चाईबासा: नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया थाना क्षेत्र में जंगली हाथी के हमले में छह लोगों की दर्दनाक मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू बावड़िया टोला गांव पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस हमले में एक ही परिवार के चार सदस्यों—50 वर्षीय सनातन मेरेल, 45 वर्षीय झलक मोनी कुई, 8 वर्षीय दमयंती और 5 वर्षीय मुंगड़ू—की मौत हो गई, जबकि बड़ा पासेया गांव में 26 वर्षीय मंगल बोबोंगा की भी हाथी के हमले में जान चली गई।
विधायक ने भरोसा दिलाया कि वे इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उन्हें सरकारी सहायता दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें