राजनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में 08 जनवरी 2026 को राजनगर प्रखंड के रोला गांव स्थित जीनियस एकेडमी में विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन एकेडमी के संचालक श्री रमेश कुमार मुर्मू की देखरेख में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ कानूनी जागरूकता और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना था।
मौके पर उपस्थित अधिकार मित्र रमेश हांसदा ने कहा कि इस प्रकार की छोटी-छोटी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा और आत्मविश्वास पैदा करती हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलवी राम सोरेन की भूमिका भी सराहनीय रही।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें