दुमका: जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन जामा प्रखण्ड स्तिथ पंचायत भवन के समीप चिगपहाडी गाँव के फुटबॉल मैदान में किया गया। जिसमें कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी, दुमका की ओर से आकर्षक कृषि स्टॉल लगाया गया। उक्त स्टॉल का निरीक्षण जामा विधानसभा की माननीया विधायक लुइस मरांडी के द्वारा की गई। साथ ही महिला कृषको के मध्य कीटनाशक का वितरण किया गया। महोदया के द्वारा सभी कृषको के मध्य कीटनाशक का वितरण करने एवं उन्हें उनके उपयोग करने की विधि से संबंधित निर्देशित किया गया एवं फसल सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा पौधा संरक्षण विभाग के कीटनाशक वितरण मुहिम की सराहना की। उक्त स्टॉल की अध्यक्षता कृष्णजुर्न सरकार द्वारा किया गया। साथ ही दुमका जिला से कार्यालय सहायक- पियुष पाण्डेय एवं अन्य कर्मी- निरंजन, भोलानाथ, मुनेश्वर, माखनलाल, महेंद्र, रोहित इत्यादि उपस्थित थे। कृषको द्वारा कृषि एवं फसल में लगने वाले कीट सम्बंधित कारक का कीटनाशक उक्त स्टॉल से प्राप्त किया गया।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें