Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

कोहरे की चादर से थमा दिल्ली एयरपोर्ट का ट्रैफिक, 85% उड़ानें हुईं लेट

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर रविवार को घने कोहरे के कारण विमान परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर प्रस्थान करने वाली करीब 85 प्रतिशत उड़ानें देरी से चलीं, जबकि आगमन की लगभग एक तिहाई उड़ानें भी विलंबित रहीं। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया।


सुबह 5 से 10 बजे के बीच बढ़ी परेशानी

मौसम विभाग ने पहले ही 14 दिसंबर की सुबह मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी। इसी के चलते एयरपोर्ट प्रशासन ने लो विजिबिलिटी प्रोसीजर्स (LVP) लागू कर दिए थे।

रविवार तड़के रनवे पर दृश्यता काफी कम हो गई और न्यूनतम दृश्यता 350 से 400 मीटर तक दर्ज की गई। सबसे ज्यादा असर सुबह 5 बजे से 10 बजे के बीच देखने को मिला, जब उड़ानों का परिचालन धीमा हो गया।

प्रस्थान उड़ानों में ज्यादा देरी

आंकड़ों के अनुसार, प्रस्थान की विलंबित उड़ानों में औसतन करीब 30 मिनट की देरी हुई, जबकि आगमन की उड़ानों में औसतन 5 मिनट का विलंब दर्ज किया गया। नॉन कैट-III उड़ानें सबसे ज्यादा प्रभावित रहीं।

इन उड़ानों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ी, जिससे आधे घंटे तक की देरी हुई। एक बार शेड्यूल बिगड़ने के बाद इसका असर पूरे दिन की उड़ानों पर पड़ता रहा।

कैट-III सुविधा से मिली राहत

इंडिगो और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइंस की कैट-III सुविधा वाली उड़ानें कम दृश्यता के बावजूद अपेक्षाकृत सुचारु रूप से लैंड और टेकऑफ करती रहीं। दोपहर बाद दृश्यता बढ़कर 1300 से 1700 मीटर तक पहुंच गई, जिससे हालात कुछ समय के लिए बेहतर हुए।

तकनीक से संभाला गया संचालन

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रेडिक्टिव सिस्टम और रियल-टाइम डेटा की मदद से परिचालन को बेहतर तरीके से संभाला गया। विंटर फॉग एक्सपेरिमेंट के डेटा का उपयोग कर कोहरे की लगभग 85 प्रतिशत सटीक भविष्यवाणी की गई, जिससे प्रभाव को कम रखने में मदद मिली।

तमाम सुविधाओं के बावजूद असर क्यों?

आईजीआई एयरपोर्ट के तीनों मुख्य रनवे अब कैट-III इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) से लैस हैं, जो 50 मीटर तक की दृश्यता में भी सुरक्षित लैंडिंग की अनुमति देते हैं। इसके बावजूद सभी उड़ानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता।

इसके लिए जरूरी है कि पायलट कैट-III में प्रशिक्षित हो और विमान में आवश्यक तकनीकी उपकरण मौजूद हों। यदि इनमें से किसी एक की कमी हो, तो उड़ान प्रभावित हो जाती है।

इसके अलावा, लो विजिबिलिटी प्रोटोकॉल (Low Visibility Protocol) से सुरक्षा तो बढ़ती है, लेकिन विमानों की आवाजाही की रफ्तार धीमी हो जाती है। यही कारण है कि आधुनिक सुविधाओं के बावजूद कोहरे के दिनों में उड़ानों पर असर पड़ता है।

आदित्यपुर में निगम चुनाव की सरगर्मी तेज, नीतू शर्मा ने फिर ठोंकी ताल

आदित्यपुर नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने के संकेत देते हुए कहा कि पिछली बार जनता ने जो अवसर दिया था, उसके अनुरूप उन्होंने वार्ड के विकास और जनसेवा का हरसंभव प्रयास किया। नीतू शर्मा ने कहा कि यदि जनता दोबारा मौका देती है तो वह पूरी निष्ठा से सेवा करेंगी।

इधर, वार्ड 32 से नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह के छोटे भाई की पत्नी अस्मिता कुमारी ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है, जिससे निगम क्षेत्र की सियासत और गरमा गई है।



हालांकि नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। झारखंड हाईकोर्ट ने चुनाव जल्द कराने के निर्देश दिए हैं, जिसकी अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी। आयोग ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विवरण कोर्ट को सौंपे हैं, जिससे आने वाले दिनों में चुनावी हलचल और तेज होने की संभावना है।










मंझारी के युवा रघुनाथ बिरुवा का संयुक्त राष्ट्र संघ के UN वॉलेंटियर के लिए चयन, पश्चिम सिंहभूम का बढ़ाया मान

चाईबासा | पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी निवासी युवा रघुनाथ बिरुवा का चयन संयुक्त राष्ट्र संघ के यून वॉलेंटियर के लिए चयनित किया गया है। बिरुवा यूएनडीपी के अंतर्गत वॉलेंटियर के रूप में अपना योगदान देंगे। विदित हो की रघुनाथ बिरुवा, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के अंतर्गत मंझारी प्रखंड के बड़ा-लागड़ा गांव के स्थायी निवासी हैं। वे "हो" आदिवासी समुदाय से संबंध रखते हैं और वर्तमान में भुवनेश्वर में इतिहास विषय में पीएचडी शोधकर्ता के तौर पर अध्ययनरत हैं। रघुनाथ बिरुवा द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास स्नातकोत्तर विभाग से अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की गई हैं। दो बार इतिहास में यूजीसी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की गई हैं। प. सिंहभूम से ट्राइबल माइग्रेशन जैसे राष्ट्रीय शोध पर भी काम कर चुके हैं।



राँची: फर्जी और छेड़छाड़ किए गए वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के खिलाफ यातायात पुलिस ने सख्त अभियान शुरू किया है।

पुलिस अधीक्षक, यातायात, राँची के निर्देश पर सभी यातायात थाना क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लालपुर यातायात थानांतर्गत लालपुर चौक पोस्ट के पास एक संदिग्ध बाइक को जांच के लिए रोका गया।

जांच के दौरान बजाज प्लसर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH 01 R-4778) को रोका गया। बाइक पर सवार व्यक्ति से आवश्यक कागजात मांगे गए, जिसके बाद वह कागजात लाने की बात कहकर वहां से चला गया, लेकिन वापस नहीं लौटा।



इसके बाद पुलिस द्वारा वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर की जांच की गई। जांच में यह खुलासा हुआ कि बाइक पर लगी नंबर प्लेट किसी अन्य वाहन, पैशन प्रो मोटरसाइकिल की है। यानी वाहन पर जानबूझकर गलत रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाई गई थी।

मामले को गंभीर मानते हुए संबंधित वाहन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पहलगाम जैसी घटना, बॉन्डी बीच पर ताबड़तोड़ फायरिंग में कई लोगों की मौत

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के सबसे मशहूर समुद्र तटों में शामिल सिडनी के बोंडी बीच पर रविवार को उस समय दहशत फैल गई, जब कई गोलियां चलने की खबरों के बाद बड़ी संख्या में लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए.

इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही न्यू साउथ वेल्स पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया। लोगों से वहां से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की गई।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बोंडी बीच प्रिसिंक्ट में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस बल तैनात है और हालात का आकलन किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जो लोग मौके पर मौजूद हैं, वे तत्काल सुरक्षित स्थान पर जाएं और आधिकारिक सूचनाओं का पालन करें।



*10 लोगों की मारे जाने की आशंका*

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ही पलों में कई गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं। हालांकि, शुरुआती तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस घटना में कोई घायल हुआ है या नहीं। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी गई है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कई चश्मदीदों के हवाले से बताया कि गोली चलने की आवाजें तेजी से सुनाई दीं, जिसके बाद समुद्र तट पर मौजूद लोग घबराकर भागने लगे।

*घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बोंडी बीच पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में गोलियों और पुलिस सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इन वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है। वहीं, द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, उसके पत्रकारों ने ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें काले कपड़ों में दो लोग एक पुल के पास फायरिंग करते नजर आ रहे हैं और करीब एक दर्जन गोलियों की आवाज सुनी जा सकती हैं।

धनबाद: आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है –

• दिनांक 15.12.25 एवम् 18.12.25 को गाड़ी संख्या 13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं प्रारम्भ गोमो स्टेशन से किया जायेगा |



• दिनांक 15.12.25 एवम् 18.12.25 को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद - झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं प्रारम्भ बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से किया जायेगा किया |

राँची: भयानक IED विस्फोट, दो जवान रांची एयरलिफ्ट

राँची : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया।छोटानागरा थाना क्षेत्र के बलिबा गांव के पास नक्सलियों द्वारा बिछाये गये IED में विस्फोट में CRPF की 209 कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल अलख दास और हेड कांस्टेबल नरायन दास के रूप में हुई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, इसी दौरान पहले से प्लांट किये गये दो IED में धमाका हुआ। जवानों को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद जंगल से बाहर निकाला गया। बेतरह घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची एयरलिफ्ट किया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। बताया गया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।



UP: पंकज चौधरी बने यूपी भाजपा के नये अध्यक्ष

UP : जैसी संभावना थी, ठीक वैसा ही हुआ। पंकज चौधरी को रविवार को औपचारिक रूप से यूपी भाजपा अध्यक्ष घोषित किया गया। चूंकि वे इकलौते नामांकनकर्ता थे, इसलिये शनिवार को ही उनका नाम तय माना जा रहा था। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में इसका ऐलान हुआ। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जैसे ही पंकज चौधरी के नाम का ऐलान किया, पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। मंच पर केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन के केंद्रीय प्रभारी, प्रदेश चुनाव अधिकारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहे। इस मौके पर CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। पीयूष गोयल ने कहा, यह भाजपा के संगठन की ताकत है कि पार्टी आज इस मुकाम पर है। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी का झंडा नव निर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौधरी को सौंपा। वहीं, राष्ट्रीय परिषद के 120 नव निर्वाचित सदस्यों की भी घोषणा की गई। पंकज चौधरी भाजपा के 17वें प्रदेश अध्यक्ष बने। वे कुर्मी बिरादरी से आने वाले चौथे प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनसे पहले विनय कटियार, ओमप्रकाश सिंह और स्वतंत्रदेव सिंह इस बिरादरी से अध्यक्ष रह चुके हैं। पंकज चौधरी के अध्यक्ष बनने से पूर्वांचल का कद भाजपा की सियासत में और बढ़ गया है।



घंटाघर की गलियों से दिल्ली तक का सफर

20 नवंबर 1964, गोरखपुर के घंटाघर हरबंश गली में जन्मे पंकज चौधरी गोरखपुर विश्वविद्यालय के एमपी इंटर कॉलेज से स्नातक तक पढ़ाई की। 1989 में नगर निगम गोरखपुर से पार्षद बने। इसके बाद बने डिप्टी मेयर बने। 1991 में राम लहर के दौरान पहली बार लोकसभा पहुंचे। अब तक सिर्फ 1999 और 2009 में हार का सामना किया। PM नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बने।

झारखंड शराब घोटाला: फर्जी बैंक गारंटी मामले में आरोपी निदेशक रांची लाया गया

झारखंड शराब घोटाले से जुड़े फर्जी बैंक गारंटी मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जांच लगातार जारी है. इस मामले में शनिवार को गिरफ्तार किए गए मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी के निदेशक जगन तुकाराम देसाई को रविवार को रांची लाया गया।


एसीबी की टीम उन्हें फ्लाइट से रांची एयरपोर्ट लेकर पहुंची. एयरपोर्ट से सीधे उन्हें कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है।

फर्जी बैंक गारंटी देकर JSBCL से की गई धोखाधड़ी

ACB रांची थाना कांड संख्या 09/2025 के तहत यह कार्रवाई की गई है. एसीबी की टीम ने जगन तुकाराम देसाई को गुजरात के पोखरण स्थित सप्तगिरी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी (Cooperative Housing Society) से गिरफ्तार किया था. यह मामला मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से जुड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, कंपनी को ई-टेंडर की निविदा शर्तों के तहत झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के पक्ष में जोन-04 (धनबाद) के लिए बैंक गारंटी जमा करनी थी. लेकिन कंपनी ने नियमों का पालन नहीं किया और JSBCL के साथ धोखाधड़ी करते हुए फर्जी बैंक गारंटी जमा कर दी।

ACB की जांच के दौरान यह सामने आया कि इस

फर्जीवाड़े में जगन तुकाराम देसाई की भूमिका अहम थी. जांच में उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य मिलने के बाद एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया.

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मिले सबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि बैंक गारंटी जानबूझकर फर्जी तरीके से दी गई थी।

फिलहाल, ACB इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. जांच टीम अन्य जुड़े लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है. साथ ही, इस फर्जीवाड़े से जुड़े पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि इस घोटाले में शामिल सभी दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।

केंदुआडीह गैस रिसाव मामले में हाई लेवल टीम का दौरा, सीएम हेमंत के निर्देश पर मुख्य सचिव व प्रभारी डीजीपी ने लिया जायज़ा

सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर धनबाद जिले के केंदुआडीह गैस रिसाव मामले में हाई लेवल कमिटी के साथ झारखंड CS, प्रभारी DGP, बीसीसीएल CMD , DC और SSP के साथ तकनीकी दल ने लिया जायज़ा.. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने पुनर्वास के साथ रोज़गार का मामला एक बार फिर उठाया.. मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने कहा ,केंद्र और राज्य और सभी स्टेक होल्डर्स मिलकर निकालेंगे समाधानl



Breaking