आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उद्घाटन को लेकर पूरे कोल्हान क्षेत्र में उत्साह और खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि को जिले के लिए ऐतिहासिक और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात माना जा रहा है। आगामी 9 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेडिकल कॉलेज का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन और उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सांसद प्रतिनिधि काली पदों सोरेन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, जिले की सांसद जोबा माझी सहित कई विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
काली पदों सोरेन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से आम लोगों को कम खर्च में बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि झारखंड के हर जिले में मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था विकसित हो, और नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज उसी दिशा में एक अहम कदम है। नव वर्ष की शुरुआत में यह मेडिकल कॉलेज जिलेवासियों के लिए बड़ी सौगात बनकर आया है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा और नई उम्मीद देगा।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें