*शिकारीपाड़ा पुलिस ने जब्त किया बालू लदा हाईवा; बेखौफ बालू माफिया का ट्रैक्टरों से बालू का भंडारण जारी*शिकारीपाड़ा पुलिस में गुरुवार के अहले सुबह बालू लदे एक हाईवा को जप्त कर थाना परिसर लाया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई| उन्हें सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए एक हाईवा में बालू लोड किया जा रहा है। पुलिस बल के साथ जब वे सरस डंगाल से आगे बढ़े तो जमरु पानी सरस डंगाल सड़क पर एक हाईवा बालू लेकर आ रहा था, जिसे पकड़कर थाना लाया गया|
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी दुमका को कार्रवाई के लिए लिखित सूचना दी गई है| जिला खनन पदाधिकारी के बयान पर बालू का भंडारण करने वाले तथा हाईवा मलिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। जिस हाईवा में बालू ले जाया जा रहा था वह पश्चिम बंगाल रामपुरहाट का बताया जा रहा है| हाईवा पर अंकित नंबर रामपुरहाट पश्चिम बंगाल का है।
थाना प्रभारी द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद बालू माफिया पर इसका कोई असर देखा जा रहा| एक तरफ पुलिस ने बालू लदा हाईवा जब्त किया वही दूसरी तरफ गुरुवार को भी दिनभर ट्रैक्टर द्वारा बालू का भंडारण जारी रहा| इससे यह स्पष्ट होता है कि बालू माफियाओं में विभाग का कोई डर नहीं है या इस कार्य को रोकने में संबंधित विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है| स्थानीय लोगों का तो कहना है कि संबंधित विभाग को इस अवैध कारोबार का मौन समर्थन प्राप्त है। लोगों के मुताबिक शिकारीपाड़ा में बेलगाम बालू माफियाओं को रोकने में शासन-प्रशासन विफल दिख रहा है|
*शिकारीपाड़ा में बेलगाम बालू माफियाओं पर नकेल कसने में शासन प्रशासन विफल, उठ रहे गंभीर सवाल*
दुमका
शिकारीपाड़ा पुलिस में गुरुवार के अहले सुबह बालू लदे एक हाईवा को जप्त कर थाना परिसर लाया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई| उन्हें सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए एक हाईवा में बालू लोड किया जा रहा है। पुलिस बल के साथ जब वे सरस डंगाल से आगे बढ़े तो जमरु पानी सरस डंगाल सड़क पर एक हाईवा बालू लेकर आ रहा था, जिसे पकड़कर थाना लाया गया|
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी दुमका को कार्रवाई के लिए लिखित सूचना दी गई है| जिला खनन पदाधिकारी के बयान पर बालू का भंडारण करने वाले तथा हाईवा मलिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। जिस हाईवा में बालू ले जाया जा रहा था वह पश्चिम बंगाल रामपुरहाट का बताया जा रहा है| हाईवा पर अंकित नंबर रामपुरहाट पश्चिम बंगाल का है।
थाना प्रभारी द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद बालू माफिया पर इसका कोई असर देखा जा रहा| एक तरफ पुलिस ने बालू लदा हाईवा जब्त किया वही दूसरी तरफ गुरुवार को भी दिनभर ट्रैक्टर द्वारा बालू का भंडारण जारी रहा| इससे यह स्पष्ट होता है कि बालू माफियाओं में विभाग का कोई डर नहीं है या इस कार्य को रोकने में संबंधित विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है| स्थानीय लोगों का तो कहना है कि संबंधित विभाग को इस अवैध कारोबार का मौन समर्थन प्राप्त है। लोगों के मुताबिक शिकारीपाड़ा में बेलगाम बालू माफियाओं को रोकने में शासन-प्रशासन विफल दिख रहा है| give me the same headline








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें