बंगाल के कई जिलों में सुबह 10:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था। भूकंप के कारण बांग्लादेश में 3 लोगों की जान गई है।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शनिवार, 22 नवंबर 2025
विधायक-सांसद जी दफ्तर आएं तो सीट से उठ जाएं और... महाराष्ट्र में अधिकारियों के लिए फरमान जारी
महाराष्ट्र सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अधिकारियों को विधायकों और सांसदों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को उनके आने पर खड़ा होना होगा, ध्यान से सुनना होगा और विनम्रता से पेश आना होगा।
सरायकेला जिला समाहरणालय से “सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना” जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.
आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र उरांव एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने बताया कि यह एलईडी जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों और नगर निकाय क्षेत्रों में भ्रमण करेगा तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड में किशोरियों को योजना से जोड़ने के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और उपलब्ध लाभों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाएगा। साथ ही यह रथ “सेवा के अधिकार सप्ताह” के तहत आयोजित पंचायत स्तरीय विशेष शिविरों में भी उपस्थित होकर वहां आने वाले नागरिकों को योजना की जानकारी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा और सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, बाल विवाह प्रथा को समाप्त करना और किशोरियों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है।
उपायुक्त ने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रुप से भाग लें और अपने क्षेत्र की पात्र किशोरियों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल सामूहिक प्रयासों से ही जिले की बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बनाया जा सकता है।
सरायकेला: टाटा–चाईबासा मार्ग पर हादसा, ई-रिक्शा पर हाईवा पलटने से 2 की मौत, 3 घायल
चालियामा के पास टाटा–चाईबासा मुख्य मार्ग पर सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार हाईवा अचानक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू की। हादसे के कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस नियंत्रित करने में जुटी रही।
पुलिस ने हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
गोपीनाथपुर भूमि हस्तांतरण विवाद गहराया, पुश्तैनी जमीन पर फर्जी दावा करने का आरोप
सरायकेला-खरसावां: टी.ए. मि. केस नं. 93/2025-26 में गोपीनाथपुर मौजा की भूमि हस्तांतरण पर विवाद गहरा गया है। बिकानीपुर गांव के रहने वाले रुहीराम मांझी, तुंगरू मांझी और इंद्रा मुर्मू ने उपायुक्त न्यायालय में आपत्ति याचिका दायर कर कहा है कि उनकी पुश्तैनी जमीन को गलत तरीके से दूसरों द्वारा यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम बेचने की कोशिश की जा रही है।
आपत्तिकर्ताओं का कहना है कि खाता संख्या 29, प्लॉट 305, रकबा 8.78 एकड़ जमीन 1961 के सर्वे रिकॉर्ड में उनके पिता दर्गा मांझी के नाम पर दर्ज है। उन्होंने आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता शंभू मांझी जमीन का वास्तविक मालिक नहीं है और फर्जी वंशावली दिखाकर CNT एक्ट की धारा 49 के तहत ट्रांसफर की अनुमति लेने का प्रयास कर रहा है।
आपत्तिकर्ताओं ने मामले की सत्यता व स्वामित्व की जांच की मांग की है तथा भूमि हस्तांतरण की अनुमति को उपायुक्त से रद्द करने की गुहार लगाई है।
शुक्रवार, 21 नवंबर 2025
सरायकेला-खरसावां: "सेवा का अधिकार सप्ताह" के अंतर्गत 22 नवम्बर 2025 को सरायकेला-खरसावाँ जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया जाएगा
पंचायत स्तरीय शिविर अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें— उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ
सरायकेला-खरसावाँ जिले में *सेवा का अधिकार सप्ताह" 21 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 22 नवम्बर 2025 को पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आम जनता को जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज वादों का निपटान, भूमि की मापी और भूमि धारण प्रमाण पत्र, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन, 2011 में सूचीबद्ध अन्य सेवाएँ तथा लोक-कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन और आवेदन का ऑनलाइन/स्थानीय शिकायत निवारण सहित अन्य सरकारी सेवाओं का त्वरित एवं सुगम लाभ दिया जाएगा। यह शिविर स्थानीय लोगों के लिए एक सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जिसमें सभी अनुपलब्ध सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी और शिकायतों का त्वरित निवारण किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में उपयुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें और अपने अधिकारों का लाभ सुनिश्चित करें। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु प्रेरित करें।
*पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित होने वाले प्रखंड एवं पंचायतें:*
*सरायकेला प्रखंड:* हड्डु, ऊपर दुगुनी
*खरसावाँ प्रखंड:* कृष्णापुर, बड़ा आमदागम्हरिया
*कुचाई प्रखंड:* पौंडाकाटा
*राजनगर प्रखंड:* हेमना, जागबनी, कुकुड़
*गम्हरिया प्रखंड:* जगन्नाथपुर, कालिकापुर, छोटागम्हरिया
*चांडिल प्रखंड:* चिल्गु, भाडुइह, आसनबनी
*इचागढ़ प्रखंड:* सोड़ो, तुताकुकुड़
*कुकड़ू प्रखंड:* चौड़ा
*निमड़ीह प्रखंड:* हेवेन, गौरडीह
सरायकेला खरसावा :चौका में अंधविश्वास के चलते भाई की हत्या, तीन गिरफ्तार—फरसा बरामद
