Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

गम्हरिया पुलिस का वाहन जांच अभियान तेज, आधा दर्जन से अधिक बाइक जब्त


गम्हरिया : थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कुणाल कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक बाइक जब्त की गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अपराध, अवैध व्यापार और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए भी चेकिंग अभियान की रफ्तार बढ़ाई गई है। यातायात नियम तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि न नियम तोड़ने वालों को और न ही अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा जाएगा।

कुणाल कुमार ने वाहन चालकों से वैध कागजात रखने और हेलमेट पहनने की अपील की। साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे नाबालिग बच्चों को सड़क पर बाइक चलाने की अनुमति न दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात को सुचारु रखना भी है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें