियल सोरेन, कमल किशोर सोरेन, सुकोल सोरेन ,शिबराम हेम्ब्रम, शेखर मुर्मू, पलटन मराण्डी, फ्रांसीस हेम्ब्रम, एगनीश हेम्ब्रम, कोआम पंचायत अध्यक्ष बुद्धिनाथ बेसरा, छोटे बेसरा प्रेमचन्द मंडल, गिरधारी मंडल, बाके बिहारी मंडल के अलावें मैदान के चारों ओर हजारों दर्शक एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।
खरसावां शहीद दिवस 2026 की तैयारियों की समीक्षा, डीसी-एसपी ने किया पैदल रूट निरीक्षण
खरसावां: खरसावां शहीद दिवस 2026 के सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। खरसावा विधायक दशरथ गागराई की उपस्थिति में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कार्यक्रम स्थलों एवं मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और प्रभावी ट्रैफिक प्लान लागू करने की बात कही।
इस समीक्षा के दौरान डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी कुमार जयवर्द्धन, एसडीओ निवेदिता नियति, एसडीपीओ समीर सवैया, बीडीओ प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम सहित जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मनोहरपुर विधानसभा में अटल स्मृति सम्मेलन, वाजपेयी जी के राष्ट्र निर्माण योगदान को किया गया याद
आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विधानसभा स्तरीय “अटल स्मृति सम्मेलन” का आयोजन सोनुआ प्रखंड गेस्ट हाउस में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
सम्मेलन को संबोधित कर कहाकि भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राष्ट्र निर्माण की जो नींव रखी है, उसे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है।
भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश में आदिवासी समाज को एक नई दिशा और पहचान देने का काम कर रही है।
#उपस्थित_श्रीमती_गीता_कोड़ा_जी, पूर्व विधायक श्री गुरुचरण नायक जी, स्ट मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री तीर्थ जामुदा जी, जिला मंत्री श्री अमरेश प्रधान जी, श्री आलोक रंजन सिंह जी, श्री शिवरतन नायक जी, श्री किशोर डका जी, श्री बसंत प्रधान जी, एवं चारों प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
BJP Jharkhand Bharatiya Janata Party (BJP)
लापता छात्र की फोटो जारी, परिजन कर रहे हैं संपर्क की अपील
एक आवश्यक सूचना
सभी सनातनी हिंदू भाइयो और बहनों को सूचित किया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद जिला सराइकेला-खरसावां की जिला उपाध्यक्ष पिंकी हसदा जी के भतीजा
नाम आर्यन कुमार सिंह
उम्र 13 साल
स्कूल नारभेराम राम स्कूल बिस्टुपुर जमशेदपुर
कक्षा 7 का छात्र है जो आज स्कूल से आने के बाद लापता है
वस्त्र नीला जैकेट काला स्वेटर लाइट ग्रीन बंदर टोपी और चप्पल ब्लैक एंड व्हाइट पहनकर स्कूल से आने के बाद घर से निकला है जो अभी तक लौट कर वापस नहीं आया।
अगर किसी को यह बच्चा कहीं पर दिखे तो इस नंबर पर संपर्क:-+91 62020 686806, 200654569
बाघिन मेघना बनी मां, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में खुशियों की दहाड़
गम्हरिया: अचानक बंद हुई गम्हरिया की स्ट्रेट बार मिल, मजदूरों ने किया गेट जाम
सड़क दुर्घटना में दो महिला गंभीर व दो युवक आंशिक रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए रेफर
मनोहरपुर: मनोहरपुर–उन्धन मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि दो युवक आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलपोटका निवासी 20 वर्षीय लक्ष्मी महतो एवं 20 वर्षीय बेबी महतो स्कूटी पर सवार थीं, जो गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं स्कूटी चालक 25 वर्षीय सूदन महतो तथा बाइक चालक ग्राम मधुपुर निवासी 22 वर्षीय संजय महतो उर्फ कालिया को आंशिक चोटें आई हैं।
बताया गया कि मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग पर उन्धन स्थित निर्मल चौक के समीप एक तीखे मोड़ पर अचानक बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों गंभीर रूप से घायल महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की।
