Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 27 अप्रैल 2025

सरायकेला:-स्थान: उत्कल दुर्गा पूजा मैदान, कदमा पहलगांव पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने हेतु कैंडल मार्च एवं शोक सभा....

सरायकेला संवाददाता 


पहलगांव पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने हेतु कैंडल मार्च एवं शोक सभा कदमा उत्कल समाज की ओर से एक शोक सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें पहलगांव की दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम उत्कल दुर्गा पूजा मैदान, कदमा से आरंभ होकर रंकिनी मंदिर, तक एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च के रूप में आयोजित किया गया। समाज के सैकड़ों सदस्यों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर इस मार्च में भाग लिया और दो मिनट का मौन रखकर पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने यह भी अपील की कि हम सब मिलकर एकजुटता एवं शांति बनाए रखें। उत्कल समाज का यह आयोजन मानवीय मूल्यों, सहानुभूति और सामाजिक एकता का प्रतीक रहा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें