Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 8 जनवरी 2026

एबीवीपी ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलसचिव से की मुलाकात, छात्र समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

 

दुमका: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दुमका इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू), दुमका में व्याप्त विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान एबीवीपी ने छात्रों से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखते हुए एक लिखित ज्ञापन सौंपा तथा शीघ्र समाधान की मांग की।


मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र में लगातार हो रही देरी के कारण विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। सत्र विलंब से न केवल पढ़ाई बाधित हो रही है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं एवं रोजगार के अवसरों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। एबीवीपी ने विश्वविद्यालय से एक निश्चित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर उसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा प्रणाली में व्याप्त खामियों को भी प्रमुखता से उठाया। समय पर परीक्षा न होना, परिणामों में अत्यधिक विलंब, उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पारदर्शिता की कमी तथा पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया में अनावश्यक देरी जैसे मुद्दों पर कुलसचिव का ध्यान आकृष्ट कराया गया। परिषद ने कहा कि इन समस्याओं के कारण छात्रों में मानसिक तनाव बढ़ रहा है और उनकी शैक्षणिक प्रगति बाधित हो रही है।

इसके साथ ही छात्रावास की समस्या, विशेषकर ओबीसी छात्रावास की कमी, को गंभीर विषय बताते हुए समाधान की मांग की गई। दूर-दराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए समुचित आवास व्यवस्था के अभाव को परिषद ने छात्र हित के विरुद्ध बताया। पुस्तकालयों में पुस्तकों एवं डिजिटल संसाधनों की कमी, प्रयोगशालाओं की जर्जर स्थिति तथा शिक्षकों की कमी जैसे विषयों को भी ज्ञापन में शामिल किया गया।

एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि छात्र संघ लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो छात्रों को अपनी बात रखने का मंच प्रदान करता है। लंबे समय से चुनाव न होने के कारण छात्रों की आवाज दब रही है। इसके अतिरिक्त पीएचडी प्रवेश, वाइवा-वॉइस एवं शोध कार्यों में हो रही अनावश्यक देरी तथा पारदर्शिता की कमी का मुद्दा भी उठाया गया।

कुलसचिव ने एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना तथा समस्याओं के समाधान हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन स्तर पर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याएं विश्वविद्यालय की प्राथमिकता हैं और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

एबीवीपी दुमका ने स्पष्ट किया कि यदि समस्याओं का समयबद्ध समाधान नहीं किया गया, तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा। परिषद ने यह भी दोहराया कि वह सदैव रचनात्मक संवाद के माध्यम से छात्र हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी अमन कुमार, प्रदेश एसएफडी प्रमुख अभिषेक तिवारी, नगर एसएफडी अनुप दत्ता, कॉलेज अध्यक्ष अमन सेन, कॉलेज कार्यकारिणी चयन चक्रवर्ती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में छात्र हित, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं पारदर्शी प्रशासन की मांग दोहराई।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking