Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 28 सितंबर 2025

राउरकेला: जगदा में दिनदहाड़े युवक पर तेजाब से हमला इलाके में फैली दहशत,हत्या की साजिश पीड़ित से लूटपाट से मामला उलझा

राउरकेला: शहर में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने एक युवक पर तेजाब डालकर उसकी जान लेने की कोशिश की और 16 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, जगदा सीडब्ल्यूएस निवासी अमित कीपोटा (28) किसी कार्य से सेक्टर-2 बहादुर गली में गया था। उसके पास ₹16,000 नकद थे। पहले से घात लगाए बैठे सेक्टर-2 निवासी बाबू उर्फ अभिनाश अपने साथियों संग उसके पीछे लग गया। जैसे ही अमित सेक्टर-1 दुर्गा चौक पहुंचा, आरोपियों ने उसे घेर लिया।

बदमाशों ने पहले बेरहमी से पिटाई कर पैसे लूटे और फिर उस पर तेजाब डालकर जलाने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल अमित को परिजनों ने राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और पुलिस प्रशासन से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सेक्टर-3 थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में विश्व पर्यटन दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग द्वारा आज विश्व पर्यटन दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रृष्टि क्लब की ओर से अनेक शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, सेमिनार, क्विज़ प्रतियोगिता और रैम्प वॉक प्रमुख रहे।


पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिमझिम कुमारी (यू.जी. सेमेस्टर 7) और द्वितीय स्थान दीप्ति नायक (यू.जी. सेमेस्टर 3) ने प्राप्त किया।नृत्य प्रतियोगिता में ज्योता (यू.जी. सेमेस्टर 3) विजेता रहीं, जिन्होंने बंगाल की पारंपरिक झूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। सेमिनार प्रतियोगिता में राखी सतपथी (पी.जी. सेमेस्टर 3) ने पर्यटन पर उत्कृष्ट विचार प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया।रैम्प वॉक प्रतियोगिता में छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत किया। इसमें प्रिया कुमारी (यू.जी. सेमेस्टर 3) ने झारखंड की संस्कृति प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जयन्ती महतो (पी.जी. सेमेस्टर 3) ने बंगाल की संस्कृति परिधान के माध्यम से प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े प्रश्नों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर शिक्षिका प्रीति ने कहा कि पर्यटन केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक विविधता, शांति और आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। कार्यक्रम को और समृद्ध बनाते हुए शिक्षक सोमनाथ ने बंगाल के लोकगीत बाउल की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं, शिक्षिका नीतू कुमारी ने झारखंड के पर्यटन की विशेषताओं और संभावनाओं को विस्तार से समझाया। समापन सत्र में शिक्षिका आरती शर्मा ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि “पर्यटन केवल देशों और संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य नहीं करता बल्कि यह छात्रों में रचनात्मकता, शोध और सामाजिक जागरूकता को भी प्रोत्साहित करता है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।”

पूरे आयोजन में छात्राओं की उत्साही भागीदारी और रचनात्मकता देखने योग्य रही, जिसने कार्यक्रम को अत्यंत सफल और यादगार बना दिया।






सरायकेला में हंसाऊड़ी ऊं सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन

सरायकेला : सरायकेला नवरात्र के षष्ठी तिथि को ऊं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हंसाऊड़ी पूजा पंडाल का उद्घाटन नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह दुर्गा मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं समाजसेवी जलेश कवि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।


मौके पर मनोज चौधरी ने कहे कि त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है, जो हमें जोड़ने का काम करती है. पर्व त्योहार के जरिए हमारी पीढ़ी को काफी कुछ सीखने और समझने का मौका मिलता है. दुर्गा पूजा में मां शक्ति की पूजा की जाती है और शक्ति से ही सृष्टि का संचार हुआ है.हमारे पूर्वजों ने त्योहार को लेकर एक संदेश दिया है, जिसके पीछे एक ही कारण है कि त्योहार का उत्सव के बिना जीवन जीना मुश्किल है, क्योंकि इस तरह के पर्व जीवन में उमंग भरने का काम करते हैं. यह शक्ति उपासना का पर्व है, जो जन-जन को जोड़ने का काम करती है. साथ ही जन-जन को जोड़ते हुए झारखंड राज्य और भारत को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए शांति, एकता और सद्भावना के साथ त्योहार मनाए.

उन्होंने समस्त देशवासियों को दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य पुजारी गोपाल होता कमेटी के अविनाश कवि,नीरज पटनायक,रुपेश मिश्रा, उज्जवल समाज, रितेश दुबे,जीवन कवि गणेश मोहंती गौतम मोहंती लीलू मोहंती मिकु पति, चिकी पति, विक्की सामल, रिशु त्रिपाठी l




महालिमोरूप :: दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान के प्रतिमा के ऊपर निर्माण कराया गया शेड

सरायकेला प्रखण्ड के मुरुप पंचायत अन्तर्गत जगन्नाथपुर रंगाटांड में अवस्थित श्रीकृष्ण मन्दिर परिसर पर पूजा आयोजन समिति द्वारा दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान के प्रतिमा व उसके ऊपर शेड का निर्माण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम की है। इससे पूर्व हाल ही में प्रतिमा का अनावरण हो चुका था। 

मौक पर उपस्थित क्षेत्रीय गौड़ समाज सह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला संचालन समिति , जगन्नाथपुर (महालिमोरूप) के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने बताया कि यह शेड प्रतिमा को धूप और बारिस से बचाएगी। यह ही नहीं बल्कि शेड के निर्माण से प्रतिमा की लुक में भी बढ़ोतरी हुई है, जो लोगों को आकर्षित करेगी।

सचिव हेमसागर प्रधान ने बताया कि समिति द्वारा दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान के स्मृति में प्रतिमा व उसके ऊपर शेड निर्माण कराने का प्रस्तावित योजना था जो आज पूर्ण हो गया। 

मौके पर नागेश्वर प्रधान,हेमसागर प्रधान,जगन्नाथ प्रधान, विकास गोप, महेश लोहार समेत अन्य उपस्थित थे। 

 विदित हो कि दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान का हाल ही में देहांत हो गया। वह चक्रधरपुर के रेलवे ऑफिस सुप्रिडेंट पद पर कार्यरत थे। इसके अलावे वे सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। वे गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष, महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला संचालन समिति, जगन्नाथपुर के अध्यक्ष एव मुख्य सूत्रधार रहे थे । उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की बौदलत ही समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा श्रीकृष्ण मंदिर परिसर पर स्थापित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किए है।

उधर,दिवंगत नीलसेन प्रधान के धर्मपत्नी श्रीमती त्रिपुरा देवी सुपुत्र प्रकाश प्रधान व विकास प्रधान समेत सपरिवार वालों ने क्षेत्रीय गौड़ समाज सह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला संचालन समिति, जगन्नाथपुर ( महालिमोरूप) के पदाधिकारियों समेत क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें 

धन्यवाद दी है, कि जिन्होंने उनके परिवार के मुखिया दिवंगत नीलसेन प्रधान के स्मृति में प्रतिमा व शेड का निर्माण कराने में सहयोग किए है।






कुचाई में बिरसा क्लब की तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़, 64 टीमें ले रही हैं हिस्सा बीडीओ साधुचरण देवगम और थाना प्रभारी

कुचाई में बिरसा बिरसा क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, बीडीओ व थाना प्रभारी ने किया उद्घाटन 



कुचाई प्रखंड के बिरसा मुंडा स्टेडियम में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित बिरसा क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता रविवार को शुरू हो गई. जिसमें कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया है. फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा,प्रखंड सचिव मुन्ना सोय,तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय व रुगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इससे पहले नारियल फोड़ कर शुरूआत किया गया. इस दौरान बीडीओ साधुचरण देवगम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेले सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि खेल के प्रति लोगों में रुचि बढ़ानी चाहिए. खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे मनुष्य का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. खेल एक अच्छा उदाहरण है, जिसके माध्यम से मनुष्य नैतिकता का पाठ सीख सकता है.

कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने कहा कि बिरसा क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभा को एक प्लेटफार्म देने का सराहनीय कार्य किया है. ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा का विकास होगा. उन्होंने कहा कि युवा खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करें. इसके बाद फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जुगीडीह एफसी व दलभंगा एफसी के बीच खेला गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई व उनकी पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई शामिल होंगे. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुजन सिंह सोय, घनश्याम सोय, राहुल सोय,गारदी सोय,कुशल सिंह सोय,दिशुम गागराई, सुनील सोय, संजय कुमार गोप आदि उपस्थित थे.





सरायकेला में संघ शताब्दी समारोह: भव्य पथ संचलन में उमड़ा जनसैलाब

संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सरायकेला बस्ती में भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस अवसर पर जमशेदपुर विभाग कार्यवाह श्रीमान मनोज कुमार गिरि ने कहा भारत एक अति प्राचीन राष्ट्र है जिस कारण से उसके इतिहास में अनेक उतार चढ़ाव आए। हमने स्वर्णिम काल भी देखा और घोर निराशा के क्षण भी देखें।



अंग्रेजों के राज के घोर अपमान के समय में राष्ट्रीय स्वाभिमान को जगाने के लिए डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने सन 1925 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किया समाज के सभी प्रकार के भेदभाव को भुलाकर हम एक हिंदू समाज के रूप में संगठित होकर देश की सर्वांगीण उन्नति एवं विश्व कल्याण की दिशा में कार्य करने वाला भारत बने ऐसा प्रयास 100 वर्षों तक चला। आज पांच प्राण पर समाज जागरण का कार्य चल रहा है प्रकृति को सुरक्षित रखना है तभी मानव सुरक्षित रहेगा संयुक्त परिवार में अच्छे नागरिक का निर्माण एवं सुव्यवस्थित समाज निर्माण होगा समाज में छुआछूत भेदभाव हटाकर समर्थ समाज बनाना है अधिकार के साथ-साथ हम नागरिक कर्तव्य बोध का भी निर्वहन करें आज देश सामरिक दृष्टि से मजबूत एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण हुआ है राम मंदिर का निर्माण कर समाज एकजुट और स्वाभिमानी बना है धारा 370 हटाकर देश एक देश श्रेष्ठ देश का परिचय दिया है 100 वर्ष की इस संघ यात्रा से आगे समाज परिवर्तन का सुंदर वातावरण हमें दिखाई देगा ऐसी हमारी आशा है हम सभी राष्ट्र देव की आराधना में देश सर्वप्रथम ऐसी भावना लेकर आगे बढ़े। मौके पर माननीय जिला संघचालक श्रीमान सत्यनारायण अग्रवाल नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी विजय लाल गौर गोविंद साह ललित चौधरी नारायण कुमार दिलीप जी पुलक सतपथी अरुण सेकसरिया अरुण चौधरी अभय अग्रवाल दिपक पति रोशन प्रजापति अशोक दास रविन्द्र महतो रमेश कारवां अमरेन्द्र साहू एवं काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे 

मनोज चौधरी ने कहा कि “संघ यानी अनुशासन, संघ यानी सेवा और समर्पण, संघ यानी हिन्दुत्व, हिन्दुत्व यानी राष्ट्रीयता, संघ यानी ज्ञान, संघ यानी सज्जनता, संघ यानी सकारात्मकता, संघ यानी समरस।”

“भविष्य के बीज हमारे ही अंदर होते हैं, उसी के प्रकटीकरण का माध्यम ही संघ का सानिध्य है”







शनिवार, 27 सितंबर 2025

बहरागोड़ा: लगातार बारिश से बहरागोड़ा में कीचड़ में डूबी सड़कें.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की राजलाबांध पंचायत के जागधा गांव में लगातार बारिश के कारण सड़कें कीचड़ और गंदे पानी से भरी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हल्की बारिश या घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे गांव की सड़कें चलने योग्य नहीं रहीं।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सड़क पर जमा कीचड़ और पानी से बच्चों का स्कूल जाना, बुजुर्गों का अस्पताल पहुंचना और ग्रामीणों का रोजमर्रा का काम करना मुश्किल हो गया है।जागधा गांव के लोग प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि गांव में सामान्य और स्वस्थ जीवन वापस आ सके।

बहरागोड़ा:-जग्गनाथपुर चौक में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त......

बहरागोड़ा संवाददाता 


 बरसोल : बरसोल के जग्गनाथपुर चौक में शनिवार एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.बताया गया की उक्त ट्राक (डब्लूबि 13 6412) कोलकाता से सामान लेकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. लेकिन जगन्नाथपुर चौक में अनियंत्रित होकर बेरिया को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया. इससे ट्रैक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.मौके पर आनन फानन में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, सूचना पाकर बरसोल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रक को थाना ले गया.

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा में दुर्गा पूजा के अनोखे पंडाल, कहीं नजर तो कहीं दिखा समय का दिशा.........

