Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 24 सितंबर 2025

झारखंड में बंद सहारा कार्यालय खोलने को लेकर प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

सरायकेला खरसावां जिले के सहारा इंडिया परिवार के अधिकारी और एजेंट जिला समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह से मुलाकात की ओर मांग पत्र सौंपते हुए बंद पड़े सहारा कार्यालय को खुलवाने की मांग की मौके पर बताया गया कि सहारा इंडिया के कार्यालय देश भर में खुले हुए हैं।


लेकिन झारखंड राज्य में डीजीपी के निर्देश के आधार पर कार्यालय बंद पड़े हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सी आर सी पीटेल के माध्यम से दूसरे राज्यों में भुगतान हो रहा है जबकि झारखंड राज्य में कार्यालय बंद रहने के कारण निवेशकों का समाधान नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। बताया गया कि सहारा इंडिया के कार्यालय खुलवाने की मांग को लेकर सभी जिलों में शहर के पदाधिकारी और एजेंट द्वारा प्रशासन को मांग पत्र सौंपा जा रहा है। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।





जमशेदपुर: दुर्गा पूजा में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कमेटी के जनप्रतिनधी ने जाम को लेकर की वार्ता की पहल

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए जमशेदपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ने को ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज से मुलाकात की। इस दौरान पूजा के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष टीम गठित करने की मांग की गई।




कांग्रेस कमेटी का कहना है कि पूजा पंडालों के आसपास हर साल भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे आमजन को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। जिला अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि संवेदनशील चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ट्रैफिक जवानों की विशेष ड्यूटी लगाई जाए।

डीएसपी ने आश्वासन दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान शहरवासियों को सुरक्षित और सुचारु यातायात व्यवस्था मिले, इसके लिए टीम बनाकर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

स्थानीय लोगों ने कांग्रेस कमेटी की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इस बार पूजा में ट्रैफिक जाम की दिक्कत से राहत मिलेगी।





जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय महिला प्रकोष्ठ द्वारा यौन उत्पीड़न और कानूनी अधिकारों पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को “यौन उत्पीड़न की समझ और कानूनी अधिकार” विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को लैंगिक संवेदनशीलता और उपलब्ध कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना था।

इस अवसर पर अधिवक्ता एवं डीबीए जमशेदपुर के पूर्व महासचिव श्री अनिल कुमार तिवारी मुख्य विशेषज्ञ और अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. इस एन सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. मौसुमी महतो, आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सहायक पप्रोफेसर कमलेश्वरी वर्मा भी मौजूद थीं।

अपने संबोधन में श्री तिवारी ने यौन उत्पीड़न के विभिन्न प्रकारों को स्पष्ट किया और छात्रों को उपलब्ध कानूनी उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता ही सुरक्षित और सम्मानजनक शैक्षणिक वातावरण बनाने की पहली शर्त है।

सत्र के दौरान छात्रों ने बड़ी रुचि दिखाई और कई व्यवहारिक प्रश्न पूछे। छात्रों ने यह जानना चाहा कि कानून की दृष्टि से छेड़छाड़, मज़ाक और उत्पीड़न में क्या अंतर है। कुछ विद्यार्थियों ने यह भी सवाल किया कि यदि कोई मित्र उत्पीड़न का शिकार हो रहा है तो बिना खुद को जोखिम में डाले उसकी मदद किस प्रकार की जा सकती है। इस दौरान कई छात्रों ने यह समझने की कोशिश की कि कब कोई मजाक या संदेश सीमा लांघकर उत्पीड़न की श्रेणी में आ जाता है। विशेषज्ञ अतिथि ने इन सभी प्रश्नों का सरल और व्यावहारिक उदाहरणों के साथ उत्तर दिया, जिससे सत्र और भी सार्थक हो गया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह दोहराया कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय सुरक्षित, समावेशी और कानूनी रूप से जागरूक शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।




जमशेदपुर: शिव कृपा महोत्सव में हुआ पंच कैलाश यात्रा का भव्य आयोजन

जमशेदपुर : साकची शिव मंदिर परिसर में शिव कृपा महोत्सव" का दिव्य आयोजन हुआ। यह महोत्सव एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संगम के रूप में संपन्न हुआ, जहाँ पंच कैलाश यात्रा के महत्व और श्रद्धा का विशेष वर्णन किया गया।



पंच कैलाश यात्रा पाँच पवित्र स्थलों – तिब्बत का कैलाश मानसरोवर, उत्तराखंड का आदि कैलाश, हिमाचल प्रदेश का श्रीखंड महादेव, किन्नौर कैलाश और मणि महेश – की अद्भुत कथा और धार्मिक महत्व पर केंद्रित रही। श्रद्धालुओं को बताया गया कि ये पाँचों शिखर भगवान शिव के निवास माने जाते हैं, जहाँ रहस्यवाद, अध्यात्म और रोमांच एक साथ अनुभव किए जा सकते हैं।

कार्यक्रम के पश्चात भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजनों और संगीत प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरे माहौल में "हर हर महादेव" और "बम-बम भोले" के जयकारे गूंजते रहे।

इस पावन अवसर पर अग्रहरि परिवार – पंच कैलाशी लक्ष्मी एवं पवन कुमार अग्रहरि की पहल और विनीत कृष्ण कुमार अग्रहरि तथा प्रदीप कुमार अग्रहरि के सहयोग से आयोजन संपन्न हुआ। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार प्रकट करते हुए इसे ईश्वरीय कृपा बताया।

स्थान: साकची शिव मंदिर, बनमाली साहू के बगल में, जमशेदपुर (झारखंड)

समय: संध्या 5:00 बजे से 

इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए और शिव आराधना के साथ आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।






जमशेदपुर: खासमहल चौक से प्रखंड कार्यालय तक चला बुलडोजर, सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया गया

जमशेदपुर के खासमहल चौक और प्रखंड कार्यालय के बीच फैले इलाके में आज अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत बुलडोजर की बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे बनाई गई कई अस्थायी और कच्ची-पक्की दुकानों को प्रशासन ने हटाया। 


वही कार्रवाई का उद्देश्य सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को समाप्त करना और लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से आम लोगों को राहत दिलाना था।अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से खासमहल चौक से प्रखंड कार्यालय तक सड़क किनारे दर्जनों दुकानों ने कब्जा जमा लिया था। दुकानों और ठेलों की वजह से सड़क संकीर्ण हो गई थी, जिससे छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो रही थी। खासकर दफ्तर के समय और स्कूल-कॉलेज के घंटों में यहां घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती थी।

प्रशासन ने कार्रवाई से पहले दुकानदारों को चार दिन का नोटिस जारी किया था। नोटिस में साफ चेतावनी दी गई थी कि यदि उन्होंने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करेगा। नोटिस की समय सीमा पूरी होने के बाद आज अभियान चलाया गया।इस अभियान की कमान CI बलवंत सिंह के हाथों में रही। उनकी मौजूदगी में टीम ने सड़क किनारे बने अस्थायी ढांचे ध्वस्त किए। साथ ही अंचल कार्यालय के गेट के सामने तक फैले अतिक्रमण को हटाया गया, जहां दुकानों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया था।कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाया जा सके।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अब जाम की समस्या से उन्हें राहत मिलेगी। हालांकि, प्रभावित दुकानदारों ने अपनी आजीविका पर संकट की चिंता भी जताई है।




छऊ कला की गूंज बिहार तक, सरायकेला के कलाकार पेश करेंगे चंद्रभागा और माटी का मानुष

राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों का 15 सदस्य दल मां उग्रतारा महोत्सव सररसा बिहार के लिए रवाना

सरायकेला : सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी एवं सचिव भोला मोहंती ने राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों के 15 सदस्य दल को शुभकामना देते हुए मां उग्रतारा महोत्सव के लिए रवाना किया उक्त अवसर पर श्री चौधरी में कहां थी भारत ही नहीं वरन वैश्विक स्तर पर हमारे छऊ कला की अच्छी मांग है हमें एक जूटता के साथ छऊ को समृद्ध करना है 

सहरसा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित उग्रतारा महर्षि महोत्सव (बिहार) के लिए ग्रुप लीडर राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक संदीप कवि के नेतृत्व कला केंद्र के कलाकारों द्वारा चंद्रभागा और माटी का मानुष नृत्य सरायकेला छऊ नृत्य प्रस्तुति दी प्रस्तुति दी जायेगी।15 सदस्यों के दलों में

संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी गुरु श्री ब्रजेन्द्र पटनायक जी गुरु सुधांशु शेखर पानी निवारण महतो सिद्धेश्वर दरोगा विनोद प्रधान कुना सामल मिहिर लाल महतो राकेश कवि पंकज साहू सनत साहू पारस पाथाल देवनारायण सिंह एवं अन्य कलाकार शामिल है।





सरायकेला: सौभाग्य राष्ट्र नए अख़बार का हुआ शुभारंभ, पत्रकारिता में जुड़ा नया अध्याय

सरायकेला : शहर में आज एक नए अख़बार का उद्घाटन किया गया। श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि श्री नितीश कुमार सिंह, उपायुक्त सरायकेला खरसांवा उपस्थित हुए साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुखदेव महतो, जनसंपर्क विभाग सरायकेला के अधिकारी अविनाश कुमार, दुर्गेश नंदिनी सीडीपीओ आदित्यपुर, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ जे यन दास, जे राजेश ,डीन श्रीनाथ विश्वविद्यालय, समाजसेविका पूरबी घोष, शीश महल के गगन रस्तोगी , बिष्टुपुर डाक विभाग से निशांत कुमार , राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान, जागृति दास असिस्टेंट सेक्रेटरी तूइलाडूंगरी ओड़िआ स्कूल, नन्दन उपाध्याय जनसंपर्क विभाग, सरायकेला, संस्कार उदय के दिग्विजय जी, सोहन कुमार पत्रकार , प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय पत्रकार, जनप्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन और फीता खोलकर समाचार पत्र की उद्घाटन की गई। उन्होंने संस्थापक एवं पूरे समाचार पत्र के समूह को शुभकामनाएं दी, साथ ही इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नया अख़बार समाज की आवाज़ बनेगा और निष्पक्ष पत्रकारिता को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और जनता की समस्याओं को सामने लाना ही इसका प्रमुख उद्देश्य है।

नए अख़बार की टीम ने एवं सौभाग्य राष्ट्र के मुख्य संरक्षक मनमोहन सिंह राजपूत ने आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकता आम जनता की जमीनी समस्याओं, युवाओं के सपनों और किसानों-मजदूरों की आवाज़ को प्रमुखता देना होगी। साथ ही समाज में सकारात्मक सोच और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जाएगा।

मुख्य संपादिका डॉ शालिनी प्रसाद एवं उप संपादिका शिवांगी सिंह की अहम भूमिका रही इस समाचार पत्र को प्रकाशित करने में, साथ ही साथ उप संपादक डॉ नवीन प्रधान, संवाददाता सुशील सारंगी, माधव चन्द्र साहू, देवाशीष नायक की भी अहम भूमिका रही |

उद्घाटन समारोह में शामिल लोगों ने उम्मीद जताई कि यह अख़बार शहर व क्षेत्र की जनता के लिए एक सशक्त मंच साबित होगा।





आदित्यपुर वार्ड 15 में जलभराव से बेहाल लोग, घरों में घुसा गंदा पानी

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 15 के निर्मल नगर में रहने वाले लोगों को जलभराव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हल्की सी बारिश में पानी घरों में भरने से निर्मल वासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो चुके है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।


निर्मल नगर में पानी का निकास नहीं होने से जलभराव की समस्या और भी गंभीर हो गई है। लोगों को अपने दैनिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को। जलजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। 

इस संदर्भ में स्थानीय बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि नाली का गन्दा पानी घरों में भरने से घर के बाहर सोना पड़ता है। खाना बनाने के लिए कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चूड़ा खा के ही दिन व्यतीत करना पड़ता है। वही, अन्य व्यक्ति ने बताया कि ड्यूटी जाने के लिए जूते हाथ में ही लेकर जाना पड़ता है।

नगर निगम से निवासियों ने तत्काल समस्या का समाधान करने की मांग की है। उन्हें उम्मीद है कि नगर निगम उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई करेगा।






मंगलवार, 23 सितंबर 2025

प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की बैठक संपन्न, नई कार्यकारिणी का विस्तार हुआ

सरायकेला:प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की एक आवश्यक बैठक मंगलवार, 23 सितंबर, 2025 को वरिष्ठ सदस्य अरुण मांझी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव प्रमोद सिंह ने किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कमेटी का विस्तार और नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई।बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई, जिसमें सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। संरक्षक संतोष कुमार ने कमेटी के विस्तार की घोषणा की, और सर्वसम्मति से शपथ ग्रहण समारोह के लिए 12 अक्टूबर, रविवार की संभावित तिथि तय की गई।


नवगठित कार्यकारिणी: 

कार्यकारी अध्यक्ष: सुमंगल कुंडू उर्फ केबू दा

उपाध्यक्ष: विपिन वार्ष्णेय, संतोष साहू, विश्वरूप पांडा और सुमित कुमार सिंह (सर्वसम्मति से चयनित)

* सचिव (11 पद):

  गमहरिया:नवीन प्रधान

 चांडिल:परमेश्वर साहू

 कुकड़ू:बाणेश्वर महतो

 नीमडीह शंभु सेन

 सरायकेला: सुमन मोदक

 खरसावां कुचई:उमाकांत कर

आदित्यपुर नगर निगम: मधु सिंह 

कपाली नगर परिषद:*कल्याण पात्रो

* सदस्यता प्रभारी: विश्वरूप पांडा (तत्काल प्रभारी)

* मीडिया प्रभारी:सचिन कुमार

* सोशल मीडिया प्रभारी:नवीन प्रधान

* आई.टी. सेल प्रभारी: आशीष झा और राहुल चंद्रा

* कानूनी सलाहकार: छत्रपति महतो और अंकित शुभम

* एडवाइजरी अनुशासन और समन्वय समिति सदस्य:संतोष कुमार, मो. दिलदार, मो. रमजान, गणेश सरकार, विजय साहू, के. दुर्गा राव, राहुल चंद्रा, अरुण मांझी और संजय मौजूद रहे।

बैठक में परमेश्वर गोराई, नवीन प्रधान, बनेश्वर महतो, संतोष कुमार साव, मधुसुदन सिंह, विद्युत महतो, वेंकटेश, सुमित सिंह, अभय कुमार मिश्रा, परमेश्वर साव, कल्याण, बलराम पांडा, शुभाऋष मुखर्जी, विश्वरूप पांडा, विपिन कुमार, उमाकांत, सुशील, सुनील, आशीष झा, सुमन मोदक, अरुण कुमार मांझी, संजीव कुमार मेहता, प्रमोद सिंह, संतोष कुमार, के. दुर्गा राव, नीलेश पांडा और सचिन कुमार सहित कई सदस्य मौजूद रहे।बैठक के अंत में, उपाध्यक्ष और सदस्यता प्रभारी विश्वरूप पांडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।






जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय द्वारा 'हिंदी दिवस सह दिनकर जयंती' का आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति महोदया प्रो० (डॉ०) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में मानविकी संकाय के हिन्दी विभाग द्वारा सिदगोड़ा परिसर स्थित स्वर्णरेखा ऑडिटोरियम में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की 117वीं जयंती एवं हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिनकर जी की कालजयी रचनाओं को स्मरण करना और हिंदी साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं दिनकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। 



स्नातकोत्तर हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. नूपुर अंविता मिंज ने स्वागत भाषण देते हुए दिनकर के बहुआयामी व्यक्तित्व एवं रचनाओं की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दिनकर की कविताएँ सदैव राष्ट्रीय चेतना और युवा शक्ति को प्रेरित करती रहेंगी। इस अवसर पर छात्राओं ने विविध प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिन्दी विभाग के स्नातक की छात्राएँ मोंद्रिता चटर्जी और वर्षापति ने दिनकर की कविता ‘कलम या कि तलवार’ का समवेत पाठ कर, वातावरण को भावविभोर कर दिया। स्नातक प्रथम सत्र की छात्रा दिव्या कुमारी ने स्वरचित कविता ‘हिंदी विश्व पटल पर’ प्रस्तुत की, जिसने श्रोताओं में आत्मविश्वास और हिंदी भाषा के प्रति गर्व की भावना जगाई। इसी क्रम में खुशी कुमारी ने दिनकर की कविता ‘रश्मिरथी’ के प्रसंग ‘कृष्ण की चेतावनी’ का प्रभावशाली पाठ किया। उनकी दृढ़ वाणी और भावपूर्ण अभिव्यक्ति ने कविता के संदेश को और प्रखर बना दिया। इन छात्राओं की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं पर गहरी छाप छोड़ी।


इसके पश्चात् स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की सहायक अध्यापक श्रीमती अभिलाषा जायसवाल ने अपनी स्वरचित कविता ‘मेरा अभिमान’ का पाठ कर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में हिंदी विभाग की पूर्व अध्यक्ष और सहायक प्राध्यापिका डॉ. पुष्पा कुमारी ने दिनकर जी की कृतियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दिनकर की कविताएँ न केवल सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक पहलुओं को दर्शाती हैं, बल्कि उनमें राष्ट्रप्रेम की सशक्त भावना भी निहित है। उन्होंने अपनी रचनाओं से देशवासियों को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। इसके पश्चात्  परीक्षा नियंत्रक डॉ० रमा सुब्रमण्यम ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा को प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए आवश्यक बताते हुए इसके प्रयोग और प्रचार-प्रसार पर बल देनी की बात कही । कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार साहु ने दिनकर की कृति ‘संस्कृति के चार अध्याय’ में भारतीय संस्कृति के विश्लेषण का उल्लेख किया और  राष्ट्रीय एवं प्रशासनिक स्तर पर हिन्दी के महत्व पर विचार रखे। 'हिंदी दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इस विशेष अवसर पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में, प्रतिभाशाली छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विजेताओं की सूची:-

आशु भाषण प्रतियोगिता : वर्षापति (प्रथम), खुशी कुमारी (द्वितीय), नमिता महतो (तृतीय) 

निबंध प्रतियोगिता : - मोंद्रिता चटर्जी (प्रथम), नमिता महतो (द्वितीय), राखी दास एवं तनीषा प्रामाणिक (तृतीय)

स्वरचित कविता प्रतियोगिता :- वर्षा पति (प्रथम), मोंद्रिता चटर्जी (द्वितीय), आर्या कुमारी (तृतीय)

पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता :- अंजलि महतो (प्रथम), प्रतिमा उरांव (द्वितीय), मौसमी प्रामाणिक (तृतीय)।

साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का समापन दर्शनशास्त्र की  विभागाध्यक्ष  श्रीमतीअमृता कुमारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्वतजनों एवं  सभी छात्राओं  को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी छात्राओं को उनके सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया तथा इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन शोधार्थी सुश्री आयशा द्वारा किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, शोधार्थी और छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। कार्यक्रम ने न केवल राष्ट्रकवि दिनकर की साहित्यिक धरोहर को स्मरण किया बल्कि हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति गहरी जागरूकता और उत्साह को भी बढ़ावा दिया। इस अवसर  वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. दीपा शरण, सी० वी० सी० डॉ० अन्नापूर्ण झा, उर्दू की विभागाध्यक्ष डॉ. रिजवाना परवीन,  राजनीतिक विभागाध्यक्ष डॉ सोनाली सिंह, रसायन विभाग से डॉ० अनामिका, एमबीए विभाग की शिक्षका डॉ० भारती , डॉ० श्वेता प्रसाद , डॉ० केया मजूमदार, तथा हिन्दी विभाग की शिक्षिका .श्रीमती सिन्धु शर्मा,श्रीमती अभिलाषा जायसवाल, नेहा कुमारी उपस्थित रही तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी समेत छात्राएँ मौजूद थी





Breaking