झारखंड | झारखंड के पोखारी में स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में एक खास सेमिनार "The Magic of AI & Analytics" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई, जिसमें यूनिवर्सिटी के कई विभागों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। खासकर B.Tech, BCA, BBA, B.Com और B.Sc के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स जैसी उभरती हुई तकनीकों की जानकारी देना और उनके जरिए करियर को कैसे नई दिशा दी जा सकती है, यह समझाना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थीं डॉ. शीतल महेन्दर, जो ISDC में हेड ऑफ एनालिटिक्स के पद पर कार्यरत हैं, और श्री सिद्धांत चंडेल, जो ISDC के रीजनल हेड हैं।
सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने बताया कि आज के दौर में हर उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स की भूमिका बढ़ती जा रही है। छोटे से लेकर बड़े स्तर पर फैसले अब डेटा के आधार पर लिए जा रहे हैं। छात्रों को बताया गया कि Machine Learning, Data Science और Business Intelligence जैसे क्षेत्रों में न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी करियर की कई संभावनाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया कि इन फील्ड्स में करियर शुरू करने के लिए कौन-कौन से टूल्स, स्किल्स और सर्टिफिकेशन जरूरी होते हैं।
छात्रों ने इन विषयों पर गहरी रुचि दिखाई और सेशन के बाद वक्ताओं से सवाल पूछकर अपनी शंकाएं भी दूर कीं। पूरे सेमिनार का माहौल प्रेरणादायक और जानकारी से भरपूर रहा।
 
 
 
 






 
 संदेश
संदेश
 
 
 
 
 
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें