Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

राँची: आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित IAS विनय कुमार चौबे की पत्नी से ACB की पूछताछ

राँची: आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से एसीबी पूछताछ कर रही है। एसीबी के डीआईजी, एसपी समेत अन्य अधिकारी पूछताछ में शामिल हैं। पूछताछ विनय चौबे के घर पर हो रही है।



पटना: मुख्यमंत्री ने डेयरी प्रोजेक्ट सुधा फुलवारीशरीफ का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिया निर्देश

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा फुलवारीशरीफ का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रोडक्शन हॉल, आइस्क्रीम प्लांट, दही कोल्ड रूम सहित विभिन्न इकाईयों का निरीक्षण किया और उत्पाद के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक ने कॉम्फेड के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। इस दौरान एक वीडियो फिल्म भी प्रस्तुत की गयी। शीर्षत कपिल अशोक ने कॉम्फेड के विजन, अगले पांच वर्ष की योजना, दुग्ध संघ, दुग्ध समिति, प्रोक्यूरमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर, न्यू प्रोडक्ट लांच आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी कुल कार्यरत ग्रामस्तरीय दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या 21 हजार से भी अधिक है जिससे लगभग 7.5 लाख पशुपालक जुड़े हुए हैं जिसमें लगभग 1.9 लाख (25%) महिलाएं हैं। ये समितियाँ प्रतिदिन औसतन 22 लाख किलोग्राम दूध का संकलन करती है तथा अधिकतम संकलन लगभग 30 लाख किलोग्राम प्रतिदिन तक पहुँच जाती है। संकलित दूध के प्रसंस्करण की भी पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध है। वर्तमान में कॉम्फेड की कुल प्रसंस्करण क्षमता 54 लाख लीटर प्रतिदिन है। उन्होंने बताया कि कॉम्फेड के और विस्तार की योजना है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 से कृषि रोड मैप की शुरूआत की गयी है। कृषि रोड मैप में कृषि कार्य एवं इससे जुड़े अवयवों के विकास के लिये कई कदम उठाये गये हैं। कृषि रोड मैप के लागू होने से फसल का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ी है साथ ही राज्य में दूध का उत्पादन भी बढ़ा है। इससे किसानों और दुग्ध उत्पादकों को काफी फायदा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डेयरी प्लांट का और विस्तार करें। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन समितियों का और विस्तार करें, अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी साथ ही रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। बिहार में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये कार्य करें साथ ही प्रोसेसिंग की क्षमता का भी विस्तार करें। प्रोक्यूरमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर का और विस्तार करें। उन्होंने कहा कि यहां काम करनेवाले लोगों के आवासन की भी व्यवस्था करें ताकि वे अच्छे से काम कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने किसानों की समृद्धि और ग्रामीण विकास के लिये कई कदम उठाये हैं। 



कॉम्फेड के माध्यम से किसानों को दुग्ध का बेहतर मूल्य प्रदान किया जा रहा है। नये-नये उत्पाद बाजार में सुधा द्वारा लाये जा रहे हैं। बिहार के विकास में किसानों और पशुपालकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। किसानों और पशुपालकों की तरक्की के लिये सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराती रहेगी। ज्ञातव्य है कि बिहार राज्य दुग्ध सहकारी महासंघ लिमिटेड (कॉम्फेड) की स्थापना ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम के तहत वर्ष 1983 में की गई थी। वर्तमान में राज्य के 31 जिलों में 8 दुग्ध संघ कार्यरत हैं, जबकि शेष 7 जिलों की जिम्मेदारी सीधे कॉम्फेड के दो परियोजनाओं के माध्यम से निभाई जा रही है। दूध उत्पादकों द्वारा गाँव स्तर की समितियों से लेकर दुग्ध संघ स्तर पर चुने गए प्रतिनिधि संपूर्ण प्रबंधन का संचालन करते हैं। इन समितियों के माध्यम से गांवों में ही पूर्वनिर्धारित मूल्य पर दूध विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा पशुचारा, कृत्रिम गर्भाधान, चारा बीज, कृमिनाशक, टीकाकरण आदि जैसी आवश्यक इनपुट सेवाएँ भी प्रदान की जाती हैं। कॉम्फेड तथा इसके संबद्ध दुग्ध संघों द्वारा उत्पादित दूध एवं दुग्ध उत्पाद 'सुधा' ब्रांड नाम से बेचे जाते हैं। वर्तमान में औसत पाउच दूध विपणन 18.00 लाख लीटर प्रतिदिन है तथा लगभग 3.5 लाख लीटर के दुग्ध उत्पाद प्रतिदिन तैयार किए जाते हैं। कॉम्फेड द्वारा लगातार अपने विपणन तंत्र का विस्तार किया जा रहा है। राज्य के सभी प्रखण्डों एवं नगर निगम। नगर निकायों तक राज्य में सुधा के दूध एवं दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता हेतु मिल्क बूथों का निर्माण एवं नये खुदरा विक्रय केन्द्र खोले जा रहे हैं। कॉम्फेड के तहत खुदरा विक्रय केन्द्रों की संख्या 37000 हो गयी है जिसमें 914 होल-डे-मिल्क बुथ है। नालंदा डेयरी परियोजना में UHT प्रोसेसिंग सुविधा स्थापित होने के बाद कॉम्फेड अब देश के विभिन्न भागों में दूध उपलब्ध कराने में सक्षम है। वर्तमान में इसके टेट्रा पैक दूध उत्तर पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम में उपलब्ध है तथा टेट्रा पैक दूध की आपूर्ति भारतीय सेना को भी की जाती है, इसके अतिरिक्त दूध एवं दुग्ध उत्पादों का विपणन दिल्ली एवं कोलकता जैसे मेट्रो शहरों में भी किया जा रहा है। सुधा के दुग्ध उत्पाद न केवल बिहार और झारखंड में बल्कि पूरे देश में एक लोकप्रिय ब्रांड के रूप में उभर रहे है। डेयरी संयंत्रों में घी, पेड़ा, दही, टेबल बटर, पनीर, गुलाबजामुन, मट्ट्ठा, लस्सी, रसगुल्ला, बलूशाही, आइस क्रीम, फ्लेवर्ड मिल्क आदि उत्पादों का निर्माण किया जाता है। गुलाबजामुन, रसोगुल्ला, बलूशाही आदि के टिन पैक भी उपलब्ध हैं, जिनकी शेल्फ लाइफ अधिक होती है। ताजे दुग्ध उत्पादों के निर्माण के अतिरिक्त बचे हुए दूध को श्वेत मक्खन, स्किम्ड मिल्क पाउडर और होल मिल्क पाउडर में परिवर्तित किया जाता है, जिनका उपयोग मुख्य रूप से विभिन्न डेयरियों द्वारा किया जाता है। बिहार के समाज कल्याण विभाग को आंगनवाड़ी केंद्रों में माताओं एवं बच्चों को दूध उपलब्ध कराने हेतु सुधा मिल्क पाउडर की आपूर्ति की जा रही है। कॉम्फेड अब बिहार के दुग्ध उत्पादों का निर्यात भी कर रही है। मार्च, 2025 में कॉम्फेड द्वारा 5 मीट्रिक टन घी अमेरिका एवं 8 मीट्रिक टन गुलाबजामुन कनाडा भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव सह कॉम्फेड की अध्यक्ष डॉ० एन० विजयलक्ष्मी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ० गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक, पटना के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक श्री रूपेश राज सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर गोलीकांड में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस जांच

बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा विधायक केदार प्रसाद गुप्ता के निजी सहायक विनोद दास को लगी गोली के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। शुरुआती बयान में इसे अपराधियों द्वारा किए गए हमले के रूप में बताया गया था, लेकिन जांच के बाद तस्वीर पूरी तरह बदल गई है।



पुलिस और फॉरेंसिक रिपोर्ट ने खोला सच

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि विनोद दास का किया गया दावा गलत पाया गया। उन्होंने कहा था कि शादी समारोह से लौटते समय अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर गोली चला दी थी। लेकिन एफएसएल रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि गोली ऊपर से नीचे की दिशा में चली थी और यह हर्ष फायरिंग के दौरान चलाए गए अवैध हथियार से निकली थी।

घटना के समय अन्य लोग भी थे मौजूद

जांच में पता चला कि घटना के वक्त विनोद दास के साथ तीन और लोग मौजूद थे। पुलिस के अनुसार हथियार को कॉक करते समय गलती से फायर हो गया और गोली विनोद को लग गई। इसके बाद सभी ने घटना को हमला बताकर गलत जानकारी दी।

सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है। घायल विनोद को घटना के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

विधायक ने दी प्रतिक्रिया

विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने पहले कहा था कि दोषियों को सजा मिलेगी। अब नई रिपोर्ट सामने आने के बाद मामला पूरी तरह नया मोड़ ले चुका है।

झारखंड में बढ़ी कड़ाके की ठंड, उत्तर-पश्चिमी हवाओं से तापमान में लगातार गिरावट

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ गया है, जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार राज्य में कोई बड़ा मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है, फिर भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।



गोड्डा में सबसे अधिक तापमान 29.1°C दर्ज हुआ, जबकि गुमला में न्यूनतम पारा 3.0°C तक पहुंच गया, जो सामान्य से काफी नीचे है। इससे उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में ठिठुरन और तेज हो गई है।

कोलकाता में लाखों लोगों ने किया गीता पाठ, विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में ‘धर्मयुद्ध’ का ऐलान

कोलकाता :-पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सनातन संस्कृति संसद के तत्वावधान में रविवार को सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया. इस गीता पाठ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, पद्म भूषण प्राप्त साध्वी ऋतंभरा सहित बंगाल बीजेपी के आला नेता शुभेंदु अधिकारी, सुकांत मजूमदार, दिलीप घोष के साथ-साथ राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस सहित लाखों साधु-सतों ने हिस्सा लिया.सुबह से ही ब्रिगेड मैंदान में भीड़ बढ़ने लगी थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया. लगभग लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और ब्रिगेड मैदान शंख की आवाज गूंज उठा.



इस अवसर पर लाखों भक्त ब्रिगेड मैदान पहुंचे है. वेदों के पाठ के बाद सामूहिक गीता पाठ किया गया. सनातनियों को ढाक, खोल और झांझ के साथ नृत्य करते देखा गया. ब्रिगेड मैदान उलू और शंख की ध्वनि से गूंज उठी. ज्ञानानंदजी महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.


राज्यपाल ने श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद की दिलाई याद

राज्यपाल सीवी आनंद बोस सामूहिक गीता पाठ के आयोजन पर उपस्थित हुए. उनके मुंह से गीता के शब्द सुनाई दिए. उन्होंने करप्शन के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने श्री कृष्ण-अर्जुन की याद दिलाई. उन्होंने बताया कि कैसे श्री कृष्ण ने महाभारत के उस भयानक युद्ध में कृष्ण को सही रास्ता दिखाया.उन्होंने कहा, श्री कृष्ण ने बार-बार अर्जुन से कहा कि अर्जुन अपना काम करो और आज बंगाल काम करने के लिए तैयार है. आज जब युवा पीढ़ी के लोग गीता का पाठ करना चाहते हैं, तो यह राष्ट्रीय गौरव की बात बन जाती है.केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि गीता पाठ का चुनावों से कोई सीधा लेना-देना नहीं है पॉलिटिक्स तो पॉलिटिक्स ही रहेगी, गीता हमेशा रहने वाली है. कल हमने जो देखा, उससे साफ पता चलता है कि हिंदू वोट को बांटने और मुस्लिम वोट को एक करने की साजिश चल रही है.कार्यक्रम के आयोजकों से एक कार्तिक महाराज ने कहा कि पांच लाख लोगों द्वारा गीता पाठ’ का आयोजन सनातन संस्कृति संसद कर रहा है, जो अलग-अलग मठों और हिंदू धार्मिक संस्थानों से आए साधुओं और आध्यात्मिक नेताओं का समूह है.

स्मृति और पलाश ने शादी को लेकर दिया बड़ा झटका

यह रिश्ता कभी मीडिया की सुर्खियों में “परफेक्ट मैच” कहलाया करता था। एक तरफ भारतीय क्रिकेट की स्टार स्मृति मंधाना, दूसरी ओर संगीत की दुनिया के उभरते नाम पलाश मुछाल। लेकिन छह साल पुराने इस प्यार की दास्तां शादी के मंडप तक पहुंचते-पहुंचते ही अधूरी रह गई। रविवार दोपहर दोनों ने लगभग एक ही समय पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शादी के रद्द होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया, वो भी तब, जब हल्दी-मेहंदी से लेकर सांगली में होने वाली 23 नवंबर की भव्य शादी तक की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। स्मृति मंधाना ने बेहद संयमित लेकिन भावनात्मक शब्दों में लिखा “मेरी शादी रद्द कर दी गई है। मैं निजी इंसान हूं, लेकिन अब स्पष्ट करना जरूरी है। आप सभी परिवारों की निजता का सम्मान करें… अब आगे बढ़ने का समय है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला उद्देश्य हमेशा देश के लिए खेलना रहा है और उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही रहेगा। कुछ मिनट बाद पलाश मुछाल का बयान आया, काफी कड़वे अनुभवों की झलक लिए हुये। उन्होंने लिखा कि वे निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दुखी पलाश ने साफ कहा कि झूठी खबर फैलाने वालों पर उनकी टीम कानूनी कार्रवाई करेगी।



शादी के ठीक पहले सब बदला

21 नवंबर को हल्दी, 22 को मेहंदी—दोनों के चेहरे खुशी से चमक रहे थे, साथी खिलाड़ी संगली पहुंच चुके थे। लेकिन 23 नवंबर की शाम खबर आई कि मंधाना के पिता की हालत गंभीर हो गई है और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई। अगला झटका तब लगा जब पलाश भी बीमार हो गये। इसी बीच सोशल मीडिया अफवाहों से भर गया, पोस्ट डिलीट होना, वायरल वीडियो, आरोप-प्रत्यारोप… और अंततः अब दोनों ने साफ कर दिया कि शादी रद्द हो चुकी है। छह साल की साथ-साथ चली मोहब्बत, परिवारों का उत्साह, तैयारियों का शोर—सब कुछ पलभर में थम गया। कारण भले ही निजी रहे हों, लेकिन यह साफ है कि मंधाना-पलाश की कहानी अब यहीं पर खत्म मानी जायेगी।

भारत में रहना शेख हसीना का निजी फैसला', बांग्लादेश की पूर्व पीएम के प्रत्यर्पण पर जयशंकर का बयान

बांग्लादेश सरकार की तरफ से अपनी पूर्व पीएम शेख हसीना को भारत से ढाका प्रत्यर्पित करने की मांग की जा रही है। अब इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा भारत में रहना शेख हसीना का निजी फैसला है और इस फैसले की वजह बांग्लादेश के हालात हैं। शेख हसीना को बीते महीने ही बांग्लादेश में मानवता के खिलाफ अपराध के दोष में मौत की सजा सुनाई गई है। भारत सरकार ने अभी तक बांग्लादेश सरकार की मांग पर कोई जवाब नहीं दिया है।




डीआरडीओ ने नई स्वदेशी तकनीकें भारतीय सशस्त्र बलों को सौंपीं, बढ़ेगा आत्मनिर्भरता और सुरक्षा क्षमता

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (टीडीएफ) के तहत विकसित सात महत्वपूर्ण स्वदेशी तकनीकें भारतीय सशस्त्र बलों को सौंप दी हैं। ये तकनीकें नौसेना, वायुसेना और थलसेना की संचालन क्षमता बढ़ाने और देश की रक्षा प्रणाली में आत्मनिर्भरता को मजबूती देने के लिए तैयार की गई हैं।



Bigg Boss 19 Grand Finale: खत्म हुआ इंतजार! दर्शकों ने घोषित कर दिया वीनर

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) बस कुछ ही समय में होने वाला है। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड चल रहा है और हर कोई अपनी अपनी पसंद से जीत के दावेदार का नाम घोषित कर रहा है। एक तरफ जहां वोटिंग ट्रेंड गौरव खन्ना को विजेता बता रहा है। वहीं सोशल मीडिया के अंदर के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

 


क्या कहता है ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड?

इस समय गौरव खन्ना, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट में कांटे की टक्कर चल रही है। लेकिन ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, फरहाना आगे चल रही हैं। फैंस उनके लिए ट्वीट भी कर रहे हैं।


एक यूजर ने ऑनलाइन ट्वीट किया, "गौरव ने कार जीत ली है, तान्या ने टीवी सीरियल का ऑफर जीत लिया है... तो मुझे लगता है कि फरहाना जीतेगी क्योंकि वे उसे खाली हाथ नहीं जाने देंगे।" दूसरे लोगों ने भी "फरहाना जीतेगी" जैसे मैसेज किए। एक और ने लिखा, "ट्रॉफी फरहाना ही ले जाएगी।

मृदुल ने किया गौरव को स्पोर्ट

वहीं मृदुल अब गौरव खन्ना का समर्थन कर रहे हैं। कुछ ही घंटों पहले, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से कहा, "जैसा आपने माहौल बना रखा है, वैसा ही बनाये रखो और समर्थन करो गौरव भाई को।" उन्होंने आगे कहा, "गौरव भाई जीत के आएंगे तो बहुत अच्छा लगेगा, क्योंकि अपने भाई भी हैं और दूसरा अच्छा इंसान भी।" उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों से गौरव खन्ना को वोट देने की रिक्वेस्ट की।

पटना: सीएम ने जवानों की वीरता को किया सलाम, बोले- सैनिकों की कुर्बानियां अमर हैं

पटना : सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 1 अणे मार्ग स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें सशस्त्र सेना झंडा लगाया। यह कार्यक्रम सैनिकों के प्रति सम्मान और सहयोग का प्रतीक माना जाता है।



सीएम ने बेनेवोलेंट फंड में दिया अंशदान

इस अवसर पर सीएम ने बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अपना अंशदान देकर पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के प्रति समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में सैनिकों की भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी।

सैनिकों की वीरता को नमन

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के जवान सीमाओं और देश के भीतर हर तरह के खतरे का साहस से सामना करते हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं और उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

लोगों से सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से भी अपील की कि वे भी सैनिक कल्याण और पुनर्वास के लिए फंड में सहयोग करें, जिससे पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों को मदद मिल सके।

अधिकारियों की मौजूदगी

कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सचिव प्रणव कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार, कर्नल संतोष कुमार त्रिपाठी, कर्नल मनोज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Breaking