Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया....

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार और मंगलवार को मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड दिल्ली से आई टीम डॉ पंकज कुमार मिश्रा एवं अभिषेक कुमार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानुषमुड़िया में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान बाह्य रोगी विभाग, प्रयोगशाला, आईपीडी, प्रसव कक्ष, सामान्य प्रशासन विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के छह सूचक की जानकारी ली गई। साथ ही नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड के चेक लिस्ट के आधार पर केंद्र के एएनएम रीता महतो, फार्मासिस्ट हिमांशु महतो, लैब दीपक बेरा, एमपीडब्ल्यू मायसा हांसदा, चंदन मान्ना, वीवीडी सनत बेरा, एसटीएस ज्योति प्रसाद गिरी, सपोर्ट स्टाफ चिन्मय नायक, अनुसेवी प्रशांत मंडल, बासु साव, मौसमी महाड़, देवाशीष साव सहिया साथी एवं सभी सहिया से जानकारी ली गई। श्री मिश्रा ने कहा कि चेकलिस्ट के आधार पर नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड के मापदंडों पर अंकन किया जायेगा ताकि इस संस्थान को राष्ट्रीय प्रमाणन दिया जा सके. इस अवसर पर जिले से आयी मौसमी रानी, प्रेमा मरांडी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उत्पल मुर्मू, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश चौधरी, डॉ. अमित कुमार दास, डॉ. सुपर्णा नायक, मानुषमुड़िया पंचायत मुखिया राम मुर्मू, बीपीएम दुर्गा उरांव, बीएएम श्यामपद महापात्र, बीडीएम शुभेंदु बोस, एएनएम रेजिना टोप्पो, सीएचओ मंजिल बुढ, दीपिका कुजूर, सनातन मुर्मू, मीरा मंडल, शंभु मानकी, मीना घाटुयारी, कृष्णा भोल, शांति मंडल, स्वप्ना बाला, गंगा पातर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं सहिया साथी, सहिया उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-विद्युत शक्ति उप केंद्र ग्रिड का आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते बिजली आपूर्ति........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बाहरागोड़ा : दामोदर घाटी निगम द्वारा बहरागोड़ा विद्युत शक्ति उप केंद्र ग्रिड के आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते 23 -4-25 बुधवार की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण नया ब्रेकर और पैनल लगाने का काम होगा, इससे साकरा, कैमी, जामशोला, चित्रेश्वर,चंदनाशोल, बहुलिया इत्यादि गांव प्रभावित होंगे.उक्त जानकारी कनीय अभियंता............ने दी. डीवीसी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि रखरखाव कार्य भविष्य में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि काम को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वे इस दौरान बिजली आपूर्ति की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं बनायें. आपातकालीन सेवा और जानकारी के लिए नंबर पर संपर्क कीजिए 

S D O DVM OFFICE:-094311 35934 सुपरवाइजर NO:- +91 82105 99246

प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता ब्रेन हेमरेज का हुए शिकार, टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती

Seraikella Kharsawan सरायकेला: वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता ब्रेन हेमरेज के शिकार हुए हैं। उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार अगला 24 घंटा बेहद महत्वपूर्ण है उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल करीब नब्बे हजार रुपये जमा कराने की बात कही गई. इधर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां की पूरी टीम एक्शन में आ गयी उसके बाद एक आपात बैठक बुलाई जिसमे संरक्षक संतोष कुमार, अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महासचिव रमजान अंसारी, उपाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, सोशल मीडिया प्रभारी नवीन प्रधान, विजय कुमार साव, अभय मिश्रा, सुमित सिंह, शशांक शेखर, संजय कुमार सतपथी आदि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर क्लब के सदस्यों का आह्वान करते हुए क्राउड फंडिंग के जरिये महज चंद घंटों में पचास हजार रुपये जुटाए और अस्पताल में जमा कराया। अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि दु:ख के इस घड़ी में पूरा प्रेस क्लब परिवार अपने पदाधिकारी के साथ खड़ा है। पैसों की कोई कमी होने नहीं दी जाएगी। जहां तक संभव हो सकेगा उनका इलाज कराया जाएगा। उन्होंने सिविल सोसाइटी, उद्यमी संगठनों एवं पुलिस प्रशासन से भी इसमें सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले के पत्रकारों के साथ जब-जब विपदा आन पड़ी है सिविल सोसाइटी, उद्यमी संगठन एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला है। उम्मीद है कि इस बार भी एक पत्रकार के लिए मदद से कोई पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और हिम्मत से काम लेने की सलाह दी। बता दे कि संजीव कुमार मेहता के परिवार में उनकी पत्नी और एक पुत्र है जो फिलहाल पढ़ाई पूरी कर रोजगार की तलाश में है।

Adityapur हिंदुस्तान क्लब के संस्थापक ~ नहीं रहे जग नारायण गुप्ता उर्फ जगलू गुप्ता

नहीं रहे जग नारायण गुप्ता उर्फ जगलू गुप्ता, 
कुछ ही दिन पहले उनके पिता का भी देहात हुआ था|

 TMH में इलाज के दौरान, निधन , स्थिति गंभीर थी जब उन्हें एडमिट कराया गया था, जैसे कि पता चला है कि ब्रेन हेंब्रेज हुई थी| 

बहुत ही हंसमुख और समाज के कामों में बढ़ चढ कर हिस्सा लेते थे, 
काली पूजा हिंदुस्तान क्लब के संस्थापाक जगलू बड़े ही श्रद्धा से कई वर्षों से पूजा करते आ रहे थे | 
साथ ही सभी समुदाय के लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे 
कल उनकी अंतिम संस्कार की जा सकती है

घर परिवार में उनके दो भाई है, उनकी पत्नी एक बेटी और उनकी माता जी


विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने कार्यक्रम का आयोजन

झारखंड, 22 अप्रैल 2025: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, पोखारी के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट द्वारा "वर्ल्ड अर्थ डे" के मौके पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
प्रोग्राम में पोस्टर प्रेजेंटेशन रखा गया, जिसमें छात्रों ने विश्व, प्रकृति और पृथ्वी से जुड़े विषयों पर पोस्टर प्रस्तुत किए। इसके अलावा एक शॉर्ट वीडियो क्लिप भी प्रेजेंट की गई, जो वर्ल्ड अर्थ डे के संदर्भ में थी।
स्पीच सेशन के दौरान यूनिवर्सिटी के डीन साइंस डॉ. प्रमोद कुमार सिंह और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के हेड डॉ. विजय कांत पांडेय ने छात्रों को संबोधित किया और पृथ्वी के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी को प्रकृति के प्रति जागरूक रहने और इसे सुरक्षित रखने का संदेश दिया।

प्रोग्राम का अहम हिस्सा रहा पौधारोपण, जिसमें एग्रीकल्चर और साइंस डिपार्टमेंट के सभी फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने भाग लिया। सभी ने मिलकर परिसर में पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की यह बस एक कोशिश थी कि वह ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल पर्यावरण की दिशा में एक कदम बढ़ाए, बल्कि आम जीवन में भी लोग अपने स्तर पर पृथ्वी को बचाने में योगदान दें और आने वाली पीढ़ियों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा सके।

Giridih : मारवाड़ी मोहल्ले में मची चीख पुकार

गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ले में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने एक तीन मंजिला इमारत को चपेट में ले लिया, जिसमें संगीता डालमिया (45) और उनकी बेटी खुशी डालमिया (21) की मौत हो गई। नीचे कपड़े की दुकान “खुशी मार्ट” थी, ऊपर परिवार रहता था। इमारत के दूसरे मंजिल पर ही सीताराम डालमिया का पूरा परिवार रहता था। हादसे के वक्त घर में छह लोग मौजूद थे। सीताराम डालमिया, उनकी पत्नी किरण डालमिया, बेटा दिनेश डालमिया और पोता रिशु डालमिया को तो समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन बहु संगीता और पोती खुशी अंदर ही फंस गईं। 
आग इतनी भयानक थी कि गिरिडीह, कोडरमा और धनबाद से कुल 14 दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। चार लोगों को बचा लिया गया, लेकिन मां-बेटी बाहर नहीं निकल सकीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की कमियों पर चिंता जताते हुये जांच और सुधार का आश्वासन दिया।

बेंगलुरु का नया इलेक्ट्रॉनिक सिटी बन रहा गुंजुर, प्रॉपर्टी रेट में लगी आग! 4 साल में 146% उछले दाम

बेंगलुरू :* देश के प्रमुख आईटी हब बेंगलुरु में रियल एस्टेट बाजार में दमदार तेजी देखी गई है. खासकर बेंगलुरु के पूर्व में एक खास इलाका नया हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है.
भारत की सिलिकॉन वैली से नाम से पॉपुलर बेंगलुरु में रियल एस्टेट बाजार में अभूतपूर्व तेजी देखी गई है. साल 2025 की पहली तिमाही में जहां एक तरफ भारत के ज्यादातर बड़े शहरों में घरों की सेल्स और सप्लाई में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, दूसरी तरफ इस आईटी हब में उल्टा ट्रेंड चल रहा है. प्रॉपइक्विटी रिपोर्ट के मुताबिक शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित गुंजुर इलाका रियल एस्टेट हॉटस्पॉट के तौर पर उभर रहा है. 

ये बेंगलुरु का नया इलेक्ट्रॉनिक सिटी बन रह रहा है. पिछले चार साल में इस इलाके में प्रॉपर्टी के रेट रॉकेट हो गए हैं.  
*चार साल में ढाई गुना बढ़े रेट*
प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के मुताबिक गुंजुर में प्रीमियम घरों की भार मांग के चलते औतस कीमते 2020 के 4800 रुपए प्रति स्क्वायर फुट से बढ़कर साल 2024 में 11,850 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गई है. इसका मतलब है कि केवल चार साल में इसमें ढाई गुना (146%) का उछाल दर्ज किया है. गुंजुर में कई नई प्रॉजेक्ट्स की भी एंट्री हुई और सेल में काफी इजाफा हुआ है. साल 2020 से 2024 के बीच 22 नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए हैं. इन प्रॉजेक्ट्स में कुल 8558 घर थे. साल 2015 से साल 2019 में यहां 13 प्रोजेक्ट में 3421 घर बने थे. 
गुंजुर इलाके में बिके 7,745 घर 
प्रॉपइक्विटी के मुताबिक साल 2020 से साल 2024 के दौरान गुंजुर इलाके में कुल 7,745 घर बिके, जो साल 2015 से 2019 के मुकाबले 103% अधिक है. साल 2015-19 में 3804 घर बिके थे. यही नहीं, बीते पांच साल में यहां पर 12 प्रोजेक्ट्स में 3172 घर बनकर तैयार हो चुके हैं. इससे साफ पता चलता है कि यहां लोगों की तेजी से बसावट हो रही है. एक्सपर्ट्स की माने तो इस इलाके में 1 से 2 करोड़ रुपए की कीमत वाले 3BHK घरों की डिमांड सबसे ज्यादा है.
 
*इलाके में हो रहा है इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट*
गुंजुर में बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है. 150 फीट चौड़ी CDP रोड और पेरिफेरल रिंग रोड जैसी प्रोजेक्ट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी. साथ ही, बेहतर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, प्रस्तावित मेट्रो विस्तार योजना, अच्छे स्कूल, अस्पताल , शॉपिंग मॉल और नेचुरल ब्यूटी इसे घर खरीदारों और निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बना रहे हैं. 
बेंगलुरु की बात करें तो इस तिमाही में बेंगलुरु में घरों की बिक्री 10% बढ़कर 18,508 यूनिट और नए घरों की सप्लाई 17% बढ़कर 20,227 यूनिट हो गई. शहर ऑफिस स्पेस के मामले में भी देश में सबसे आगे है.