राँची: दिनांक- 10.02.2025 को अशोक नगर गेट नं0 – 01 के पीछे रेलवे लाईन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर अरगोड़ा थाना कांड सं0 – 29/2025 दिनांक – 10.02.2025 धारा 103/3(5) भा0न्या0सुं0 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
अनुसंधान के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक हटिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । कांड में अग्रतर कर्रवाई करते हुए दिनांक 07/01/26 को अज्ञात मृतक के शव का शिनाख्त एवं हत्या में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल उद्भेदन किया गया।
मृतक का का नाम संजय उराँव पिता अकला उरांव ग्राम जमटी थाना विशनपुर जिला गुमला है।
* गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के उपरांत यह बात प्रकाश में आयी है कि मृतक का अपने साला की पत्नी को लेकर उनके सुसराल पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा था जिस कारण मृतक (सजंय उराँव) का साला बिनोद उराँव ही अपनी पत्नी राजमुनी देवी के सहमति से भाड़े के सहयोगी अमरदीप खालखो एवं अनुप उरांव के मदद से चाकु मारकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को अशोकनगर गेट नं0 – 1 के पीछे रेलवे लाईन के किनारे झाड़ी के पास फेंक दिया गया था ।
* गिरफ्तार कर सभी अभियुक्तों को विधिवत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । कांड अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम :
1. बिनोद उरांव पिता जंगला उरांव, पता ग्राम जमटी थाना बिशनपुर जिला गुमला ।
2. राजमुनी देवी पति बिनोद उरांव पता ग्राम जमटी थाना बिशनपुर जिला गुमला ।
3. अमरदीप खालखो पिता तुलामनी उरांव ग्राम लबगा थाना बिशनपुर जिला गुमला ।
4. अनुप उरांव पिता रामलाल उरांव ग्राम ओरेया थाना बिशनपुर जिला गुमला ।
अभियुक्तों के पास से जप्त किये प्रदर्श
1. एक विवों कपंनी का स्मार्ट फोन
2. एक मोटोरोल कंपनी का स्मार्ट फोन







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें