Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 9 मई 2025

रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मिले खरसावां विधायक दशरथ गागराई, सौंपा ज्ञापन


खरसावां विधायक दशरथ गागराई अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई प्रखंड के निर्माणाधीन निमडीह से धुनाडीह पथ निर्माण योजना एवं तरंबा से अतरा पथ निर्माण योजना में भारी अनियमितता बरती गयी है. योजना के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को बिल्कुल ताक में रख कर कार्य किया गया है. 



ब्लैक टापिंग की परत इतनी पतली है कि यह अंगुलियों से उखड़ रही है. कई स्थानों पर कालीकरण नहीं किया गया है. पीसीसी पथ पर जगह-जगह दरारें आ चुकी है. कल्वर्ट और आरसीसी पुलिया का निर्माण बेहद निम्न स्तर का है. कल्वर्ट में केवल ह्यूम पाईप बिछाकर छोड़ दिया गया है, जो मामूली बारिश में क्षतिग्रस्त हो सकता है. निमडीह से धुनाडीह पथ निर्माण योजना की प्राक्कलित राशि 7.99 करोड रूपये है. जिसमें से 6.65 करोड रूपये की निकासी कर ली गयी है. वहीं दूसरी पत्र में लिखा कि खरसावां जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य विगत 5 वर्षों से अपूर्ण है.


 योजना को वर्ष 2020-21 में स्वीकृति प्रदान की गयी थी. योजना की प्राक्कलित राशि 8 करोड़ रूपये है. जिसे वर्ष 2023 में पूर्ण किया जाना था, परंतु विभागीय लापरवाही और संवेदक के गैर जवाबदेह आचरण के कारण इसे 2025 में भी पूर्ण नहीं किया जा सका है. विदित हो कि जनोपयोगी योजनाओं के ससमय पूर्ण नहीं होने से एक ओर जहां निर्माण कार्य में अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता होती है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को इसका लाभ भी समय पर नहीं मिल पाता है. सीएम हेमंत सोरेन ने जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें