Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

आदित्यपुर:-पान तांती स्वांसी समाज के नेतृत्व में श्री अरुण पात्रो जी के अध्यक्षता में पान गुरु जी को 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि...

 दिनांक 18 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में श्रद्धांजलि संपन्न हुआ। पान तांती स्वांसी समाज के नेतृत्व में श्री अरुण पात्रो जी के अध्यक्षता में पान गुरु जी को 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का शुभारंभ पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी के प्रतिमा पर श्री अरुण पात्रो जी के द्वारा माल्यार्पण कर दीप जलाकर किया गया। स्वतंत्र भारत के सर्वप्रथम बिहार विधानसभा घाटशिला सह बहरागोड़ा के निर्वाचित विधायक सन 1952 में झारखंड पार्टी के टिकट से लड़े और जीत हासिल की एवं झारखंड आंदोलनकारी। टिस्को मजदूर यूनियन अध्यक्ष। भूतपूर्व विधायक माननीय पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी का 20वीं पुण्यतिथि पर सभी समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं समाजसेवियों साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं गणमान्य एवं व्यक्तियों द्वारा पान गुरु जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से सभी उपस्थित थे। युवा नेता विषेश कुमार उर्फ बाबू तांती, बुद्धेश्वर पान, विजय कुमार दास, देवाशीष श्यामल,नंदन लाल दास, हरिनंदन पहान, सरोज साहु,राजु कुमार मुखी, अर्जुन दास, मोहन पात्रो, रंजीत दास, उमेश तिवारी, अशोक शर्मा, अनिल कुमार,राम विचार राय, अरुण पात्रो, राजेश लहा,बच्चन मुखी,राम सिंह महतो,झारखंड आंदोलनकारी नेता बीरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें