बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की लोगों को सलाह दी है. विभाग के अनुसार, सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा रहेगा, इसलिए सावधानी के साथ रहें और ठंड से बचने का पूरा इंतजाम कर लीजिए. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार कई जिलों में तेज हवा चलने की संभावना है. इस वजह से 2 से 3 दिन तक टेंपरेचर में भारी गिरावट हो सकता है. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि प्रदेश में भयंकर ठंड पड़ सकती है.
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शनिवार, 29 नवंबर 2025
रांची : JSCA स्टेडियम में भारत–दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से पहले मोर्ने मोर्केल बोले—"टीम पूरी तरह तैयार, दो खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख
रांची : JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की तैयारियों की जानकारी दी। मोर्केल ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम इस हाई–प्रोफाइल मैच के लिए बेहद मजबूत स्थिति में है और खिलाड़ी रणनीति को मैदान पर सही तरीके से उतारने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
मोर्केल ने कहा कि भारतीय टीम के पास ऐसे दो बड़े खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। भले ही उन्होंने नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उनके बयान से संकेत साफ है कि टीम इंडिया का भरोसा अपने अनुभवी और मैच–विनर खिलाड़ियों पर टिका है।
उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी रणनीति तैयार है और टीम विपक्ष के हर चुनौतीपूर्ण पहलू से निपटने के लिए सजग है।
झारखंड में बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवइया हवा, जानिए मौसम विभाग का नया अलर्ट
झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन मौसम विभाग ने अब लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है. विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 नवंबर 2025 दिन शनिवार से एक बार फिर ठंड में थोड़ी कमी आएगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है.
खरसावां: कुचाई के दुखियाडीह में वनाश्रित महिलाओं की बैठक, वनोपजों का प्रसंस्करण और विपणन करके अधिक से अधिक, आय कैसे प्राप्त किया जाये इस पर की परिचार्चा,
कुचाई प्रखंड के दुखियाडीह ग्राम में वनाश्रित महिलाओं के साथ बैठक किया गया। बैठक में वनोपजों का प्रसंस्करण और विपणन करके अधिक से अधिक आय कैसे प्राप्त किया जाये पर परिचार्चा किया गया। केन्द्रीय सदस्य सोहन लाल कुम्हार तथा भरत सिंह मुण्डा ने जानकारी दिये कि जंगलों में में हर्रा (हरतकी) काफी मात्रा में उपलब्ध है।
जिसे बटोर कर संग्रहण किया जाये। संग्रहण करने के बाद धूप में दो दिन रखने के बाद हथौड़े से मारकर छिलका अलग कर सुखने के लिये धूप में रखा जाना है। ऐसा करने से वनोपजों के गुणवता में बृद्धि होती है जिसे अधिक मूल्यों पर बिक्रय कर अधिक आय प्राप्त किया जा सकेगा। जंगलों में बहेड़ा ( लुपुंग) भी अधिक मात्रा में होते हैं। जिसे बेकार समझकर संग्रहण करने पर कोई बनाश्रित ध्यान नहीं देते हैं। इन्हें भी बटोरकर धूप में सूखाकर गुणवाता में परिवर्तन कर उपयुक्त बजारों में बिक्रय कर संतोषजनक आय प्राप्त किया जा सकता है। उपरोक्त दोनो वनोपजो के लिये बाजारों का व्यवस्था किया जा चुका है। बिचौलियाँ सही दाम नहीं देते है तथा डांडी भी मारते हैं। अतः सही बजारों मे बेचे हमारी संस्थान सहयोग करेगी। इस दौरान जंगल बचाने का निर्णय लिया।
सरायकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा वृद्धाश्रम में विशेष विधिक जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर आयोजित
सरायकेला-खरसावां। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) सरायकेला-खरसावां द्वारा जिले में विधिक जागरूकता और लोक अदालतों की श्रृंखलाबद्ध गतिविधियाँ संचालित की गईं। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश–cum–अध्यक्ष श्री रामाशंकर सिंह तथा DLSA सचिव श्री तौसिफ मेराज के मार्गदर्शन में आयोजित इन कार्यक्रमों ने न्याय सेवा को और अधिक सुलभ एवं जनोन्मुखी बनाया।
प्राधिकरण की ओर से वृद्धाश्रम में विशेष विधिक जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकार, माता–पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण–पोषण अधिनियम, पेंशन योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी गई। शिविर में खंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मौके पर वृद्धजनों को कंबल, ऊनी वस्त्र, फल, मिठाइयाँ सहित कई आवश्यक सामग्रियाँ वितरित की गईं। DLSA द्वारा विधिक पुस्तिकाएँ और जागरूकता सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।
इसी क्रम में आयोजित विशेष लोक अदालत (बिजली मामलों) में 63 मामलों का त्वरित निपटारा किया गया तथा लगभग ₹3,62,000 की राजस्व वसूली सुनिश्चित हुई। वहीं मासिक लोक अदालत में 24 मामलों का समाधान किया गया, जिससे पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिला।
मामलों के कुशल संचालन के लिए सिविल कोर्ट सरायकेला और उप-न्यायालय चांडिल में कुल 12 बेंचों का गठन किया गया।
जिले में चलाए गए इन कार्यक्रमों ने विधिक जागरूकता, न्यायिक संवेदना और त्वरित निपटान के प्रति प्राधिकरण की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।
झारखंड: इलाज के बाद बिगड़ी मासूम की हालत, फार्मा संचालक रातोंरात फरार
पाकुड : महेशपुर अंबेडकर चौक से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित जीवनदीप फार्मा जांच केंद्र पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। धर्मखापड़ा गांव के रिपॉन शेख के पांच वर्षीय बेटे आजमी शेख की तबीयत इलाज के बाद बिगड़ गई। बच्चे के पूरे शरीर में लकवे जैसे लक्षण दिखने लगे। इसके बाद परिजन महेशपुर थाना पहुंचे और जीवनदीप फार्मा के संचालक मेहबूब आलम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार विरोध किया। घटना के बाद से ही केंद्र का शटर बंद है और संचालक मेहबूब आलम फरार बताए जा रहे हैं।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, आजमी शेख को पिछले माह 28 तारीख को तेज बुखार हुआ था। परिजन इलाज के लिए उसे महेशपुर अंबेडकर चौक के पास स्थित जीवनदीप फार्मा लेकर पहुंचे। केंद्र के संचालक मेहबूब आलम खुद को डॉक्टर बताते हुए बच्चे का इलाज करने लगे। परिजनों के अनुसार, दो दिनों तक दिए गए उपचार के बाद आजमी की तबीयत और बिगड़ गई। बच्चे के शरीर में अचानक लकवे जैसे लक्षण दिखने लगे तो हड़बड़ाहट में उसे रामपुरहाट अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के बाद भी बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसी से नाराज होकर परिजन शुक्रवार को महेशपुर थाना पहुंचे और संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जांच होगी, कार्रवाई भी
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया है। सिविल सर्जन ने कहा कि जीवनदीप फार्मा की जांच कराई जाएगी। परिजन आवेदन देंगे तो मेडिकल लापरवाही को लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महेशपुर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग बिना पंजीकरण वाले निजी जांच और इलाज केंद्रों पर सवाल उठा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच स्थित आपातकालीन इकाई भवन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पी०एम०सी०एच०) स्थित आपातकालीन इकाई भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई में उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सा संबंधी सुविधाओं एवं सेवाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई भवन के तीसरे तल का निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य औषधि वाह्य विभाग, दंत चिकित्सा वाह्य विभाग, स्त्री एवं प्रसूति वाह्य विभाग आदि का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने छठे तल पर पहुंचकर मॉडयूलर ओ०टी०, गहन चिकित्सा इकाई, ऑक्सीजन पाइप लाइन सेवा, परामर्श कक्ष सहित अन्य उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं एवं सेवाओं की अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई भवन के सबसे ऊपरी तल पर जाकर एयर एम्बुलेंस लैंडिंग एरिया का निरीक्षण कर प्रगति कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करायें। निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयर एम्बुलेंस लैंडिंग एरिया के चहारदीवारी की ऊँचाई पर्याप्त होनी चाहिये।
ज्ञातव्य है कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना का पुर्नविकास निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 08.02.2021 को किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 27.02.2024 को कम्बाइंड अल्ट्रासाउंड एंड बायोकेमिकल स्क्रीनिंग (सी०यू०बी०), Myosin Light Chain Phosphatase (एम०एल०सी०पी०), नर्सेज एवं गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया गया, साथ ही पावरग्रिड का शिलान्यास किया गया। उद्घाटन के पश्चात् सी०यू०बी० में द्वितीय तल पर बिहार राज्य रक्त अधिकोष का संचालन शुरू किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 03.05.2024 को नवनिर्मित भवन टावर-01-02 का उद्घाटन किया गया। इस नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में बेसमेंट में 120 चार पहिया एवं दो पहिया वाहन का पार्किंग संचालित है। नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में प्रथम तल पर सी०टी० स्कैन /एम०आर०आई० / अल्ट्रासाउन्ड एवं एक्स-रे जाँच की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा इस तल पर ई०एन०टी० आई०पी०डी० भी संचालित है। नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में द्वितीय एवं चतुर्थ तल पर औषधि आई०पी०डी०, चर्म तथा रति रोग आई०पी०डी० का संचालन किया जा रहा है। इस भवन के तृतीय तल पर पी०एस०एम०/औषधि / जेराट्रिक्स /शिशु /दन्त/स्त्री एवं प्रसूति रोग / चर्म एवं रति रोग / कार्डियोलॉजी/पी०एम०आर०/ ई०एन०टी०/नेत्र वाह्य विभाग का संचालन किया जा रहा है। शीघ्र ही नवनिर्मित भवन टावर-01-02 के पाँचवे तल पर स्त्री एवं प्रसूति रोग, आई०पी०डी०, लेबर ओ०टी०, लेबर रूम एवं अकास्मिकी विभाग तथा एन०आई०सी०यू० का संचालन किया जायेगा। इसके छठे तल पर आई०सी०यू० एवं 22 मॉडुलर ओ०टी० का संचालन किया जाना है। सातवें तल पर शिशु औषधि / स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का फैक्लटी रूम संचालित है। आठवें तल पर अधीक्षक कार्यालय संचालित है। नौवें तल पर डिलक्स रूम, एवं सूइट रूम की व्यवस्था है तथा नवनिर्मित भवन टावर-01-02 के दसवे तल पर हेलीपेड की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव हिमांशु शर्मा, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ० नीलेश रामचन्द्र देवड़े, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा पी०एम०सी०एच० के अधीक्षक डॉ० आई०एस० ठाकुर सहित पी०एम०सी०एच० के चिकित्सकगण एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे
असम में बहुविवाह पर रोक, दूसरी शादी पर 10 साल की जेल का प्रावधान
असम: असम की विधानसभा ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित बहुविवाह निषेध बिल 2025 पारित कर राज्य में एक से अधिक शादी को दंडनीय अपराध घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि यह कदम उत्तराखंड के UCC मॉडल की तर्ज पर उठाया गया है और आने वाले समय में यदि भाजपा सत्ता में लौटती है तो UCC बिल को भी पहले ही सत्र में मंजूरी दिलाई जाएगी। नए कानून के मुताबिक, पहली शादी कानूनी रूप से समाप्त किए बिना दूसरी शादी करने पर अधिकतम 7 साल की सज़ा, जबकि पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी करने पर 10 साल की जेल का प्रावधान किया गया है।
ऐसे लोगों को सहयोगी अपराधी मानते हुए 2 साल की जेल और 1 लाख रुपये जुर्माना लगाया जा सकेगा। विवाह कराने वाले काजी, पुजारी, गांव के मुखिया, माता-पिता या किसी भी व्यक्ति को, जो बहुविवाह को बढ़ावा देगा या सुविधा उपलब्ध कराएगा, कानून के तहत जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
विधानसभा में पारित यह बिल राज्य में समान नागरिक संहिता की ओर बढ़ने का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
AUTO PROFILES LTD में असामाजिक तत्वों का उत्पात: मजदूर रोककर उत्पादन बाधित, कंपनी ने जताई कड़ी नाराज़गी
ऑटो प्रोफाइल कंपनी में बाहरी असामाजिक उपद्रवी करते हैं हंगामा, मजदूरों को रोकने से उद्योग- कामकाज प्रभावित, कंपनी समर्थन में खड़ा हुआ सिया,50 साल पुरानी प्रतिष्ठित कंपनी ने प्रशासन की निष्क्रियता पर जताई नाराज़गी
औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी AUTO PROFILES LTD, जो पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से क्षेत्र की आर्थिक धुरी बनी हुई है और प्रत्यक्ष–अप्रत्यक्ष रूप से 2,000 से अधिक श्रमिकों को रोजगार दे रही है, हाल के दिनों में गंभीर बाहरी असामाजिक तत्वों के हस्तक्षेप और अवैध गतिविधियों से परेशान है।
कंपनी प्रबंधन की डायरेक्टर , एचआर मौमिता मुखर्जी और श्याम सुंदर ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ बाहरी तत्व गलत इरादों से मजदूर-कर्मचारियों को डराने–धमकाने, असुरक्षा की स्थिति पैदा करने और कंपनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर अचानक भीड़ लगाकर कर्मचारियों को अंदर जाने से रोकने, मजदूरों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।इससे कंपनी के सामान्य उत्पादन और दैनिक कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कंपनी ने कई बार इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को सूचना दी है, लेकिन कंपनी के अनुसार अब तक उपद्रवियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है, जिससे मजदूरों और प्रबंधन दोनों में असंतोष बढ़ रहा है। कंपनी ने प्रशासन की निष्क्रियता पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है।
अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद बढ़ा तनाव
कंपनी प्रबंधन के अनुसार, 18 नवंबर को दो कर्मचारियों को गंभीर अनुशासनहीनता, सहकर्मियों को जबरन काम से रोकने और उत्पादन बाधित करने जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर आरोप-पत्र जारी किया गया। यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में तथा उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर की गई थी।
हालांकि मामला अभी चल ही रहा था कि 27 नवंबर को यही दोनों निलंबित कर्मचारी कुछ बाहरी समर्थकों के साथ कंपनी के मुख्य द्वार पर पहुंच गए और श्रमिकों को भीतर जाने से रोकने का प्रयास किया। इससे मौके पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई और श्रमिकों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ी।
कंपनी ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल कानूनी रूप से अवैध हैं, बल्कि उद्योग के समुचित संचालन, श्रमिकों की सुरक्षा और क्षेत्र के आर्थिक वातावरण पर भी प्रतिकूल असर डाल रही हैं।
कंपनी प्रबंधन - मजदूरों के हित में समर्थन में आया सिया
इधर कंपनी प्रबंधन एवं मजदूरों के हित में सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने भी ऐसे बाहरी तत्वों के विरुद्ध हस्तक्षेप करते हुए औद्योगिक विकास में इसे बाधक बताया है। सिया अध्यक्ष संतोष सिंह, महासचिव उदय सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार घोष ने एक राजनीतिक दल के कार्यशैली को सरासर गलत बताते हुए इसे उद्योग हित में खतरा बताया। पूरे मामले को लेकर कंपनी प्रबंधन और मजदूर संगठन सिया सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा।
बहरागोड़ाः अपहृत लड़की बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार........
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...
























