सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस को 7 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली थी कि कपाली ओपी क्षेत्र के हाशमी मोहल्ला निवासी शेख इरफान अवैध हथियार का प्रदर्शन कर इलाके में भय का माहौल बना रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर कपाली ओपी पुलिस ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने शेख इरफान (उम्र 19 वर्ष), पिता– शेख हबीब, निवासी– हाशमी मोहल्ला, कपाली को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर एक अवैध लोडेड पिस्टल तथा 7.65 एमएम की दो जिंदा गोलियां बरामद की गईं।
पुलिस के अनुसार बरामद पिस्टल सिल्वर रंग की है, जिस पर “Made in USA, No.11, 7.65 MM, 9 Round” अंकित है।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 25(1-b)(a)/26 के तहत कपाली ओपी कांड संख्या 07/2026 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को 8 जनवरी 2026 को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
पुलिस ने कहा कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें