सरायकेला प्रखण्ड के मुरुप पंचायत अन्तर्गत जगन्नाथपुर रंगाटांड में अवस्थित श्रीकृष्ण मन्दिर परिसर पर पूजा आयोजन समिति द्वारा दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान के प्रतिमा व उसके ऊपर शेड का निर्माण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम की है।  इससे पूर्व हाल ही में प्रतिमा का अनावरण हो  चुका था। 
मौक पर उपस्थित क्षेत्रीय गौड़ समाज सह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला संचालन समिति , जगन्नाथपुर (महालिमोरूप) के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने बताया कि यह शेड प्रतिमा  को धूप और बारिस से बचाएगी। यह ही नहीं बल्कि शेड के निर्माण से प्रतिमा की लुक में भी बढ़ोतरी हुई है, जो लोगों को आकर्षित करेगी।
सचिव हेमसागर प्रधान ने बताया कि समिति द्वारा दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान के स्मृति में प्रतिमा व उसके ऊपर शेड निर्माण कराने का प्रस्तावित योजना था जो आज पूर्ण हो गया। 
मौके पर नागेश्वर प्रधान,हेमसागर प्रधान,जगन्नाथ प्रधान, विकास गोप, महेश लोहार समेत अन्य उपस्थित थे। 
 विदित हो कि दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान का हाल ही में देहांत हो गया।  वह चक्रधरपुर के रेलवे ऑफिस सुप्रिडेंट  पद पर कार्यरत थे। इसके अलावे  वे सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। वे गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष, महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला संचालन समिति, जगन्नाथपुर के अध्यक्ष एव मुख्य सूत्रधार रहे थे । उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की बौदलत ही समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा श्रीकृष्ण मंदिर परिसर पर स्थापित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि  देने का काम किए है।
उधर,दिवंगत नीलसेन प्रधान के धर्मपत्नी श्रीमती त्रिपुरा देवी सुपुत्र प्रकाश प्रधान व विकास प्रधान समेत सपरिवार वालों ने क्षेत्रीय गौड़ समाज  सह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला संचालन समिति, जगन्नाथपुर ( महालिमोरूप) के पदाधिकारियों समेत क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें 
धन्यवाद दी है, कि जिन्होंने उनके परिवार के मुखिया दिवंगत नीलसेन प्रधान के स्मृति में प्रतिमा व शेड का निर्माण कराने में  सहयोग किए है।