मनोहतपुर में अखंड रामायण मानस पाठ का शुभारंभ, श्रद्धालुओं में उत्साह
मनोहतपुर : श्री संत नरसिंह आश्रम समिति के तत्वावधान में संत नरसिंह आश्रम सूर्य मंदिर परिसर में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अखंड रामायण मानस पाठ का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कलश घट स्थापना, विधिवत पूजा-अर्चना एवं संकल्प के साथ की गई।
अखंड मानस पाठ में शामिल प्रकांड विद्वान आचार्यों द्वारा निरंतर रामकथा का पाठ किया जा रहा है। आयोजन की पूर्णाहुति बुधवार को पूर्वाह्न के बाद संपन्न होगी, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय पुरोहित समाज के सदस्य तथा धर्मप्रेमीजन उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित कर रहे हैं।
मनोहरपुर में आरसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भुबने एफसी जमशेदपुर बना विजेता
मनोहरपुर : 30 दिसंबर (झारखंड) पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के मनीपुर मैदान में स्व. रामचरित्र गोप की स्मृती पर आयोजित आरसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और स्थानीय प्रेस पब्लिक के बीच मैत्री मैच खेला गया।
1-0 गोल से प्रेस पब्लिक जीत हाशिल की। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत मांझी अतिविशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादेव विशिष्ट अतिथि बीडीओ शक्तिकुंज,थाना प्रभारी एमियल एक्का,एसआई मंयक कुमार,मुखिया पूजा कुजूर,मुखिया अशोक बंदा, मुखिया ओनामी कोड़ा,मुखिया एल्विना कंडुलाना उपस्थित रहे।
पुरुष वर्ग फुटबॉल का फाइनल मुकाबला एसएनएस गोविंदपुर एवं भुबने एफसी जमशेदपुर के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद पेनाल्टी शूट कराया गया जिसमें भुबने एफसी जमशेदपुर की टीम 3-1 से विजेता बनी। प्रथम स्थान पर रहे विजेता भुबने एफसी टीम को ट्रॉफी,जर्सी के साथ नगद एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे स्थान पर रहे उपविजेता टीम एसएनएस गोविंदपुर को ट्रॉफी,जर्सी और नगद इनाम सत्तर हज़ार रुपये दिए गए साथ ही तृतीय स्थान पर रहे यूसी तरतरा को एवं चतुर्थ स्थान पर विंग्स स्पोर्टिंग बंडामुंडा रहे। तृतीय विजेता को तीस हज़ार रुपए,ट्रॉफी,जर्सी एव चतुर्थ विजेता को पच्चीस हज़ार रुपये नगद इनाम के रूप में ट्रॉफी व जर्सी प्रदान किए गए। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी मेन ऑफ़ दा मैच,मेन ऑफ़ डा सीरिज़ और बेस्ट गोलकीपर को पुरस्कृत करने हुए नगद इनाम और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का स्वागत गाजे बाजे के साथ मंच पर विराजमान कराया। साथ ही समापन खेल समारोह का विधायक,जिला परिषद उपाध्यक्ष,बीडीओ,थाना प्रभारी, मुखिया,पंचायत प्रतिनिधि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जगत माझी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बनाया जा सकता है।
जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने खेल के क्षेत्र में पुरुष वर्ग एवं विशेषकर महिलाओं की भागीदारी को सुखद बताया। वहीं बीडीओ शक्तिकुंज ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। जबकी फुटबॉल टूर्नामेंट समापन समारोह का संचालन अश्वनी बघेल,द्वारिका दास,डॉक्टर दिलीप महतो के द्वारा किया गया। इस मौके पर संतोष महतो,सीताराम गोप,यशवंत कटियार,चंचल रवानी चीकू,सुदर्शन सांडिल,मानुएल बेक,बंधना उरांव, निखिल साह ,विक्रम सिंह, मो.उमर,वशिष्ठ यादव,संतोष पांडे,संजीव गंताइत,राजू सिंह,मोटाई बांकिरा,राजकुमार लोहार,इंदु हेम्ब्रोम,सावन धनवार, संजय समद,अमर महतो आयोजन समिति के सदस्य भीम सांडिल, सागर सांडिल,गोपी कच्छप,जगन्नाथ कच्छप,सूरज हुरद,राकेश दास टुन्नू समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित रहे।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ाः के दोपहर को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सोमवार को दोपहर मे एन एच 49 पर कमल होटल के नजदीक कंटेनर की चपेट में आने से डो...














































