Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 8 जनवरी 2026

खरसावां में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला-2026 आयोजित, 478 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

खरसावां: झारखंड सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला-2026 का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के स्टॉल लगाए गए, जहां दूर-दराज के गांवों से पहुंचे 478 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी और मुखिया सुनीता तापे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।




इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और यह एक संवैधानिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति स्वस्थ होगा, तभी क्षेत्र में खुशहाली आएगी। इसी उद्देश्य से सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है।

वहीं बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में सभी की भागीदारी जरूरी है। जागरूकता, व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार और स्वास्थ्य सेवाओं का सही उपयोग ही बीमारियों को कम कर सकता है और समाज को मजबूत बना सकता है।

स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत और आभा कार्ड, आमा कार्ड, मलेरिया, टीबी, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, टीकाकरण, किशोर-किशोरियों की जांच सहित कई स्टॉल लगाए गए। महिलाओं और बच्चों की विशेष जांच के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराईं।

जांच व सेवाओं का विवरण:

मेले में कुल 478 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इनमें आयुष्मान/आभा कार्ड – 92, टेली कंसल्टेशन – 40, प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) – 220, एनीमिया जांच – 152, टीकाकरण – 04, कॉपर-टी – 40, किशोर-किशोरी जांच – 144, कुष्ठ (लेप्रोसी) जांच – 26, ब्लड प्रेशर – 64, कैंसर जांच – 64, शुगर जांच – 64, एचआईवी जांच – 130, सिकल सेल जांच – 222 तथा होम्योपैथिक परामर्श – 86 लोगों को दिया गया।

कार्यक्रम में डीपीएम विनय कुमार, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीपीएम आतेश कुमार, सीमा कुमारी, अभिनव बंदो, रामचंद्र लोहार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।














0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking