Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी स्थित मास कम्युनिकेशन के छात्रों का रेडियो धूम 104.8 FM में शैक्षणिक भ्रमण

 

जमशेदपुर। श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 2025 बैच के छात्रों ने मंगलवार को रेडियो धूम 104.8 FM के स्टेशन का आज शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने रेडियो प्रोडक्शन की बारीकियों को करीब से जाना और विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग भी लिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने झारखंड की लोकप्रिय आरजे श्वेता से रेडियो से जुड़े कई सवाल पूछे। आरजे श्वेता ने छात्रों को बताया कि रेडियो चैनलों में रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और ऑन-एयर प्रक्रियाएं किस तरह कम करती हैं। उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से स्टूडियो तकनीक, वॉइस मॉड्यूलेशन और कंटेंट प्रेजेंटेशन के अहम पहलुओं को भी समझाया।

भ्रमण के दौरान छात्रों की मुलाकात रेडियो धूम के सीनियर मैनेजर बुलंद इकबाल खान और डिप्टी मैनेजर अखिलेश प्रसाद से भी हुई। उन्होंने रेडियो इंडस्ट्री के कार्यप्रणाली, टीम वर्क और मीडिया मैनेजमेंट पर अपने अनुभव साझा किए। छात्रों ने मौके पर कई रिकॉर्डिंग गतिविधियों में भाग लिया और रेडियो तकनीक के विभिन्न उपकरणों का इस्तेमाल भी सीखा। पूरी विजिट के दौरान उनका उत्साह और एकाग्रता देखने लायक थी।

इस शैक्षणिक भ्रमण में विभागाध्यक्ष (प्रभारी) संजय भारती, सहायक प्राध्यापक नर्मदेश चंद्र पाठक और अमित मिश्रा भी छात्रों के साथ मौजूद रहे। उन्होंने इस विजिट को छात्रों के लिए व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव का बेहतरीन अवसर बताया। रेडियो धूम की यह यात्रा छात्रों के लिए न केवल सीखने का माध्यम बनी, बल्कि उन्होंने मीडिया जगत के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र को नजदीक से महसूस भी किया।

प्रेषक

संजय भारती

मीडिया इंचार्ज 

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी जमशेदपुर

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें