• सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के विवेकानन्द ऑडिटोरियम मे माता स्वर्गीय श्रीमति सोना देवी जी के पावन स्मृति में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
• मेगा रक्तदान शिविर में कुल 103 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
• सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने भी रक्तदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया
• सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन इंडियन रेडक्रास सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर तथा जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से किया गया
• आज 22 दिसम्बर 2025 को सोना देवी विश्वविद्यालय गौरव के साथ अपने स्थापना प्रपत्र के साथ दो वर्ष पूरा कर तीसरे वर्ष में कर रहा है प्रवेश.
• सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर मानव सेवा करने का लिया गया है संकल्प


सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के विवेकानन्द ऑडिटोरियम मे आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को माता स्वर्गीय श्रीमति सोना देवी जी के पावन स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मेगा रक्तदान शिविर में कुल 103 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने भी रक्तदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया. इस रक्तदान शिविर में घाटशिला क्षेत्र के कई सम्मानित लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. सोना देवी विश्वविश्वविद्यालय से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों तथा कई छात्र छात्राओं ने भी रक्तदान किया. मौके पर संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापक कुमारी निकिता ने रक्तदान से जुड़ी भ्रंतियों को दूर किया तथा रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया. उन्होंने रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया. इन्होंने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति चाहे वह महिला हों या पुरूष, रक्तदान कर सकते हैं. इससे रक्तदाता के स्वास्थ्य में भी सुधार होता है. शरीर में नया रक्त बनता है तथा रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. साथ ही किसी जरूरतमंद के जीवन की रक्षा भी की जा सकती है. हर स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान कर सकते हैं. इन्होंने उपस्थित लोगों को यह संकल्प दिलाया कि वे रक्तदान करेंगे तथा लोगों का अनमोल जीवन बचाने में योगदान देंगे.

सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का आयोजन इंडियन रेडक्रास सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर तथा जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से किया गया. रक्तदान करने आए सम्मानित नागरिकों का सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराया गया फिर उनके हीमाग्लोबिन की जांच की गई. जिन रक्तदाताओं में हीमोग्लोबीन की मात्रा सही पाई गई उनका ब्लडप्रेशर जांच करने के बाद उन्हें रक्तदान करने की अनुमति दी गई. सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह, कुलपति प्रो डॉ ब्रजमोहन पत पिंगुआ, सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ गुलाब सिंह आजाद की उपस्थिति में इस शिविर का सफल आयोजन किया गया.

इस शिविर में जमशेदपुर से भी कई विशिष्टजनों ने शिरकत की. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह, मानद सचिव रेडक्रॉस विजय कुमार सिंह, जेपी आंदोलनकारी चन्द्रमोहन सिंह, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, रवीन्द्र जी, पूर्व भाजपा प्रत्याशी लखन मार्डी, समाजसेवी अशोक अग्रवाल, झारखंड क्षेत्रीय संध के अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, विमल सिंह, विनोद सिंह, छोटे सिंह, मनोज सिंह, जयप्रकाश सिंह, आदित्य सिंह, संजय सिंह (लड्डू), अनूप सिंह, वाईपी सिंह, रमाकांत सिंह, रैनटेक के निदेशक विमल सिंह, समय कंस्ट्रक्शन के निदेशक राजेश सिंह, राजीव सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेश गुप्ता, शेखर कुमार, शिवजी सिंह गुड्डू, रामाकान्त सिंह, बीडीएसएल महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ पुष्कर बाला, आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह, समाजसेवी काली राम शर्मा, एसडीएसएम स्कूल के चेयरमैन श्री दिवाकर सिंह, डॉ सुधाकर सिंह, प्रो इंदल पासवान, सपन महतो, पूर्वी सिंहभूम जिले के पूर्व सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद, पूर्व मुख्य अभियंता श्री अशोक दास, अधिवक्ता ममता सिंह समेत कई गणमान्य ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साह बढाया.