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI


बहरागोड़ा News: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के शासन गांव में दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि कला और संस्कृति का अनोखा संगम है. हर साल यहां के बड़े पूजा पंडाल किसी मशहूर जगह या मंदिर की तर्ज पर बनाए जाते हैं. बहरागोड़ा के साकरा पंचायत के शासन गांव में ताजमहल का के ऐतिहासिक की तर्ज पर बनाया जा रहा है. विशाल ढांचा, गुम्बदनुमा प्रवेश द्वार और गांव खेत खलिहान की जैसी सजावट इसे खास बनाती है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ऐसा लगेगा कि वह ताजमहल मै घूम रहे है. इस बार की यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. यहां आप अपने परिवार के साथ हर दिन दुर्गा पूजा का लुफ्त उठा सकते हैं. शासन गांव में में दुर्गा पूजा का आयोजित किया जा रहा है. हर साल अनोखे और अलग अंदाज में पंडाल को बनाया जाता है. शासन गांव में पंडाल भी हर साल एक अलग रूप लेता है और इस बार की बात करें तो दक्षिणेश्वर काली मंदिर, वेस्ट बंगाल की तर्ज पर इसे सजाया गया है. ऊँचे शिखर, पारंपरिक बंगाली रंग-सज्जा और धुनुची नृत्य इसकी खासियत है. यहां भव्य भोग प्रसाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. श्रद्धालु इसे देखने दूर-दूर से आते हैं. सार्वजनिक दुर्गा पूजा कॉमेडी शासन,पारुलिए,जरुलिया, जमगड़िया जम्हारिया आदि गांव के समिति के कहना है कि  3 साल से इसी तरह आयोजन करते आ रहे है जहां लाखों की संख्या में हर साल श्रद्धालु आकर इस पूजा में शामिल होकर लुफ्त उठाते हैं. पहले दिन षष्ठी को दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना होती है। पूजा समितियाँ ढाक, शंख और मंत्रोच्चार से वातावरण को भक्तिमय बनाती हैं. श्रद्धालु सुबह-शाम दर्शन करने आते हैं। लाल-सफेद साड़ियों में महिलाएँ और पारंपरिक वेशभूषा में पुरुष पूजा में शामिल होकर लुफ्त उठाना शुरू कर देते हैं. दूसरे दिन सप्तमी पर नवपत्रिका स्नान होता है। नौ तरह के पौधों को देवी का स्वरूप मानकर स्नान कराकर पूजा में स्थापित किया जाता है। सुबह विशेष पूजा होती है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू होता है। पंडालों में भीड़ और खाने-पीने के स्टॉल पर चहल-पहल पूरे दिन दिखाई देती है। इसके साथ ही यहां हर रोज सुबह और शाम को प्रसाद का वितरण होता है। तीसरे दिन अष्टमी दुर्गा पूजा का सबसे खास दिन होता है। सुबह हज़ारों लोग महाअंजलि में शामिल होते हैं। छोटी बच्चियों का कुमारी पूजन होता है। पंडालों में धुनुची नृत्य, ढाक और शंखनाद से वातावरण रंगीन होता है। इस दिन खास भोग लूची, चने की दाल और मिठाई सबको प्रसाद के रूप में दी जाती है। नवमी पर मां दुर्गा को महिषासुर मर्दिनी रूप में पूजा जाता है. इस दिन बलिदान या प्रतीकात्मक फल/कद्दू बलि की परंपरा भी होती है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में भोग ग्रहण करते हैं. पंडालों में गीत, नृत्य और नाटक जैसे प्रोग्राम का आयोजन होता है, जिसका श्रद्धालु जमकर लुफ्त उठाते हैं. पांचवां दिन विजयादशमी को प्रतिमा विसर्जन होता है. महिलाएँ सिंदूर खेलकर मां को विदा करती हैं और इस दिन सिंदूर खेला कहते हैं.

बहरागोड़ा: पूजा में सुगम यातायात के लिए रेडियम लगे ड्रमों से सड़कों को किया चिन्हित........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: दुर्गा पूजा के अवसर पर बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने एक अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत चिन्हित स्थानों पर ड्रम लगाकर उन्हें यातायात संकेतक (Traffic) के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।यातायात नियंत्रित करने और रात के समय दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से इन ड्रमों में रेडियम लगाया गया है। ये चमकीले ड्रम न केवल वाहनों के सुचारू आवागमन में मदद करेंगे, बल्कि रात में दुर्घटनाओं को रोकने में भी प्रभावी साबित होंगे।शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि पूजा के दौरान भीड़ और वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। इस पहल से यातायात प्रबंधन बेहतर होगा और जाम जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। साथ ही यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा।स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी की इस जनहितैषी और नेक पहल की भरपूर सराहना की। उनका कहना है कि इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि पूजा का माहौल सुरक्षित और आनंददायक बनेगा। यह पहल यह भी दर्शाती है कि बहरागोड़ा पुलिस त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा दोनों को लेकर सजग और गंभीर है।

Breaking