हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में आज नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की द्वितीय छमाही (संयुक्त) बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने कहा कि हाजीपुर नगर राजभाषा नियम 1976 के तहत ‘क' क्षेत्र में आता है यानी यह पूर्णतः हिंदी भाषी क्षेत्र है अतः यह स्वभाविक है कि यहाँ शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में ही किया जाना अपेक्षित है. इसके लिए हम सभी मिलजुल कर एक ऐसे वातावरण का निर्माण करें जहाँ हमें हिंदी में कार्य करने में कोई झिझक नहीं हो बल्कि हिंदी में कार्य करना रोचक, सुगम एवं स्वभाविक हो.
इस अवसर पर अपने संबोधन में अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि राजभाषा का प्रचार-प्रसार प्रेरणा, प्रोत्साहन और पुरस्कार पर आधारित है. हमें उत्साहवर्धक वातावरण का निर्माण करते हुए अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को अपना मूल कार्य हिंदी में करने के लिए प्रेरित करना होगा.
मौके पर उपस्थित मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि महाप्रबंधक महोदय के कुशल मार्गदर्शन में हम राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर सचेष्ट हैं और हमारी कोशिश है कि विभिन्न माध्यमों से सदस्य कार्यालयों के प्रमुख व कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए एवं राजभाषा के विकास के लिए स्वस्थ वातावरण का निर्माण किया जाए.
इस बैठक में कोलकाता से पधारे उप निदेशक (कार्यान्वयन), गृह मंत्रालय डा. विचित्रसेन गुप्त ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि भारत सरकार की राजभाषा नीति कैसे कारगर तरीके से कार्यान्वित हो. अपने संबोधन में उन्होंने राजभाषा कार्यान्वयन के विविध पहलुओं पर गहराई से प्रकाश डाला और उम्मीद व्यक्त की कि हाजीपुर नराकास एक दिन देश के शीर्षस्थ नराकासों में अपना स्थान सुनिश्चित करेगा.
हाजीपुर नगर स्थित 22 केंद्र सरकार के कार्यालयों के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित थे और उन्होंने भी अपने कार्यालयों में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के संबंध में समिति को अवगत कराया.
इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन करते हुए श्री केशव त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने सभी से आग्रह किया कि वे राजभाषा प्रयोग के सभी प्रावधानों को अपने कार्यालयों में लागू कराने के प्रति निरंतर सजग रहें और अपने कार्यालयी कार्यों को शत-प्रतिशत हिंदी में ही निष्पादित करना सुनिश्चित करें. राजभाषा अधिकारी व सदस्य सचिव श्री अनिल कुमार शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही इस बैठक का समापन हुआ.







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें