खरसावां : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खरसावां परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह, प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, बीडीओ प्रधान माझी, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, मुखिया सुनीता तापे एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरांगना सिंकु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है।
स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे कुल 478 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे कुल 478 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीपीएम विनय कुमार, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीपीएम आतेश कुमार, सोमा कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे।













0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें