आज दिनांक 7.1.2026 को ओल्ड पुरुलिया रोड ,क्रॉस रोड नंबर 2 स्थित रोलेक्स ट्रैवल सर्विसेज के वीजा एवं पासपोर्ट वितरण कार्यक्रम में 38 नवयुवकों को दुबई की जुमा अल मजिद कंपनी में रोज़गार हेतु नियोजित होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य श्री शेख बदरुद्दीन जी, श्री प्रमोद लाल जी एवं मानगो नगर अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू जी के हाथों वीजा एवं पासपोर्ट वितरण किया गया,ये सभी नवयुवक इसी महीने 14-01-2026 को मुंबई से दुबई के लिए रवाना होंगे। रोलेक्स ट्रैवल सर्विसेज के ब्रांच मैनेजर मोहम्मद शाहबाज खान एवं उनके पिता दिवंगत मोहम्मद कलाम खान पिछले 30 वर्षों से गरीब,बेरोजगार नवयुवकों को खाड़ी देशों में नौकरी के लिए भेजने का कार्य करते आ रहे हैं, जो की मुख्यत व्यावसायिक ना होकर सामाजिक सेवा के स्तर पर किया जाता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर प्रभात सिंह, तनवीर अहमद, खालिद अनवर, मोहम्मद नासिर,शेख अजहरुद्दीन,आदिल फरहान,महबूब,नईम आदि उपस्थित थे |









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें