Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 24 दिसंबर 2025

पाकुड़: बाथरूम की खिड़की से CS के घर में घुसा, स्विच बोर्ड से नल तक ले गया साथ

झारखंड: पाकुड़ की बैंक कॉलोनी आमतौर पर शांत मानी जाती है। ऐसे इलाकों में लोग निश्चिंत होकर अपने घर छोड़ जाते हैं। लेकिन इसी कॉलोनी में एक बंद घर के भीतर जो हुआ, उसने भरोसे और सुरक्षा दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। तीन महीने से बंद पड़ा यह घर एक रात में पूरी तरह उजड़ गया।



सेवा में लगा डॉक्टर, पीछे छूट गया सूना घर: इस घर के मालिक जयंतो शुक्ल कोलकाता में CS यानी सिविल सर्जन के पद पर कार्यरत हैं। मरीजों की सेवा के लिए वे परिवार के साथ कोलकाता चले गए। पीछे रह गया उनका पाकुड़ वाला घर, बंद और खामोश। शायद किसी ने नहीं सोचा था कि यही खामोशी चोरों को न्योता दे देगी।

खिड़की से घुसे चोर, यादों तक उखाड़ ले गए: अज्ञात चोर बाथरूम की खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुए। उन्होंने सिर्फ सामान नहीं चुराया, बल्कि घर की बुनियाद को भी नुकसान पहुंचाया। फ्रिज, एसी का कंप्रेसर, बिजली के उपकरण, एल्युमीनियम शीट, बाथरूम के नल और घरेलू सामान सब कुछ ले गए। वायरिंग और पानी के पाइप तक उखाड़ दिए गए। यह चोरी कम और घर को उजाड़ देने जैसी थी।

पड़ोसियों की सूचना और एक रिश्तेदार की चिंता: जब पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने गृह स्वामी के साले मनोजित पांडे को खबर दी। सूचना मिलते ही वे दौड़ते हुए घर पहुंचे। बंद दरवाजे, बिखरा सामान और उखड़ी हुई वायरिंग देखकर उनका दिल बैठ गया। उन्होंने तुरंत अपने जीजा जयंतो शुक्ल और नगर थाना पुलिस को जानकारी दी।

नुकसान सिर्फ पैसों का नहीं: मनोजित पांडे बताते हैं कि नुकसान लाखों में है, लेकिन इससे बड़ा नुकसान मानसिक है। जिस घर को मेहनत से बनाया गया, उसे दोबारा रहने लायक बनाने में समय और पैसे दोनों लगेंगे। जयंतो शुक्ल के कोलकाता से लौटने के बाद ही सही नुकसान का आकलन हो सकेगा।

हर बंद घर की एक चिंता: यह घटना सिर्फ एक घर की चोरी नहीं है। यह उन सभी परिवारों की कहानी है जो नौकरी या मजबूरी में अपने शहर से दूर रहते हैं और पीछे छूट जाता है उनका बंद घर। हर ताला, हर खिड़की अब सवाल पूछती है कि क्या हमारा घर सुरक्षित है।

पुलिस जांच में जुटी, उम्मीद बाकी: नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के अनुसार चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों की पड़ताल

राँची: छात्रवृत्ति को लेकर अब डिजिटल जंग, इस# से सरकार को घेरने की तैयारी

राँची : झारखंड के छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्रहित सर्वोपरि मंच लगातार लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से संघर्ष करता आ रहा है। मंच विशेष रूप से लंबित छात्रवृत्ति भुगतान, तकनीकी त्रुटियों और शैक्षणिक परेशानियों को लेकर सरकार और प्रशासन के सामने छात्रों की आवाज उठाता रहा है।



रांची से जिलों तक उठी छात्र आवाज

इसी क्रम में 8 अक्टूबर 2025 को रांची के कल्याण कॉम्प्लेक्स में आयोजित विरोध प्रदर्शन के जरिए छात्रों ने अपनी मांगों को मजबूती से सामने रखा था। इसके बाद 4 दिसंबर 2025 को राज्य के विभिन्न जिलों में उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपकर छात्र समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर दर्ज कराया गया।

कई जिलों में हुए छात्र आंदोलन

हाल के दिनों में राज्य के अलग अलग जिलों में छात्रहित से जुड़े मुद्दों को लेकर कई आंदोलन भी आयोजित किए गए। इन आंदोलनों के जरिए छात्रों ने साफ किया कि छात्रवृत्ति और शिक्षा से जुड़े सवालों पर अब और देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।

24 दिसंबर को डिजिटल अभियान का ऐलान

इसी संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए 24 दिसंबर 2025, बुधवार को सुबह 7 बजे से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा प्रस्तावित डिजिटल और ट्विटर अभियान को छात्रहित सर्वोपरि मंच ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।

डिजिटल माध्यम से सरकार तक पहुंचेगी छात्र आवाज

मंच का मानना है कि आज के समय में छात्र अपनी समस्याओं को केवल सड़कों तक सीमित न रखकर डिजिटल माध्यमों के जरिए केंद्र और राज्य सरकार तक सीधे पहुंचा सकते हैं। ट्विटर अभियान छात्रों के लिए अपनी बात लोकतांत्रिक, तथ्यपरक और जिम्मेदार तरीके से रखने का मजबूत माध्यम है।

छात्रों से अभियान में जुड़ने की अपील

छात्रहित सर्वोपरि मंच ने राज्य के सभी छात्र छात्राओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस डिजिटल अभियान से जुड़ें। छात्र अपनी वास्तविक समस्याओं को सोशल मीडिया पर साझा करें और इस अभियान को सफल बनाएं।

हैशटैग और टैग करने की अपील

अभियान के दौरान प्रमुख हैशटैग #ReleaseScholarship का उपयोग किया जाएगा। साथ ही छात्रों से आग्रह किया गया है कि वे अपने ट्वीट में संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधियों को टैग करें, ताकि छात्रहित से जुड़े मुद्दों का शीघ्र समाधान संभव हो सके।

संयुक्त बयान में मंच का संकल्प

इस अवसर पर छात्रहित सर्वोपरि मंच के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष आमिर हमजा, प्रदेश संगठन प्रभारी कुणाल पोद्दार और प्रदेश सचिव रईस अंसारी ने संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि जब तक राज्य के प्रत्येक पात्र छात्र को उसकी छात्रवृत्ति और शैक्षणिक अधिकार नहीं मिल जाते, तब तक मंच हर संवैधानिक, लोकतांत्रिक और डिजिटल मंच पर छात्रों की आवाज मजबूती से उठाता रहेगा।

झारखंड: कम पैतृक मैपिंग वाले मतदान केंद्र रडार पर, घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ

राँची/जमशेदपुर: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जमशेदपुर जिले में उन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां पैतृक मैपिंग का प्रतिशत कम दर्ज किया गया है। इस दौरान उन्होंने बीएलओ और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।


आम मतदाताओं की भागीदारी पर जोर:;
निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विगत गहन पुनरीक्षण में तैयार की गई मतदाता सूची के आधार पर मैपिंग कार्य को पूरा करने में आम लोगों की भागीदारी बेहद जरूरी है। इसके लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

बीएलओ को घर-घर जाकर संपर्क करने के निर्देश: के. रवि कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि बीएलओ और निर्वाचन कर्मी अनमैप्ड मतदाताओं के घर जाकर उनसे सीधे संवाद करें और विगत गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से मैपिंग में सहयोग लें। इससे किसी भी पात्र मतदाता के छूटने की संभावना कम होगी।

पब्लिक आउटरीच से मिलेगी मैपिंग को गति: उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के जरिए मतदाताओं से सीधे जुड़ें। अधिक से अधिक मैपिंग होने से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया आसान और प्रभावी बनेगी।

सटीक मैपिंग को बताया जरूरी: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के सुदृढ़ीकरण के लिए सटीक मैपिंग ही एकमात्र प्रभावी उपाय है। लक्ष्य यह होना चाहिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहे और सभी की पहचान पूरी तरह सत्यापित हो।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद: इस अवसर पर जमशेदपुर जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित निर्वाचन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

राँची: हेमंत कैबिनेट में 39 अहम एजेंडों को ग्रीन सिग्नल, कौन-कौन से…

राँची: झारखंड सरकार ने साल के अंत में 39 अहम फैसलों पर मुहर लगा दी है। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 23 दिसंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में सड़क निर्माण से लेकर शिक्षा, सरकारी भर्तियों, सामाजिक योजनाओं और वन भूमि से जुड़े मुद्दों पर बड़े निर्णय लिए गए। इन फैसलों से न सिर्फ विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है, बल्कि आम लोगों और सरकारी कर्मचारियों से जुड़े कई लंबे समय से लंबित मामलों का भी समाधान हुआ है।


डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई।

दुमका जिले में चमराबहियार से बरदानीनाथ मंदिर पथ और बमनडीहा लिंक सड़क के मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के लिए लगभग 31.87 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

जमशेदपुर में बहरागोड़ा से दारीशोल चौक सड़क के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण के लिए लगभग 41.24 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।

पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) झारखंड नियमावली 2025 के गठन को मंजूरी दी गई।

सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना के तहत 9 माह तक टेक होम राशन की निर्बाध आपूर्ति के लिए अनुबंध अवधि बढ़ाई गई।

मिशन वात्सल्य के तहत बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों के संचालन के लिए मार्गदर्शिका को मंजूरी दी गई।

हाईकोर्ट के आदेश पर स्व. उदय शंकर सिन्हा की सेवा नियमित कर उनकी पत्नी को वित्तीय लाभ देने की स्वीकृति दी गई।

हाईकोर्ट के आदेश पर सेवानिवृत्त लिपिक जय प्रकाश सिंह की सेवा नियमित कर वित्तीय लाभ देने की मंजूरी दी गई।

हाईकोर्ट के आदेश पर पूनम सिन्हा की सेवा नियमित कर वित्तीय लाभ देने की स्वीकृति दी गई।

हाईकोर्ट के आदेश पर जग नारायण सिंह की सेवा नियमित कर वित्तीय लाभ देने की मंजूरी दी गई।

झारखंड अग्निशमन सेवा के अराजपत्रित पदों के छठे वेतनमान में संशोधन को मंजूरी दी गई।

प्री-बजट कार्यशाला के लिए डॉ. सीमा अखौरी और उनकी टीम को नॉलेज पार्टनर बनाने की स्वीकृति दी गई।

राज्यस्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों और समन्वयकों के मानदेय में वृद्धि की मंजूरी दी गई।

21 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्रावास निर्माण के लिए लगभग 51.16 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

डॉ. मिनी सिन्हा को अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण सेवा से बर्खास्त करने की मंजूरी दी गई।

डॉ. रीमा को अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।

हाईकोर्ट के आदेश पर दिलीप कुमार भट्टाचार्य के बकाया वेतन और सेवांत लाभ के भुगतान को मंजूरी दी गई।

वनरक्षियों को प्रधान वनरक्षी पद पर पदोन्नति के लिए नियम में एक बार की छूट दी गई।

राज्य की सरकारी सेवाओं में सीधी नियुक्ति के लिए आयु सीमा तय करने की मंजूरी दी गई।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की मैट्रिक स्तर परीक्षा नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी गई।

जेएसएससी की इंटरमीडिएट स्तर कंप्यूटर परीक्षा नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गई।

जेएसएससी की इंटरमीडिएट स्तर सामान्य परीक्षा नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी गई।

हाईकोर्ट के आदेश पर बालेश्वर प्रसाद वर्मा की सेवा नियमित करने की मंजूरी दी गई।

हाईकोर्ट के आदेश पर मो. हसनैन फारुख की सेवा नियमित कर वित्तीय लाभ देने की स्वीकृति दी गई।

हाईकोर्ट के आदेश पर ज्ञान सागर और कपिल देव प्रसाद की सेवा नियमित कर वित्तीय लाभ देने की मंजूरी दी गई।

हाईकोर्ट के आदेश पर अक्षयवट प्रसाद की सेवा नियमित कर वित्तीय लाभ देने की स्वीकृति दी गई।

हाईकोर्ट के आदेश पर स्व. उमा शंकर द्विवेदी की सेवा नियमित कर उनकी पत्नी को वित्तीय लाभ देने की मंजूरी दी गई।

परिवहन विभाग में मोटरयान निरीक्षक के 21 नए पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई।

ज्योत्सना सिंह को संयुक्त सचिव पद पर पूर्व प्रभाव से पदोन्नति और वित्तीय लाभ देने की मंजूरी दी गई।

झारखंड में जर्जर सरकारी भवनों के पुनर्विकास के लिए NBCC के साथ MoU की SOP को मंजूरी दी गई।

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सत्रावसान को मंजूरी दी गई।

कांके स्थित राजकीय बेकन फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए ICAR संस्थान से परामर्श लेने की स्वीकृति दी गई।

उद्यान निदेशालय के लिए भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान से MoU करने की मंजूरी दी गई।

हिन्डालको कोल ब्लॉक के बदले नीमडीह भूमि पर क्षतिपूरक वनरोपण हेतु राशि हस्तांतरण की स्वीकृति दी गई।

नोवामुंडी क्षेत्र की भूमि पर क्षतिपूरक वनरोपण के लिए 30.80 करोड़ रुपये के हस्तांतरण को मंजूरी दी गई।

झारखंड राज्य कारा लिपिक-सह-कंप्यूटर संचालक नियमावली 2025 के गठन को स्वीकृति दी गई।

नोवामुंडी की अतिरिक्त भूमि पर क्षतिपूरक वनरोपण के लिए 22.27 करोड़ रुपये के भुगतान की मंजूरी दी गई।

झारखंड संस्कृति संवर्ग सेवा नियमावली 2025 के गठन को स्वीकृति दी गई।

गोमके जयपाल सिंह मुंडा विदेशी छात्रवृत्ति योजना के तहत ब्रिटिश हाई कमीशन के साथ MoU की अवधि बढ़ाने की मंजूरी दी गई।

झारखंड हाईकोर्ट में भैरव सिंह निरूद्धकरण पर सख्त टिप्पणी, सरकार से जवाब तलब

राँची: आज माननीय उच्च न्यायालय के खंडपीठ माननीय न्यायाधीश श्री सुजीत नारायण प्रसाद व माननीय न्यायाधीश श्री संजय प्रसाद के खंड पिठ में बहस हुई, भैरव सिंह के पक्ष मे वरिय अधिवक्ता श्री अजीत कुमार व अधिवक्ता अभय मिश्रा  ।



हमारा पक्ष 

1) भैरव सिंह कोई पेशेवर अपराधी नहीं है।

2) भैरव सिंह पर जो अपराध अधिनियम के तहत जो निरूद्ध करने का आदेश पारित है वह संविधान के विरोध में है।

3) भैरव सिंह पर जो भी मुकदमा दर्ज है वह सनातन धर्म के बचाव में धरना प्रदर्शन के लिए है ।

4) भैरव सिंह पर पुर्व में जिला बदर की कार्रवाई की गई थी उसी साक्ष्य के आधार पर दोबारा निरूद्ध करने का आदेश पारित नहीं किया जा सकता है।

5) भैरव सिंह पर जो झारखंड अपराध अधिनियम का मामला बनता ही नहीं है।

6) जो पहला मुकदमा है वह काली मंदिर व हनुमान मंदिर मे प्रतिबंध मांस फेंके जाने का के विरोध का मुद्दा है ।

7) उस मुकदमा में दोषियों को नहीं पकड़ उल्टा तत्कालीन वरिय आरक्षी अधीक्षक को हस्तांतरित कर दिया गया था ।

सरकार के ओर से बहस , हमें प्रत्युत्तर देने समय दिया जाए! इसके अतिरिक्त जबाब शुन्य।

माननीय उच्च न्यायालय की टिप्पणी।

ऐसा लगता है, सरकार ने बिना किसी साक्ष्य के अपराध अधिनियम में भैरव सिंह को निरूद्ध कर दिया है।

महाबीर मंदिर व काली मंदिर में तो जनहित याचिकाओं में मैंने भी अनेकानेक आदेश पारित किया था ।

इस प्रकार के क्षेत्राधिकार के विरुद्ध जाकर आदेश पारित करें से तो प्रथमदृष्टया लग रहा है झारखंड में आपातकाल की परिस्थितियां हैं ?

दोनों पक्ष के बहस के उपरांत।

माननीय न्यायालय का आदेश

वादी ने उनके उपर लागाए झारखंड अपराध अधिनियम के तहत धारा 12 के निरूद्ध करने के आदेश को चुनौती दिया है , वादी ने उक्त आदेश के विरुद्ध सरकार को बंदी आवेदन दिया था, जिसका प्रतिफल भी वादी को नहीं बताया गया है ।

वादी को बोर्ड के समक्ष भी तीन हफ्ते के बाद लाया गया है, बोर्ड के निर्णय को भी वादी को नहीं बताया गया है।

पुर्व में भी वादी पर झारखंड अपराध अधिनियम में 15 दिनों के लिए जिला बदर घोषित किया गया था ,तो पुनः फिर उसी आधार पर निरूद्ध कैसे किया गया है?

प्रथमदृष्टया यह लगता है सरकार का निरूद्ध करने का आदेश अवसाद से प्रेरित है ।

सरकार ज़बाब दाखिल  करें ।

झारखंड: SDO रैंक के पांच IAS अधिकारियों को साल के अंत में मिला बड़ा तोहफा

झारखंड सरकार ने नए साल से पहले IAS यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य कैडर के 2022 बैच के पांच IAS अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल में प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया है। यह प्रोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।

Level-11 वेतनमान में मिली प्रोन्नति: कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन अधिकारियों को Level-11 वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। इस वेतनमान के तहत उन्हें 67,700 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये तक वेतन मिलेगा। यह प्रमोशन प्रशासनिक अनुभव और सेवा अवधि के आधार पर दिया गया है।



इन पांच IAS अधिकारियों को मिला लाभ: प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में चक्रधरपुर की SDO श्रुति राजलक्ष्मी, देवघर के SDO रवि कुमार, खूंटी की SDO दीपेश कुमारी, मेदिनीनगर सदर पलामू की SDO सुलोचना मीना और चास बोकारो के SDO प्रांजल ढांडा शामिल हैं। सभी अधिकारी वर्तमान में अपने-अपने अनुमंडलों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

फिलहाल वर्तमान पदों पर ही रहेंगे अफसर: अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रोन्नति के बाद भी ये सभी अधिकारी अगले आदेश तक अपने मौजूदा पदों पर ही कार्य करते रहेंगे। फर्क सिर्फ इतना होगा कि वे अब प्रोन्नत वेतनमान में सेवाएं देंगे।

राज्यपाल के निर्देश पर जारी हुआ आदेश: यह आदेश झारखंड के राज्यपाल के निर्देश पर जारी किया गया है। सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना अवर सचिव विनोद कुमार के हस्ताक्षर से जारी की गई है। प्रशासनिक हलकों में इस फैसले को युवा अफसरों के मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।

गुरु आनंद स्वांसी पांड जी का प्रतिमा स्थापित के लिए भूमि पूजन सम्पन्न हुआ


आज दिनांक 23/12/2025 दिन मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा के आध्यात्मिक गुरु आनंद स्वांसी पांड जी के पैतृक गांव जरिया गोरबैड़ा  प्रखंड तोरपा जिला खूंटी झारखंड में जरिया गोरबैड़ा गांव के भूतपूर्व मुखिया श्री सोमा मुंडा जी कि धर्मपत्नी श्रीमती  सेतेंग भेगंरा के अध्यक्षता में ग्राम के मुंडा,पहान, ग्रामीणों,एवं स्वांसी पान पांड तांती समाज के द्वारा गुरु जी के (मूर्ति स्थापना कमिटी) के अध्यक्ष श्री मंगल सिंह स्वांसी जी, रांची जिलाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा स्वांसी जी, गुरु आनंद स्वांसी पांड जी के ( वंशज ) (पोता) श्री बुधनाथ स्वांसी जी, (परपोता) श्री सहदेव स्वांसी, साथ में काफी संख्या में ग्रामीणों एवं समाज के अन्य लोग के साथ मूर्ति स्थापना के लिए सामूहिक बैठक किया गया। 

जिसमें मुख्य रूप से मूर्ति स्थापना के लिए जगह चिन्हित कर विधिवत रूप से भूमि पूजन का शुभारंभ किया गया पुजा अर्चना के साथ।

गांव के ग्रामीणों एवं स्वांसी पान पांड तांती समाज समस्त लोगों के साथ मिलकर एक सहमति से विचार विमर्श किया गया। 

गांव के मुंडा और पहान ने प्रकाशित किया कि आने वाले समय में जल्द से जल्द भगवान बिरसा मुंडा जी का जिस विशाल बरगद वृक्ष के निचे शिक्षा दीक्षा प्राप्त किया उस स्थल में भी भगवान बिरसा मुंडा ओर उनके गुरु आनंद स्वांसी जी दोनों का प्रतिमा स्थापित निर्माण किया जाएगा।

जिसमें इस शुभ भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची जिलाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा स्वांसी जी, (मूर्ति स्थापना कमिटी) के अध्यक्ष श्री मंगल सिंह स्वांसी जी, श्री लुथड मुंडा, छोटराय पहान जी, (जरिया) श्री वभिवराम मुंडा जी, श्री ततुरु स्वांसी जी, श्री समीर पहान, श्रीमती सेतेंग भेगंरा, श्रीमती चम्पा डीडराय जी, श्री सहज स्वांसी जी,श्री नारायण महतो जी, श्री लोहरा पहान जी, श्री रामचंद्र स्वांसी जी,सुडला स्वांसी जी, श्री दुर्गा स्वांसी जी, श्री सहदेव स्वांसी जी, श्री दशरथ स्वांसी जी,लोहरा पहान जी,एवं ग्रामीणों लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। 

*स्वांसी पान पांड तांती समाज एक है एक है* 

 *भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें अमर रहें 🙏* 

 *गुरु आनंद स्वांसी पांड अमर रहें अमर रहें 🙏*

सरायकेला–खरसावां: आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी ने की सूचकांकों पर विस्तृत समीक्षा, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

आकांक्षी जिला कार्यक्रम (ABP) के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा नामित केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी श्री विकास सिंह, निदेशक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आज समाहरणालय सभागार  में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की सूचकांक-आधारित (Indicator-wise) विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री नीतिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लोनायत, उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा सहित विभिन्न संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।



बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, पशुपालन, पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्रमुख सूचकांकों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य क्षेत्र अंतर्गत संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य संस्थानों की कार्यशीलता से संबंधित बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। शिक्षा क्षेत्र में नामांकन, उपस्थिति, ड्रॉपआउट दर, आधारभूत संरचना एवं शिक्षण गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा की गई। वहीं सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में पेंशन योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभार्थी संतृप्ति एवं पात्र लाभुकों तक लाभ पहुंचाने की प्रगति की समीक्षा की गई।




बैठक के दौरान केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी द्वारा आकांक्षी प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने, सूचकांकों में सुधार हेतु केंद्रित हस्तक्षेप करने, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निष्पादन, फील्ड स्तर पर नियमित अनुश्रवण तथा समयबद्ध रूप से अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। साथ ही अंतरविभागीय समन्वय को सुदृढ़ करते हुए योजनाओं के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण एवं परिणामोन्मुखी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया।


मानगो में न्यू गर्ग स्टोर के पांचवें आउटलेट का भव्य शुभारंभ


जमशेदपुर:- मानगो में न्यू गर्ग स्टोर के पांचवें स्टोर का उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया। समाजसेवी एवं उद्यमी सुधीर कुमार ने फीता काटकर स्टोर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नवीन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग और शुभचिंतक उपस्थित रहे।

इस मौके पर न्यू गर्ग स्टोर के संचालक कमल अग्रवाल और सचिन अग्रवाल ने बताया कि यह न्यू गर्ग स्टोर का पांचवां आउटलेट है, जहां ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर्स के साथ सभी प्रमुख कंपनियों के मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा टीवी, फ्रिज, एसी, कूलर, वाशिंग मशीन सहित अन्य घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी एक ही छत के नीचे मिलेंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल एसेसरीज भी काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध रहेंगी, वहीं हर खरीदारी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार भी दिया जाएगा।

उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने नए स्टोर के शुभारंभ पर संचालकों को शुभकामनाएं दीं और व्यवसाय की सफलता की कामना की।


पलामू की बेटी गुंजन बनीं झारखंड खो-खो टीम की कप्तान, पलामू वासियों के लिए गौरव का क्षण


राजकीयकृत +2 हाई स्कूल, नीलाम्बर पिताम्बरपुर के लिए यह क्षण गर्व और गौरव से भरा है। ग्रामीण परिवेश के एक सरकारी विद्यालय से निकलकर राष्ट्रीय खेल मंच तक पहुँचना जिस सपने जैसा लगता है, उसे विद्यालय की छात्रा गुंजन कुमारी ने साकार कर दिखाया है। गुंजन का चयन खो-खो राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहाँ वह झारखंड प्रदेश टीम का नेतृत्व करेंगी और राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

नीलाम्बर-पिताम्बरपुर की बेटी गुंजन की इस उपलब्धि की खबर जैसे ही विद्यालय और क्षेत्र में पहुँची, खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई। सीमित संसाधनों के बावजूद गुंजन ने अपने अनुशासन, निरंतर अभ्यास और अटूट आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी सफलता यह साबित करती है कि मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत के सामने कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।

गुंजन की इस सफलता के पीछे विद्यालय परिवार की सामूहिक भूमिका रही है। विशेष रूप से विद्यालय के शिक्षक विशाल गुप्ता और विजय रविदास ने उनकी खेल प्रतिभा को पहचाना और निरंतर मार्गदर्शन, प्रोत्साहन व सहयोग देकर उन्हें आगे बढ़ने का संबल दिया। शिक्षकों के समर्पण और छात्रा की मेहनत ने मिलकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाई।

गुंजन की यह उपलब्धि केवल एक व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि यह एक सशक्त संदेश भी देती है कि सरकारी विद्यालयों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती—ज़रूरत होती है तो बस सही मार्गदर्शन, अवसर और विश्वास की।

विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और सहपाठी गुंजन की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। आज गुंजन अपने विद्यालय, परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा की मिसाल बन चुकी हैं।

Breaking