सरायकेला : जिले का एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का चुनाव आगामी 24 मई (शनिवार) को होगा. इस बार सभी पदों के लिए चुनाव होने हैं. इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. सोमवार को स्टेयरिंग कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार की उपस्थिति में आदित्यपुर अटल पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से सभी पदों के लिए चुनाव कराने की सहमति बनी. साथ ही बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष (चार पद) और सचिव (11 पद) के लिए चुनाव होना है. बैठक में तय किया गया कि नामांकन पत्र मंगलवार से उपलब्ध रहेगा. नाम वापसी की अंतिम तारीख शुक्रवार (23 मई) तक लिया जा सकेगा. नामांकन पत्र की राशि दो हजार निर्धारित किया गया है. इसमें नए सदस्यों को मताधिकार की अनुमति नहीं होगी न ही वे किसी पद के लिए दावेदारी कर सकेंगे. बैठक में स्टीयरिंग कमेटी के अरुण कुमार माझी, विपिन कुमार वार्ष्णेय, के दुर्गा राव, विश्वरूप पांडा, सुमंगल कुंडू (केबु), नविन प्रधान, संजय मिश्रा, प्रमोद सिंह के साथ निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महासचिव एमडी रमजान अंसारी, उपाध्यक्ष रासबिहारी मंडल, आईटी प्रभारी आशीष झा, राहुल चंद्रा , अंकित शुभम, परमेश्वर गोराई, संतोष साहू, रविकांत गोप, विजय कुमार साव, जगन्नाथ चटर्जी, शंभु सेन आदि मौजूद रहे.
सोमवार, 19 मई 2025
Home »
Saraikela
» प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का चुनाव आगामी 24 मई (शनिवार) को, सभी पदों के लिए होगा चुनाव....
प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का चुनाव आगामी 24 मई (शनिवार) को, सभी पदों के लिए होगा चुनाव....
सरायकेला : जिले का एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का चुनाव आगामी 24 मई (शनिवार) को होगा. इस बार सभी पदों के लिए चुनाव होने हैं. इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. सोमवार को स्टेयरिंग कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार की उपस्थिति में आदित्यपुर अटल पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से सभी पदों के लिए चुनाव कराने की सहमति बनी. साथ ही बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष (चार पद) और सचिव (11 पद) के लिए चुनाव होना है. बैठक में तय किया गया कि नामांकन पत्र मंगलवार से उपलब्ध रहेगा. नाम वापसी की अंतिम तारीख शुक्रवार (23 मई) तक लिया जा सकेगा. नामांकन पत्र की राशि दो हजार निर्धारित किया गया है. इसमें नए सदस्यों को मताधिकार की अनुमति नहीं होगी न ही वे किसी पद के लिए दावेदारी कर सकेंगे. बैठक में स्टीयरिंग कमेटी के अरुण कुमार माझी, विपिन कुमार वार्ष्णेय, के दुर्गा राव, विश्वरूप पांडा, सुमंगल कुंडू (केबु), नविन प्रधान, संजय मिश्रा, प्रमोद सिंह के साथ निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महासचिव एमडी रमजान अंसारी, उपाध्यक्ष रासबिहारी मंडल, आईटी प्रभारी आशीष झा, राहुल चंद्रा , अंकित शुभम, परमेश्वर गोराई, संतोष साहू, रविकांत गोप, विजय कुमार साव, जगन्नाथ चटर्जी, शंभु सेन आदि मौजूद रहे.
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वप...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता{BAPI} बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत धानघोरी में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.जानकारी के म...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-बेबाशीष नायक बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गाडेय विधायक कल्पना सोरेन को बहरागोड़ा में जोरदार स्...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें