Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 8 जनवरी 2026

Baharagoda:सांड्रा पंचायत में ठंड राहत जरूरतमंदों को मिला कंबल..................

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड में कड़ाके की ठंड व शीतलहरी जारी है. इसके बीच गुरुवार को सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा भेजा गया सांड्रा पंचायत में करीब 200 जरूरतमंदों के लिए कंबल सांसद प्रतिनिधि चुनु महाली के हाथों बंटा गया. इस कड़ाके की ठंड में कंबल मिलने से गरीबों व असहायों को राहत मिली है.बताया गया की जांझीया शिब मंदिर,माहार टोला, अमला टोला, कालिंदी टोला व बारासती गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गये. इस अवसर पर चुनु माहाली ने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो की पहल पर कंबल उपलब्ध कराया गया था. सभी पंचायत में इसका वितरण होगा. सांसद का मानना है कि ठंड के इस मौसम में गरीब व वृद्धजन सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में कंबल वितरण एक मानवीय कदम है. पूरी पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ कंबल वितरण की अपील की. मौके पर भूदेव सांतुआ,केदार नाथ डांठपाठ,रमेश पाल,हाथी सिंह, बिबेक डांठपाठ, सुकदेब सिंह,दीजेन सिंह, भोला डांठपाठ, राकेश माहार, सूरज माहार, राजू माहार, सुनील माहार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking