Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-आयुष्मान आरोग्य मंदिर शशन गम्हरिया परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया...

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


 बहरागोड़ा:-आयुष्मान आरोग्य मंदिर शशन गम्हरिया परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां दर्जनों लोगों ने बढ़ चढ़कर अपना नेत्र जांच कराया. पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर श्यामसुंदर जाना ने बताया कि पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जहां मुफ्त में लोगों का नेत्र जांच किया गया. बताया की शिविर में निःशुल्क रूप से रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. शिविर में चिकित्सक डॉ ने शुगर, ब्लडप्रेशर, हार्ट की जांच के अलावे सामान्य रोग से ग्रसित लोगों के उपचार में जुटे रहे. जांच के बाद सभी मरीजों को ठंड के मौसम में ब्लडप्रेशर व शुगर को कैसे नियंत्रित रखा जाय तथा उनका खान पान कैसा हो इसको लेकर उचित परामर्श दिया गया. श्याम सुंदर जाना ने बताया कि शिविर में करीब 50 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया गया. मौके पर जैसना प्रधान ,संजूक्ता नायक,कबिता प्रधान, , मनरामा रथ,अंजलि कुमारी ,को ऑर्डिनेटर-संजीब रथ आदि मौजूद थे.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के शिशु अनन्तेश्वर धाम को मिलेगा पर्यटन स्थल का दर्जा, विधायक समीर कुमार महंती ने किया निरीक्षण........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के ईचड़ाशौल स्थित आध्यात्मिक धाम में पर्यटन विकास की नई शुरुआत पूर्वी सिंहभूम (बहरागोड़ा): ईचड़ाशौल गांव स्थित ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थल शिशु अनन्तेश्वर धाम — जिसे डुंगरीबाबा, पाहाड़ीबाबा, मारोगबुरु और बलिआ शिवबाबा के नाम से भी जाना जाता है — को अब पर्यटन के नक्शे पर लाने की दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है।शुक्रवार को बहरागोड़ा के माननीय विधायक श्री समीर कुमार महंती ने इस पावन धाम का निरीक्षण किया और इसे एक आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की संभावनाओं का गहन मूल्यांकन किया। इस पावन स्थल की नींव पद्मश्री सम्मानित बाबा बलिआ जी महाराज की प्रेरणा से रखी गई थी। वे इस क्षेत्र के आध्यात्मिक जागरण के एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं। बाबा बलिआ जी की देखरेख में इस धाम ने न केवल धार्मिक महत्व हासिल किया है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतीक बना है। धाम की स्थापना के पीछे बिनायक बेरा (गणेश) का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने एक जनआंदोलन के रूप में इस स्थल के पुनरुद्धार का कार्य प्रारंभ किया।वर्तमान में यह स्थल बाबा बलिआ सेवासदन एवं शिशु अनन्तेश्वर पूजा कमिटी के संयुक्त संचालन में सक्रिय है। विधायक समीर कुमार महंती ने कहा निरीक्षण के दौरान यह स्थान श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी अपार संभावनाएं रखता है। हम सरकार से विशेष अनुरोध करेंगे कि इसे एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। इससे न केवल सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण होगा बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।" विकास की दिशा में संभावित योजनाएं धाम परिसर का सौंदर्यीकरण सड़क, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और जलापूर्ति की सुविधा आध्यात्मिक पर्यटन मार्ग का विकास धार्मिक मेले और सांस्कृतिक उत्सवों को बढ़ावा स्थानीय जनता में खुशी की लहर धाम में विधायक के आगमन और उनके पर्यटन विकास की योजना को सुन स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं का मानना है कि यदि यह स्थल राज्य के पर्यटन नक्शे पर आता है, तो यह पूरे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास का केंद्र बन सकता है। विधायक जी साथ में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,रासबिहारी साव,मदन मन्ना,निर्मल दुबे,खितिश मुंडा,मुन्ना होता,श्याम मुर्मू,कार्तिक घोष,मिथुन कर,विशाल बारीक,लोकनाथ मोहंती *कमिटी* के अध्यक्ष बंकिम जाना,उपाध्यक्ष अरुण बारीक,सुमित माईती,शुभेंदु पैरा, बिनय पात्र,मिलन ओझा, सचिव सोमनाथ साव उप सचिव समीर जाना,अभय दास,अभिजीत ओझा, कोषाध्यक्ष पुजारी तपन आचार्य आदि उपस्थित थे।