Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 24 दिसंबर 2025

झारखंड: SDO रैंक के पांच IAS अधिकारियों को साल के अंत में मिला बड़ा तोहफा

झारखंड सरकार ने नए साल से पहले IAS यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य कैडर के 2022 बैच के पांच IAS अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल में प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया है। यह प्रोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।

Level-11 वेतनमान में मिली प्रोन्नति: कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन अधिकारियों को Level-11 वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। इस वेतनमान के तहत उन्हें 67,700 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये तक वेतन मिलेगा। यह प्रमोशन प्रशासनिक अनुभव और सेवा अवधि के आधार पर दिया गया है।



इन पांच IAS अधिकारियों को मिला लाभ: प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में चक्रधरपुर की SDO श्रुति राजलक्ष्मी, देवघर के SDO रवि कुमार, खूंटी की SDO दीपेश कुमारी, मेदिनीनगर सदर पलामू की SDO सुलोचना मीना और चास बोकारो के SDO प्रांजल ढांडा शामिल हैं। सभी अधिकारी वर्तमान में अपने-अपने अनुमंडलों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

फिलहाल वर्तमान पदों पर ही रहेंगे अफसर: अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रोन्नति के बाद भी ये सभी अधिकारी अगले आदेश तक अपने मौजूदा पदों पर ही कार्य करते रहेंगे। फर्क सिर्फ इतना होगा कि वे अब प्रोन्नत वेतनमान में सेवाएं देंगे।

राज्यपाल के निर्देश पर जारी हुआ आदेश: यह आदेश झारखंड के राज्यपाल के निर्देश पर जारी किया गया है। सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना अवर सचिव विनोद कुमार के हस्ताक्षर से जारी की गई है। प्रशासनिक हलकों में इस फैसले को युवा अफसरों के मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।

गुरु आनंद स्वांसी पांड जी का प्रतिमा स्थापित के लिए भूमि पूजन सम्पन्न हुआ


आज दिनांक 23/12/2025 दिन मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा के आध्यात्मिक गुरु आनंद स्वांसी पांड जी के पैतृक गांव जरिया गोरबैड़ा  प्रखंड तोरपा जिला खूंटी झारखंड में जरिया गोरबैड़ा गांव के भूतपूर्व मुखिया श्री सोमा मुंडा जी कि धर्मपत्नी श्रीमती  सेतेंग भेगंरा के अध्यक्षता में ग्राम के मुंडा,पहान, ग्रामीणों,एवं स्वांसी पान पांड तांती समाज के द्वारा गुरु जी के (मूर्ति स्थापना कमिटी) के अध्यक्ष श्री मंगल सिंह स्वांसी जी, रांची जिलाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा स्वांसी जी, गुरु आनंद स्वांसी पांड जी के ( वंशज ) (पोता) श्री बुधनाथ स्वांसी जी, (परपोता) श्री सहदेव स्वांसी, साथ में काफी संख्या में ग्रामीणों एवं समाज के अन्य लोग के साथ मूर्ति स्थापना के लिए सामूहिक बैठक किया गया। 

जिसमें मुख्य रूप से मूर्ति स्थापना के लिए जगह चिन्हित कर विधिवत रूप से भूमि पूजन का शुभारंभ किया गया पुजा अर्चना के साथ।

गांव के ग्रामीणों एवं स्वांसी पान पांड तांती समाज समस्त लोगों के साथ मिलकर एक सहमति से विचार विमर्श किया गया। 

गांव के मुंडा और पहान ने प्रकाशित किया कि आने वाले समय में जल्द से जल्द भगवान बिरसा मुंडा जी का जिस विशाल बरगद वृक्ष के निचे शिक्षा दीक्षा प्राप्त किया उस स्थल में भी भगवान बिरसा मुंडा ओर उनके गुरु आनंद स्वांसी जी दोनों का प्रतिमा स्थापित निर्माण किया जाएगा।

जिसमें इस शुभ भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची जिलाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा स्वांसी जी, (मूर्ति स्थापना कमिटी) के अध्यक्ष श्री मंगल सिंह स्वांसी जी, श्री लुथड मुंडा, छोटराय पहान जी, (जरिया) श्री वभिवराम मुंडा जी, श्री ततुरु स्वांसी जी, श्री समीर पहान, श्रीमती सेतेंग भेगंरा, श्रीमती चम्पा डीडराय जी, श्री सहज स्वांसी जी,श्री नारायण महतो जी, श्री लोहरा पहान जी, श्री रामचंद्र स्वांसी जी,सुडला स्वांसी जी, श्री दुर्गा स्वांसी जी, श्री सहदेव स्वांसी जी, श्री दशरथ स्वांसी जी,लोहरा पहान जी,एवं ग्रामीणों लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। 

*स्वांसी पान पांड तांती समाज एक है एक है* 

 *भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें अमर रहें 🙏* 

 *गुरु आनंद स्वांसी पांड अमर रहें अमर रहें 🙏*

सरायकेला–खरसावां: आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी ने की सूचकांकों पर विस्तृत समीक्षा, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

आकांक्षी जिला कार्यक्रम (ABP) के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा नामित केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी श्री विकास सिंह, निदेशक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आज समाहरणालय सभागार  में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की सूचकांक-आधारित (Indicator-wise) विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री नीतिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लोनायत, उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा सहित विभिन्न संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।



बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, पशुपालन, पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्रमुख सूचकांकों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य क्षेत्र अंतर्गत संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य संस्थानों की कार्यशीलता से संबंधित बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। शिक्षा क्षेत्र में नामांकन, उपस्थिति, ड्रॉपआउट दर, आधारभूत संरचना एवं शिक्षण गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा की गई। वहीं सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में पेंशन योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभार्थी संतृप्ति एवं पात्र लाभुकों तक लाभ पहुंचाने की प्रगति की समीक्षा की गई।




बैठक के दौरान केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी द्वारा आकांक्षी प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने, सूचकांकों में सुधार हेतु केंद्रित हस्तक्षेप करने, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निष्पादन, फील्ड स्तर पर नियमित अनुश्रवण तथा समयबद्ध रूप से अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। साथ ही अंतरविभागीय समन्वय को सुदृढ़ करते हुए योजनाओं के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण एवं परिणामोन्मुखी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया।


मानगो में न्यू गर्ग स्टोर के पांचवें आउटलेट का भव्य शुभारंभ


जमशेदपुर:- मानगो में न्यू गर्ग स्टोर के पांचवें स्टोर का उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया। समाजसेवी एवं उद्यमी सुधीर कुमार ने फीता काटकर स्टोर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नवीन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग और शुभचिंतक उपस्थित रहे।

इस मौके पर न्यू गर्ग स्टोर के संचालक कमल अग्रवाल और सचिन अग्रवाल ने बताया कि यह न्यू गर्ग स्टोर का पांचवां आउटलेट है, जहां ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर्स के साथ सभी प्रमुख कंपनियों के मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा टीवी, फ्रिज, एसी, कूलर, वाशिंग मशीन सहित अन्य घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी एक ही छत के नीचे मिलेंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल एसेसरीज भी काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध रहेंगी, वहीं हर खरीदारी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार भी दिया जाएगा।

उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने नए स्टोर के शुभारंभ पर संचालकों को शुभकामनाएं दीं और व्यवसाय की सफलता की कामना की।


पलामू की बेटी गुंजन बनीं झारखंड खो-खो टीम की कप्तान, पलामू वासियों के लिए गौरव का क्षण


राजकीयकृत +2 हाई स्कूल, नीलाम्बर पिताम्बरपुर के लिए यह क्षण गर्व और गौरव से भरा है। ग्रामीण परिवेश के एक सरकारी विद्यालय से निकलकर राष्ट्रीय खेल मंच तक पहुँचना जिस सपने जैसा लगता है, उसे विद्यालय की छात्रा गुंजन कुमारी ने साकार कर दिखाया है। गुंजन का चयन खो-खो राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहाँ वह झारखंड प्रदेश टीम का नेतृत्व करेंगी और राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

नीलाम्बर-पिताम्बरपुर की बेटी गुंजन की इस उपलब्धि की खबर जैसे ही विद्यालय और क्षेत्र में पहुँची, खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई। सीमित संसाधनों के बावजूद गुंजन ने अपने अनुशासन, निरंतर अभ्यास और अटूट आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी सफलता यह साबित करती है कि मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत के सामने कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।

गुंजन की इस सफलता के पीछे विद्यालय परिवार की सामूहिक भूमिका रही है। विशेष रूप से विद्यालय के शिक्षक विशाल गुप्ता और विजय रविदास ने उनकी खेल प्रतिभा को पहचाना और निरंतर मार्गदर्शन, प्रोत्साहन व सहयोग देकर उन्हें आगे बढ़ने का संबल दिया। शिक्षकों के समर्पण और छात्रा की मेहनत ने मिलकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाई।

गुंजन की यह उपलब्धि केवल एक व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि यह एक सशक्त संदेश भी देती है कि सरकारी विद्यालयों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती—ज़रूरत होती है तो बस सही मार्गदर्शन, अवसर और विश्वास की।

विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और सहपाठी गुंजन की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। आज गुंजन अपने विद्यालय, परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा की मिसाल बन चुकी हैं।

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

सिंहभूम: सुरेश चन्द्र झा, हरिकिशन चावला एवं कन्हैयालाल अग्रवाल साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित l

23 दिसम्बर (मंगलवार) को महामना मालवीय एवं कविवर अटल जयंती के अवसर पर सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/ तुलसी भवन द्वारा स्वदेश स्मृति साहित्य भूषण सम्मान, सांस्कृतिक संध्या सह लिट्टी भोज का आयोजन किया गया । इस वर्ष नगर के दो साहित्य सेवियों सर्वश्री सुरेश चन्द्र झा, और हरि किशन चावला को 'स्वदेश स्मृति साहित्य भूषण सम्मान-2025 ' एवं कन्हैयालाल अग्रवाल को इसी वर्ष शुरु हुवे ' शीतल दुबे साहित्य भूषण सम्मान -2025 ' प्रदान किया गया । जिसके अन्तर्गत इन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह तथा 11000/- (ग्यारह हजार) की नगद राशि प्रदान की गई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद एवं संचालन मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने की । जबकि स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के सह सचिव प्रसन्न वदन मेहता तथा धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के सचिव डाॅo अजय कुमार ओझा ने प्रस्तुत किया ।



कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती एवं दोनों महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्पण तथा उपासना सिन्हा के सरस्वती वंदना से हुई ।

तच्पश्चात् भारत रत्न द्वय महामना मालवीय एवं कविवर अटल जी का संक्षिप्त परिचय विद्यासागर लाभ तथा वंदे शंकर सिंह ने प्रस्तुत किया । इसके बाद संस्थान के वयोवृद्ध न्यासी मुरलीधर केडिया तथा साहित्य समिति की प्रचार सचिव माधवी उपाध्याय को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्हें संस्थान द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर शुभकामनाएँ दी गई ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरका जैन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅo अंगद तिवारी ने तुलसी भवन द्वारा हिन्दी साहित्य के विकास के लिये किये जा रहे कार्यो की भूरि - भूरि प्रशंसा की । जबकि विॆशिष्ट अतिथि संदीप मुरारका ने सम्मान पाने वाले तीनों साहित्यकारों को बधाई देते हुए कहा कि सम्मान आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है ।

कार्यक्रम के दुसरे सत्र में डाॅo रागिनी भूषण, राजेन्द्र राज, प्रकाश मेहता एवं अन्य द्वारा सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत विभिन्न गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सामुहिक लिट्टी भोज का आयोजन किया गया । मौके पर साहित्य समिति के सभी सदस्यों के साथ शहर के शताधिक साहित्यकारों एवं उनके परिवार जनों की उपस्थिति रही ।

बहरागोड़ा:-ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के वार्षिक समारोह.............

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल का वार्षिक समारोह मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ केशव भारती, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मित्रश्वर अग्निमित्र एवं आदित्य प्रधान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने स्थानीय लोक संस्कृति और देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानितइस अवसर पर बीडीओ केशव भारती ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार और देशभक्ति की भावना भी विकसित कर रहा है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है। समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के संस्थापक कांचन महापात्रा, प्रधानाध्यापक गुणाधार सीट, रंजीत बाला, दीपक महापात्र समेत विद्यालय परिवार और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सोना देवी विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना द्वितीय वार्षिक उत्सव ‘शंखनाद 2.0’

• धूमधाम से मनाया गया सोना देवी विश्वविद्यालय का द्वितीय वार्षिक उत्सव शंखनाद 2

• जीवन में आगे बढना है तो शिक्षा के प्रति गंभीर होना होगा- श्री प्रभाकर सिंह, कुलाधिपति, सोना देवी विश्वविद्यालय 

• सोना देवी विश्वविद्यालय SDUSAT नाम से छात्रवृति योजना चला रही है

• घाटशिला में मेडिकल कॉलेज लाने का प्रयास करेंगे- श्री सोमेस चंद्र सोरेन 

• सोना देवी विश्वविद्यालय की स्थापना इस क्षेत्र के लोगों के शैक्षिक और आर्थिक विकास के लिए की गई है- प्रो डॉ ब्रज मोहन पत पिंगुआ, कुलपति, सोना देवी विश्वविद्यालय





सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने आज सोना देवी विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव शंखनाद 2.0 के अवसर पर कहा कि जीवन में आगे बढना है तो शिक्षा के प्रति गंभीर होना होगा. दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को याद करते हुए श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने हद कदम पर साथ दिया. इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षित बनाने की उनकी इच्छा जरूर पूरी होगी. कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि सरकार के ई कल्याण योजना के अलावे सोना देवी विश्वविद्यालय SDUSAT नाम से छात्रवृति योजना चला रही है. इस योजना के तहत विद्यार्थी सिर्फ एक सेमेस्टर की फीस देकर पूरी पढाई कर सकते हैं. अब किसी जरूरतमंद विद्यार्थी की शिक्षा आर्थिक कमी के कारण नहीं छूटेगी.



वहीं शंखनाद 2 के मुख्य अतिथि घाटशिला के माननीय विधायक श्री सोमेस चन्द्र सोरेन ने कहा कि उनके पिता सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन इस क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाना चाहते थे. उन्होंने मुसाबनी में डिग्री कॉलेज दिया है. उन्हें भाषा से बहुत लगाव था. रघुनाथ मुर्मू विश्वविद्यालय की स्थापना भाषाई शिक्षा के लिए की जाएगी. श्री सोमेस चंद्र सोरेन ने कहा कि वे घाटशिला में मेडिकल कॉलेज लाने का प्रयास करेंगे. सरकार पिछड़े विद्यार्थियों के लिए ई कल्याण योजना चला रही है. उनका प्रयास होगा कि किसी छात्र छात्रा की पढाई अर्थाभाव के कारण न छूटे.

सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ ब्रजमोहन पत पिंगुआ ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सोना देवी विश्वविद्यालय की स्थापना इस क्षेत्र के लोगों के शैक्षिक और आर्थिक विकास के लिए की गई है. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि सोना देवी विश्वविद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढेगा.





इस अवसर पर सोना देवी विश्वविद्यालय की सहायक कुलसचिव श्रीमति अर्चना सिंह ने विश्वविद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि सोना देवी विश्वविद्यालय का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ साथ चरित्र निर्माण करना है. उन्होंने शैक्षिक गतिविधियों से अवगत कराते हुए विभिन्न संस्थानों के साथ किए गये एमओयू की जानकारी दी, जहां विद्यार्थियों को इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. इन्होंने भावी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जल्दी ही सोना देवी विश्वविद्यालय में लॉ और नर्सिंग के कोर्स शुरू कराये जायेंगे. एसडीयू स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की अध्यक्ष पूजा तिवारी ने जीवन की हकीकत पर आधारित कविता थोड़ा मुस्करा लो की प्रस्तुति दी.

सोना देवी विश्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव शंखनाद 2.0 का 23 दिसंबर 2025 को भव्य शुभारंभ हुआ. घाटशिला स्थित विश्वविद्यालय परिसर में इस वार्षिक समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से की गई. संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापक कुमारी निकिता के संग विद्यार्थियों ने स्तुति पाठ किया. संगीत विभाग की अध्यक्ष संगीता चौधुरी ने कुलगीत प्रस्तुत किया. इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ कंचन सिन्हा ने घाटशिला के इतिहास के बारे में बताया. आमंत्रित अतिथियों का स्वागत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर की गई. विश्वविद्यालय की छात्रा मोनाली मोहंता ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया.

शंखनाद 2.0 के मुख्य अतिथि घाटशिला विधायक श्री सोमेस चंद्र सोरेन ने उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.












पलामू टाइगर रिजर्व के नेतृत्व में झारखंड में टाइगर एस्टिमेशन का काम जारी

पलामू। झारखंड में पलामू टाइगर रिजर्व के नेतृत्व में बाघों की गिनती (टाइगर एस्टिमेशन) की प्रक्रिया चल रही है। इस कार्य के लिए सीसीएफ सह पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक एस. आर. नटेश को झारखंड का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। राज्य के पलामू टाइगर रिजर्व, सारंडा, रांची, हजारीबाग, बोकारो और दुमका रीजन में यह सर्वे किया जा रहा है।




टाइगर एस्टिमेशन के पहले चरण के बाद दूसरे चरण में उन इलाकों में कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं, जहां वन्यजीवों की मौजूदगी के संकेत मिले हैं। कैमरा ट्रैप और पग मार्क्स से संबंधित सभी डाटा को वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भेजा जाएगा। पूरी प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी किए जाने की योजना है।

बाघों की गिनती के साथ-साथ हाथियों की संख्या पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। हाथियों से जुड़ा डाटा सावधानीपूर्वक एकत्र किया जा रहा है ताकि उनकी वास्तविक संख्या का सही आकलन हो सके। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व जारी रिपोर्ट में झारखंड में मात्र 217 हाथियों के होने का दावा किया गया था, जबकि वर्ष 2017 में यह संख्या 678 थी। अनुमान है कि इस सर्वे के बाद हाथियों की संख्या में वृद्धि सामने आ सकती है। अकेले पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 150 से अधिक हाथियों की मौजूदगी बताई जा रही है।

पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना ने बताया कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेतृत्व में पूरे देश में ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन किया जा रहा है। झारखंड में चार चरणों में यह प्रक्रिया पूरी होगी, जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर को हुई थी और पहला चरण हाल ही में संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सर्वे से वन्यजीवों की वास्तविक स्थिति सामने आएगी, जिसके आधार पर भविष्य की योजनाएं तैयार की जाएंगी।

टाइगर एस्टिमेशन के दौरान बाघों के साथ-साथ तेंदुआ, हाथी, गिद्ध और अन्य मांसाहारी जीवों की भी गिनती की जा रही है। पहले चरण में झारखंड के सभी छह रीजन में तेंदुए की मौजूदगी के प्रमाण मिले हैं। यह जानकारी चौंकाने वाली है, क्योंकि पहले माना जा रहा था कि तेंदुआ केवल पलामू टाइगर रिजर्व और दलमा के कुछ हिस्सों तक सीमित है। अब गोड्डा जैसे इलाकों में भी तेंदुए के संकेत मिले हैं।

सर्वे के दौरान पलामू टाइगर रिजर्व में तीन से चार बाघों के पग मार्क भी पाए गए हैं, जबकि अन्य बाघों की मौजूदगी के संकेत भी मिले हैं। राज्य भर में टाइगर एस्टिमेशन के लिए करीब 1600 फॉरेस्ट गार्ड तैनात किए गए हैं। वहीं, पलामू टाइगर रिजर्व में 110 फॉरेस्ट गार्ड और 300 ट्रैकर इस कार्य में लगे हुए हैं।

















भाजपा प्रदेश समिति ने मुरली प्रधान को बनाया सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष

 सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत पूर्व भाग के मुरली प्रधान को भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में भाजपा प्रदेश समिति के द्वारा चयन किया गया था। मंगलवार को नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष का सीनी के पवित्र मां दुर्गा मंदिर के परिसर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। 

भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष मुरली प्रधान को अंग वस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। इस दौरान मुरली प्रधान ने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को संगठन के प्रति ईमानदारी पूर्वक से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को लेकर संगठन को मजबूत करूंगा। स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन के पश्चात प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सरायकेला में भाजपा प्रखंड कार्यालय खोलने का भी प्रस्ताव रखा गया।

 बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि आगामी 1 जनवरी 2026 को सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में खरसावा वोर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष मुरली प्रधान, प्रखंड प्रतिनिधि अश्विनी सिंह देव, मनोज कुमार शर्मा, निरंजन सिंह , दुर्योधन प्रधान, राजेंद्र प्रधान, निधि सिंह देव, शंभू महतो, कालीचरण महतो, जोगेंद्र महतो, मुकेश प्रधान, लोकनाथ पाल, रंगलाल प्रसाद, अविनाश सिंह, पदमालोचन मंडल, नेपाल महतो, सिंह राय सोरेन विदुर सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Breaking