Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गुरुवार, 14 अगस्त 2025
बुधवार, 13 अगस्त 2025
जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के एनएसएस द्बारा "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत रैली का आयोजन
जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के एनएसएस के छात्राओं के द्वारा "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत तिरंगा का वितरण; यूनिवर्सिटी के अलग अलग विभागों में किया गया तथा हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य; सभी लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है तथा तिरंगा के महत्व को बताना है।
इस कार्यक्रम में एनएसएस कोऑर्डिनेटर; डॉ. ग्लोरिया पूर्ती, प्रोग्राम ऑफिसर; डॉ. डी. पुष्पलता एवं डॉ. छगनलाल अग्रवाल तथा एनएसएस की छात्राओं का सक्रिय योगदान रहा।
Bahragora: बहरागोड़ा में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के भूमि पूजन.......
मंगलवार, 12 अगस्त 2025
गम्हरिया पुलिस का वाहन जांच अभियान तेज, आधा दर्जन से अधिक बाइक जब्त
गम्हरिया : थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कुणाल कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक बाइक जब्त की गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अपराध, अवैध व्यापार और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए भी चेकिंग अभियान की रफ्तार बढ़ाई गई है। यातायात नियम तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि न नियम तोड़ने वालों को और न ही अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा जाएगा।
कुणाल कुमार ने वाहन चालकों से वैध कागजात रखने और हेलमेट पहनने की अपील की। साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे नाबालिग बच्चों को सड़क पर बाइक चलाने की अनुमति न दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात को सुचारु रखना भी है।
तुलसी भवन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता देशभक्ति गीत में डी ए वी, एन आई टी, आदित्यपुर एवं नृत्य में के पी एस, गम्हरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन संस्थान द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पिछले दिनों विद्यालयी स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित देशभक्ति समूह गीत एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
डी ए वी, एन आई टी, आदित्यपुरपुरस्कृत दलों को 17 अगस्त को तुलसी जयंती समापन समारोह में प्रथम पुरस्कार ₹11 हजार, द्वितीय पुरस्कार ₹9 हजार, तृतीय पुरस्कार ₹7 हजार, प्रोत्साहन पुरस्कार 5 हजार एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे।दलों की सूची निम्नलिखित है
# देशभक्ति समूह गीत प्रतियोगिता :
प्रथम - डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल , एन.आई.टी.आदित्यपुर
द्वितीय - विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को
द्वितीय -ए.आई.डब्ल्यू.सी.एकेडमी ऑफ एक्सिलेंस, बारीडीह
तृतीय - गुलमोहर हाई स्कूल, टेल्को
तृतीय - डी. बी.एम.एस. इंग्लिश स्कूल, बी.एच. एरिया, कदमा
तृतीय - केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया
प्रोत्साहन - बारीडीह हाई स्कूल, बारीडीह
प्रोत्साहन - सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर
प्रोत्साहन - श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर
प्रोत्साहन - डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर
# देशभक्ति आधारित समूह नृत्य प्रतियोगिता :-
प्रथम - केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया
द्वितीय - लाजपत पब्लिक स्कूल, साकची
द्वितीय - जुस्को स्कूल, साऊथ पार्क, बिष्टुपुर
तृतीय- डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर
तृतीय- एन.एम.एल.केरला पब्लिक स्कूल, एग्रिको
तृतीय - संत जेवियर स्कूल, खासमहल
प्रोत्साहन - एस.डी.एस.एम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ा
प्रोत्साहन - केरला पब्लिक स्कूल, कदमा
प्रोत्साहन - विद्या भारती चिन्मया विद्यालय , टेल्को
प्रोत्साहन - आर.वी. एस. एकेडमी, मानगो
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व तुलसी भवन में देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न
जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विद्यालयी छात्र - छात्राओं के लिये देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत देशभक्ति गीतों पर आधारित समुह नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । नृत्य प्रतियोगिता में नगर के 27 विद्यालयों से कुल 216 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सभी प्रस्तुतियाँ उच्च स्तरीय रही ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅo संतोष गुप्ता एवं क्रिटिकल मेडिसिन विशेषज्ञ डाॅo सुनिल केडिया के संग संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी , उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद महासचिव डाॅo प्रसेनजित तिवारी कोषाध्यक्ष विमल कुमार जालान, कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डाॅo शायन्तनी बनर्जी, जया मुखर्जी एवं रुबीता बनर्जी शामिल रहीं । कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० अजय कुमार ओझा, अशोक पाठक स्नेही, अरुणा भूषण शास्त्री, माधवी उपाध्याय, डाॅo वीणा पाण्डेय भारती, दिव्येन्दु त्रिपाठी, अजय कुमार प्रजापति, सुरेश चन्द्र झा, कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', बलविंदर सिंह, नीलिमा पाण्डेय , पूनम सहाय, नीलाम्बर चौधरी, नीता सागर चौधरी, वरुण कुमार, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, मनीष सिंह वंदन, डाॅo अरुण कुमार शर्मा, राजेन्द्र साह राज, रीना सिन्हा, पूनम महानंद, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल,वीणा कुमारी नंदिनी, कवलेश्वर पाण्डेय, सुजय कुमार, निशांत सिंह, राकेश पाण्डेय, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, जितेश तिवारी, सुजय कुमार, नीलम पेडीवाल, पूनम सिंह प्रमुख रहे । मौके पर बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही । प्रतियोगिता के आरंभ में प्रतिभागी विद्यालयों के नृत्य शिक्षक - शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया ।