Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 3 जनवरी 2026

सरायकेला:-सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी‑सह‑सचिव, राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र का हार्दिक स्वागत...............

सरायकेला संवाददाता 

सरायकेला:-सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने आज नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी‑सह‑सचिव राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला अभिनव प्रकाश आईएएस को पुष्पगुच्छ, छऊ मोमेंटो और साल‑ओडाकर (शॉल) भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संरक्षक मनोज चौधरी ने विश्व‑विख्यात सरायकेला छऊ नृत्य की परम्परा का संक्षिप्त परिचय दिया। अध्यक्ष भोला माहनती ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त पदाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में सरायकेला छऊ शैली नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगी। शिष्टाचार मुलाकात में मुख्य रूप से राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक सुदीप कबी, एस एन एवार्डी गुरु ब्रजेन्द्र पटनायक, गुरु तरुण भोल, गुरु आशीष कर, वरिष्ठ कलाकार गजेंद्र महंती, निवारण महतो, अबिनाश कबी, कृष्णा राना, राकेश कबी तथा कई अन्य गणमान्य कलाकार उपस्थित थे

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा से डुमरिया तक पहुंचा जंगली हाथी, ग्रामीणों में हड़कंप..........

गुड़ाबांदा संवाददाता:- 

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा से डुमरिया तक पहुंचा जंगली हाथी, ग्रामीणों में हड़कंप डुमरिया थाना क्षेत्र के अस्ती घाटी के नीचे स्थित बिरगोड़ा टोला में गुरुवार को एक जंगली हाथी पहुंचने से इलाके में हड़कंप मच गया। हाथी को सबसे पहले सुबह कालीमाटी वन क्षेत्र में देखा गया, जहां जलावन की लकड़ी लाने गए दो ग्रामीण हाथी को सामने देखकर दहशत में आ गए और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। शाम होते-होते हाथी बिरगोड़ा क्षेत्र में पहुंच गया, जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग सतर्क हो गया। वनपाल प्रकाश महतो ने बताया कि हाथी को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर भगाने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) को बुलाया गया है। वन विभाग के अनुसार यह जंगली हाथी पिछले कई दिनों से गुड़ाबांदा वन क्षेत्र में विचरण कर रहा था और शुक्रवार को डुमरिया क्षेत्र में प्रवेश करने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और हाथी के नजदीक न जाने की अपील की है। वन विभाग द्वारा हाथी को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित जंगल की ओर लौटाने के लिए आवश्यक सावधानियां और रणनीति अपनाई जा रही हैं।

राजनगर : सनराइज इंग्लिश स्कूल छोटा खिरी में आज विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

विज्ञान प्रदर्शनी समारह: आज SUNRISE ENGLISH SCHOOL CHHOTAKHIRI में ठंड छुट्टी के पश्चात विद्यालय खोलते ही नववर्ष का आगाज विज्ञान प्रदर्शनी समारह से किया।इस समारोह में सभी बच्चें अपना अपना विज्ञान परियोजना के नमूना पेश किए । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के रूप में पधारे हुए टिंटीडीह पंचायत के मुखिया श्रीमती लक्ष्मी बुरुली,श्रीमान अमन बुरुली,पंचायत समिती सदस्य श्रीमान दिनेश प्रधान, बाना पंचायत के माननीय मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष श्रीमान रामसिंह हेंब्रम,पंचायत समिति सदस्य श्री मनोज कुमार महतो,पर्वतारोही श्री मेघ लाल महतो, श्री प्रभांशु महतो, श्री कैलाश महतो के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। 



इस कार्यक्रम में विभिन्न बच्चे विभिन्न TOPIC जैसे बिजली तथा पानी की खपत कम से कम कैसे हो, इलेक्ट्रिक सेफ्टी,ह्यूमन बॉडी आदि विज्ञान परियोजना का नमूना पेश किया।इसमें भागीदारी बनने वाले विद्यार्थी:-निर्मल भक्त,कोनिका,हीरा ,सुखदेव,रोशन,राज,लक्ष्मी,नमिता,भवानी, स्वीटी,रिया,नमिता,अनुराधा,गीतांजलि,रेखा,गायत्री,अनुज,शिवम्,तूफान दाश,शिवम् मंडल, धनेश्वर, चन्दना,शिल्पा, विंदेश्वरी, आरती, बबिता,जयंती,पानी,परिधि,रेशमी,नीतू,इशिता, प्रिया,रिमझिम,शिल्पा, अनुपा आदि प्रमुख रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील कुमार महतो सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकायें एवं अविभावकें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री संजय कुमार महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक श्री गणेश लोहार के द्वारा किया गया।












जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का ईवाई में चयन, 10 छात्रों को मिला अस्योरेंस एसोसिएट पद

जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर ने एक बार फिर कैंपस प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थियों का अस्योरेंस एसोसिएट पद के लिए चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को लगभग ₹4.5 लाख वार्षिक (CTC) का आकर्षक पैकेज मिलेगा तथा उन्हें देशभर में ईवाई की विभिन्न शाखाओं में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित छात्रों में 9 विद्यार्थी बीकॉम और 1 विद्यार्थी एमकॉम विभाग से हैं, जो विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की सुदृढ़ शैक्षणिक गुणवत्ता और व्यावहारिक कौशल को दर्शाता है।

बीकॉम से चयनित विद्यार्थियों में श्रेया कुमारी, ऐश्वर्या भट्टाराई, कोयल रॉय, स्नेहा कुमारी, तनवीर कौर, आमना इमरान, आयुष कुमार तिवारी, अंकित राज और प्रियांशु डे शामिल हैं, जबकि एमकॉम से नफीस अहमद का चयन हुआ है।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि अकादमिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और उद्योग-संरेखित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करती है।




वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में संकाय सदस्यों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।

प्लेसमेंट सेल के निदेशक बाबू सुदर्शन ने ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों पर कंपनी का निरंतर विश्वास विद्यार्थियों के करियर को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने मजबूत उद्योग-अकादमिक साझेदारी के निर्माण में प्लेसमेंट सेल एवं संकाय सदस्यों के समर्पण की भी प्रशंसा की।

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय लगातार अपने प्लेसमेंट इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों को अग्रणी वैश्विक संगठनों में प्रतिष्ठित पदों पर कार्य करने का अवसर मिल रहा है और उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।












सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव प्रकाश का किया भव्य अभिनंदन

सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी-सह-सचिव, राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला, आईएएस अभिनव प्रकाश का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ, छऊ स्मृति-चिन्ह एवं साल-ओडाकर भेंट कर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी ने विश्व-प्रसिद्ध सरायकेला छऊ नृत्य की ऐतिहासिक परंपरा और इसकी सांस्कृतिक महत्ता पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला माहनती ने विश्वास जताया कि नए पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व और सहयोग से सरायकेला छऊ नृत्य को नई पहचान और ऊंचाइयां प्राप्त होंगी।

शिष्टाचार भेंट के अवसर पर राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक सुदीप कबी, एसएनए अवार्डी गुरु ब्रजेन्द्र पटनायक, गुरु तरुण भोल, गुरु आशीष कर, वरिष्ठ कलाकार गजेंद्र महंती, निवारण महतो, अबिनाश कबी, कृष्णा राना, राकेश कबी सहित कई अन्य वरिष्ठ एवं युवा कलाकार मौजूद रहे। सभी कलाकारों ने छऊ कला के संरक्षण और संवर्धन को लेकर अपने विचार साझा किए।














गुडाबांदा:-पुनासिया में क्रियाक्रम के दौरान जरूरतमंद परिवार को दी गई आर्थिक सहायता........

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुडाबांदा:-गुडाबांदा प्रखंड क्षेत्र के अंगरपारा पंचायत अंतर्गत ग्राम पुनासिया में आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को श्री हरिपद लोहार की माता के क्रियाक्रम के अवसर पर सामाजिक सहयोग किया गया। इस दौरान बहरागोड़ा के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रखंड अध्यक्ष श्री असित मिश्र के सहयोग से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह सहायता अंगरपारा पंचायत अध्यक्ष श्री तोड़ो किस्कू, उपाध्यक्ष श्री पुलक मुंडा एवं पुनासिया के हतु मुंडा श्री भुस्मा मुंडा के हाथों सौंपी गई। जनप्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

आदित्यपुर में नगर निगम के खिलाफ दुकानदारों का आक्रोश, दुकानें न लौटाए जाने पर किया प्रदर्शन

आदित्यपुर: एनआईटी गेट से लेकर सेक्टर-4 क्षेत्र तक के दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। दुकानदारों का कहना है कि 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एनआईटी आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उनकी दुकानों को हटवाया गया था, लेकिन कार्यक्रम संपन्न होने के बावजूद अब तक उन्हें पुनः दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी गई है।

प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने बताया कि वे वर्षों से इसी स्थान पर दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। अचानक दुकानें हटाए जाने से उनकी आजीविका प्रभावित हुई है और अब दोबारा दुकान नहीं लगाने देने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है।




दुकानदारों ने पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दबाव और निजी स्वार्थ के चलते नगर निगम उन्हें दुकानें लगाने से रोक रहा है। उनका कहना है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

इस दौरान नगर निगम की अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह मौके पर पहुंचीं और दुकानदारों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा और दुकानदारों के हित में कार्रवाई की जाएगी।

दुकानदारों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग करते हुए कहा कि यदि उन्हें शीघ्र दुकानें वापस नहीं मिलीं और हुए नुकसान की भरपाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे।










Baharagoda : साकरा पंचायत में ठंड से राहत जरूरतमंदों को मिला कंबल..................

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के साकरा पंचायत में बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया रानी मुण्डा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वार्डों के बुजुर्गों, गरीबों और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। कड़ाके की ठंड में यह पहल जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हुई।कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में वितरण कार्य शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, जिससे लोगों में प्रशासन और पंचायत के प्रति भरोसा भी मजबूत हुआ। ठंड में पंचायत स्तर पर राहत कार्य तेज मुखिया रानी मुण्डा ने बताया कि पहले ही पंचायत के सभी वार्डों से जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर सूची तैयार की गई थी, ताकि सहायता सही हकदारों तक पहुंचे। वितरण के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ लोग अभी कंबल से वंचित रह गए हैं। इस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुखिया ने कंबलों की मांग उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड में बिना सहायता के न रहे, इसके लिए भविष्य में भी पंचायत स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

सरायकेला-खरसावां: अंकित शुभम प्रकरण को लेकर प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला, त्वरित कार्रवाई का आश्वासन

आदित्यपुर के पत्रकार अंकित शुभम से जुड़े मामले को लेकर प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब अध्यक्ष मनमोहन सिंह और महासचिव प्रमोद सिंह शामिल थे। उन्होंने एसपी को पूरे मामले की जानकारी देते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी।



पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और नियमानुसार जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

UP: मंत्री की बैठक में गये इस भाजपा विधायक को आया हार्ट अटैक

UP : नये साल की पहली सुबह जिस चेहरे पर मुस्कान थी, वही चेहरा दूसरे दिन हमेशा के लिये खामोश हो गया। फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। सर्किट हाउस में बैठक में हिस्सा लिया और फिर वहीं पंडाल में भोजन हुआ और अचानक बेचैनी महसूस हुई, सीने में तेज दर्द उठा। कुछ देर तक पंडाल से बाहर आकर सर्किट हाउस के एक कक्ष में लेटे रहे। जल्दबाजी में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। ड्राइवर और गनर ने बिना समय गंवाये विधायक को गाड़ी में बैठाया और सीधे मेडिसिटी अस्पताल ले गये। डॉक्टरों ने तत्काल ICU में शिफ्ट कर इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही पलों में विधायक ने अंतिम सांस ले ली। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में बैठक में हिस्सा लेने गये थे। भोजन के बाद मंत्री, जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने-अपने गंतव्य के लिये रवाना हो चुके थे। विधायक के हार्ट अटैक की किसी को भनक नहीं लगी। जब निधन की सूचना मिली तो सर्किट हाउस से लेकर अस्पताल तक मातम पसर गया। सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मेडिसिटी पहुंचे।



बैठक के दौरान विधायक ने पर्यटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे थे। उन्होंने कहा था कि बरेली के पर्यटन प्रचार में प्राचीन शिव मंदिरों और अहिच्छत्र जैसे ऐतिहासिक स्थलों को जरूर जगह मिले। प्रो. श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा विधायक थे। वे पीलीभीत रोड स्थित शक्ति नगर कॉलोनी के निवासी थे। विधायक का जन्म 1 जनवरी 1966 को शाहजहांपुर जिले में हुआ था। एक दिन पहले ही उन्होंने परिवार संग 60वां जन्मदिन मनाया था। परिवार में पत्नी मंजूलता, दो बेटियां और एक बेटा हैं। बेटी शिल्पा ग्वाल बरेली में रक्षा संपदा अधिकारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा कि “वे जनहित में समर्पित भाजपा के कर्मठ नेता थे। उनके जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।”

Breaking