दिनांक 06.11.25 को सुचना प्राप्त हुई चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुटुदा में सोयना मुंडा उम्र 57 वर्ष पिता स्वर्गीय सीताराम मुंडा का हत्या कर दिया गया है सूचना पाकर पुलिस की टीम वहां पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया एवं मृतक के भाई हागड़ो मुंडा पिता स्वर्गीय सीताराम मुंडा ग्राम मटुदा थाना चौका जिला सरायकेला खरसावां लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध उनके भाई को हत्या कर देने के आरोप में चौका थाना कांड संख्या 66/25 दिनांक 06/11/2025 धारा 103(1) BNS दर्ज की गई । कांड के अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि इस कांड के वादी हागड़ो मुंडा के द्वारा ही अपने भतीजे पगला मुंडा एवं मोहन मुंडा के साथ मिलकर डायन भूत के अंधविश्वास में आकर अपने ही भाई सोयना मुंडा की हत्या कर दी गई एवं बाद में थाना में झूठी प्राथमिकी दर्ज कराया गया । तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त मोहन मुंडा के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फरसा को बरामद किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम:-
1 पगला मुंडा उम्र 45 वर्ष पिता लालु मुंडा
2 हागड़ो मुंडा उम्र 56 वर्ष पिता स्वर्गीय सीताराम मुंडा
3 मोहन मुंडा उम्र 23 वर्ष पिता मंदरा मुंडा, ग्राम- मुटुदा , थाना- चौका, जिला- सरायकेला खरसावाँ ।
बरामद सामान
(1) एक लकड़ी का बात लगा लोहे का फरसा
छापामारी दलः
(1) पु0अ0नि0 बजरंग महतो, थाना प्रभारी चौका थाना।
(2) पु0अ0नि0 भगवान प्रसाद गोड़, चौका थाना।
(3) चौका थाना सशस्त्र बल
कदमा: अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या,पुलिस छापेमारी में जुटी
जमशेदपुर:कदमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने तौकीर उर्फ़ गोरा की गोली मारकर हत्या कर दिया,सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुटी। कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2, क्रॉस रोड नंबर-6 मे गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार हमलावरों ने तौकीर उर्फ़ गोरा को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। देखते ही देखते तौकीर ज़मीन पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
पोटका: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के हाता हल्दीपोखर मुख्य मार्ग पर चांपीडीह के समीप अनियंत्रित हाईवा की चपेट मे आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
पटना: तो मुझसे ज्यादा ना शुक्राना कोई नहीं होगा’, ऐसा क्यों बोले चिराग
पटना : बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय मंत्री और LJP (RV) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी ने हर जिले में मजबूत संगठन खड़ा किया है। इसी मेहनत का परिणाम है कि 2025 में एनडीए को इतनी बड़ी जीत मिली। उन्होंने कहा कि राजनीति में बढ़त तभी कायम रहती है जब नेतृत्व में अहंकार न आए। इसी सोच के साथ उन्होंने अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखा।
मंत्रालय के सवाल पर बोले चिराग: जब चिराग से पूछा गया कि क्या पार्टी को तीसरा विभाग भी मिलेगा, तो उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि चिराग पासवान और कितना लालची होगा। उन्होंने याद दिलाया कि 2021 में जब पार्टी टूटी थी, तब वे अकेले सांसद थे। इसके बावजूद इस बार पार्टी को 5 सीटें और 29 विधानसभा सीटें मिलीं। साथ ही दो मंत्रियों ने शपथ भी ले ली। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा कुछ मांगूंगा तो मुझसे ज्यादा ना शुक्राना कोई नहीं होगा।
दलित सेना फिर से खड़ी होगी: चिराग ने दलित सेना के पुनर्गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह उनके पिता रामविलास पासवान का सपना था, जिसे अब फिर से शुरू किया जाएगा। उनका आरोप था कि कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा के कारण दलित सेना और पार्टी दोनों उनसे छीन लिए गए थे। अब अरुण भारती और उनकी टीम दलित सेना (रामविलास) का गठन करेंगे।
जातीय भेदभाव पर चिंता: चिराग ने कहा कि 21वीं सदी में भी जाति के आधार पर भेदभाव होना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि कई बार दलितों को घोड़ी पर चढ़ने से रोका जाता है। दलित अधिकारी को बारात निकालने के लिए पुलिस की व्यवस्था करनी पड़ती है। दलित नेता के मंदिर जाने पर मंदिर को धोया जाता है। उन्होंने खुशी जताई कि दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अब बिहार सरकार में मंत्री बने हैं। संगठन का उद्देश्य सामाजिक न्याय और समानता को मजबूत करना होगा।
परिवारवाद पर चिराग का जवाब: परिवारवाद के आरोपों पर चिराग ने कहा कि परिवार मौका देता है, लेकिन आगे बढ़ाने का काम काबिलियत करती है। उन्होंने कहा कि राजद का दूसरा नेतृत्व अभी तक अपनी क्षमता साबित नहीं कर पाया। 2005 तक पार्टी जीतती रही, लेकिन उसके बाद हार का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि उनके दोनों मंत्री संजय नाम के आधार पर नहीं, बल्कि काम की क्षमता के आधार पर चुने गए हैं।
चाचा पशुपति पारस की बधाई पर प्रतिक्रिया: पशुपति पारस की बधाई पर चिराग ने कहा कि उनकी शुभकामनाएं उन्होंने सम्मान के साथ स्वीकार की हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने नाराजगी में बातें कहीं थीं, तब भी उन्होंने उन्हें आदर दिया था। चिराग ने बताया कि पार्टी बंगाल और यूपी सहित कई राज्यों में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
2030 की राजनीति पर चिराग की राय: उन्होंने कहा कि पार्टी की 2030 में क्या भूमिका होगी, इसका फैसला वक्त आने पर लिया जाएगा। वे जातिगत जनगणना का समर्थन करते हैं, लेकिन आंकड़े सार्वजनिक करने के पक्ष में नहीं हैं।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ाः के दोपहर को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सोमवार को दोपहर मे एन एच 49 पर कमल होटल के नजदीक कंटेनर की चपेट में आने से डो...





































