जमशेदपुर: गर्मियों की तीव्र लहर को देखते हुए और जनकल्याण की भावना के तहत, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर नेक्स्टजेन ने अपनी नवीनतम सामुदायिक सेवा परियोजना “वॉटर ऑन व्हील्स” की शुरुआत की है।
इस परियोजना का उद्देश्य शहरवासियों को भीषण गर्मी के दौरान निःशुल्क ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना है। एक विशेष रूप से सुसज्जित वैन प्रतिदिन 10 से 12 जार में लगभग 250 से 300 लीटर ठंडा जल लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में जाएगी, जिनमें बाज़ार क्षेत्र, स्कूलों के पास, अस्पतालों के निकट और वंचित समुदाय प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इस परियोजना का शुभारंभ डीडीसी अनिकेत सचान और एजी निकिता मेहता द्वारा किया गया।
यह सेवा पूरी तरह से रोटरी परिवार और शुभचिंतकों द्वारा किए गए उदार दान पर आधारित है। यह रोटरी के जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर केंद्रित प्रयासों की एक सशक्त अभिव्यक्ति है। अगर किसी को भी इस सेवा में दान देना हो तो 8340699393 पर संपर्क कर सकते हैं।
“वॉटर ऑन व्हील्स” मानसून की शुरुआत तक संचालित की जाएगी ताकि इस गर्मी में अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
इस कार्यक्रम में रोटेरियन अनीमेश छापोलिया, कौशिक चौधरी, निकुंज अग्रवाल एवं विशाल दास ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
धन्यवाद।
सादर,
रोटेरियन अनीमेश छापोलिया
अध्यक्ष
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर नेक्स्टजेन
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें