Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 8 जनवरी 2026

बिहार में 2900 करोड़ का मेगा रोड प्रोजेक्ट, 8 जिलों की बदल जाएगी तस्वीर

पटना : बिहार सरकार ने राज्य में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य में 5 नए स्टेट हाइवे के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। इन परियोजनाओं के लिए Asian Development Bank की ओर से करीब 2900 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी गई है।

बिहार राज्य पथ विकास निगम को मिली हरी झंडी एडीबी से मंजूरी मिलने के बाद Bihar State Road Development Corporation ने निर्माण एजेंसियों को काम शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। निगम की ओर से पहले ही प्राइस बिड इवैल्यूएशन रिपोर्ट एडीबी को भेजी जा चुकी थी, जिसके आधार पर अंतिम स्वीकृति दी गई है।



225 किलोमीटर सड़कों का होगा निर्माण और उन्नयन इन पांच स्टेट हाइवे परियोजनाओं के तहत लगभग 225 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण और उन्नयन किया जाएगा। कई सड़कों को टू लेन से चौड़ा कर सिक्स लेन बनाया जाएगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और यात्रा ज्यादा सुरक्षित व आसान बनेगी।

जमीन अधिग्रहण और डीपीआर पहले से तैयार इन सभी परियोजनाओं के लिए डीपीआर पहले ही तैयार की जा चुकी है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और टेंडर जारी किए जा चुके हैं। अब एडीबी से फंड मिलने के बाद निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा।

दो साल में पूरा करने का लक्ष्य राज्य सरकार ने इन सभी स्टेट हाइवे परियोजनाओं को दो साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। निर्माण कार्य की नियमित निगरानी की जाएगी ताकि गुणवत्ता और समयसीमा का पूरा ध्यान रखा जा सके।

8 जिलों को मिलेगा सीधा फायदा इन स्टेट हाइवे के निर्माण से नालंदा, नवादा, गया, सारण, भोजपुर, मुंगेर, बांका और मुजफ्फरपुर जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़कों से जोड़ने में यह परियोजना अहम साबित होगी।

बिहार में बनने वाले 5 स्टेट हाइवे

1. सारण और सीवान जिला

छपरा से मांझी होते हुए दरौली और गुठनी तक

2. मुंगेर और बांका जिला

असरगंज से शंभूगंज, इंग्लिश मोड़, पुनसिया और धोरैया तक

3. मुजफ्फरपुर जिला

हथौड़ी से अतरार, बभनगामा होते हुए औराई तक

4. गया जिला

बनगंगा से जेठियन, गहलौर और भिंडस तक

5. भोजपुर जिला

आरा से एकौना, खैरा होते हुए सहार तक

इन सभी सड़कों को आधुनिक मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा। ड्रेनेज सिस्टम, सड़क सुरक्षा उपाय, साइन बोर्ड और लाइटिंग की भी पूरी व्यवस्था होगी।

बिहार की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार

इन स्टेट हाइवे के पूरा होने से माल ढुलाई आसान होगी और यात्रा समय में कमी आएगी। कृषि उत्पादों, छोटे उद्योगों और पर्यटन को इससे बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, यह परियोजना बिहार के बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास को मजबूती देगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking