महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) का फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इस अवसर पर झारखंड के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष दातो तैय्यब इकराम विशिष्ट अतिथि होंगे. साथ ही विधायक कल्पना सोरेन सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.
फाइनल मुकाबला एसजी पाइपर्स और श्राची बंगाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और अब खिताब के लिए आमने-सामने होंगी.







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें