बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के परिसर में शनिवार को शिक्षा- संकाय द्वारा नववर्ष समारोह- 2025 का आयोजन किया गया। इस समारोह में सर्वप्रथम हस्तकला प्रदर्शनी और फुट स्टॉल का आयोजन शिक्षा- संकाय की छात्राओं द्वारा किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने फिता काट कर की। इस समारोह में शिक्षा - संकाय की को-आर्डिनेटर 'डॉ- कामिनी', आईक्यूएसी डायरेक्टर 'डॉ. रत्ना मित्रा, विभागाध्यक्ष डॉ.संजय भुईया और सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने अपने संबोधन से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और अपने संबोधन में कहा "सृजनात्मक और रचनात्मकता से ही नवाचार संभव है"।
को ऑर्डिनेटर 'डॉ.कमीनी ' ने छात्राओं का बढ़चढ़कर उत्साहवर्धन किया एवं कहा छात्राओं की कौशल विकास हेतु ऐसी गतिविधियों का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और उनका सर्वांगीण विकास ही शिक्षण का उद्देश्य होता है एवं ऐसे ही गतिविधियों के द्वारा कौशल विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य होता है।
Saturday, January 4, 2025
Home »
» "जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय शिक्षा-संकाय द्वारा नववर्ष समारोह उत्सव"